30 Sept 2020

Panchang 30092020, Vastu Tips- Keep Central Place Of Home Always Empty and Clean

Vastu_Tips: Keep the central place of the home or office clean and empty. Make sure that there is nothing that obstructs the view of the ceiling and floor. It is always better to light nine diyas on every Amavasya at this place pointing towards north-east for the overall benefit and getting the blessings of the ancestors.

आज का हिन्दू पंचांग


https://bihardesk.blogspot.com/

दिनांक 30 सितम्बर 2020
दिन - बुधवार
विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)
शक संवत - 1942
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - शरद
मास - अधिक अश्विन
पक्ष - शुक्ल
तिथि - चतुर्दशी रात्रि 12:25 तक तत्पश्चात पूर्णिमा
नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद 01 अक्टूबर प्रातः 03:15 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद
योग - गण्ड रात्रि 07:50 तक तत्पश्चात वृद्धि
राहुकाल - दोपहर 12:28 से दोपहर 01:58 तक
सूर्योदय - 06:30
सूर्यास्त - 18:26
दिशाशूल - उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण -
विशेष - चतुर्दशी और अष्टमी तिथि, रविवार, श्राद्ध और व्रत के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)



(मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )



https://bihardesk.blogspot.com/

(मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )





इन बातों से जीते जी और मृत्यु के बाद भी कष्ट


पुराण के अनुसार, पुरुष को कभी भी पराई स्त्री की तरफ बुरी नजर से नहीं देखना चाहिए। इनका अपमान नहीं करना चाहिए। परायी स्त्री का स्पर्श और गलत संगत इस दुनिया में विनाश की ओर ले जाती हैं और समाज में इनका सम्मान भी नहीं होता है। ऐसा करने से दरिद्रता बढ़ती है और आयु भी घटती है। मृत्यु के बाद भी ऐसे लोगों को शांति नहीं मिल पाती है और यम यातना का सामना करना पड़ता है।

सिर व बालों की समस्याओं से बचने हेतु

सर्वांगासन ठीक ढंग से करते रहने से बालों की जड़ें मजबूत होती है, झड़ना बंद हो जाता है और बाल जल्दी सफेद नहीं होते, काले, चमकीले और सुंदर बन जाते हैं | आँवले का रस कभी – कभी बालों की जड़ों में लगाने से उनका झड़ना बंद हो जाता है |

युवावस्था से ही दोनों समय भोजन करने के बाद वज्रासन में बैठकर दो – तीन मिनट तक लकड़ी की कंघी सिर में घुमाने से बाल जल्दी सफेद नहीं होते तथा वात और मस्तिष्क की पीड़ा संबंधी रोग नहीं होते | सिरदर्द दूर होकर मस्तिष्क बलवान बनता है | बालों का जल्दी गिरना, सिर की खुजली व गर्मी आदि रोग दूर होने में सहायता मिलती है | गोझरण अर्क में पानी मिलाकर बालों को मलने से वे मुलायम, पवित्र, रेशम जैसे हो जाते हैं | घरेलू उपाय सात्त्विक, सचोट और सस्ते हैं बाजारू चीजों से |



वास्तु शास्त्र

पूजा स्थल का उपयोग ध्यान, संध्या या योग के लिए भी किया जा सकता है। इस स्थान को शांत रखें। धीमी रोशनी वाले बल्ब लगाएं। अंधेरा व सीलन न हो। जब भी आपका मन अशांत हो, यहां आकर आप नई ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं।

घर का सेंट्रल प्लेस हमेसा खली रखना चाहिए |  सेंट्रल प्लेस को ब्रह्म अस्थान भी कहते हैं |  ऐसा करने से ऊर्जा का स्रोत हमेसा पॉजिटिव रहता है



गुर्दे की तकलीफ में

गुर्दे की तकलीफ में भोजन के बाद तुरंत पेशाब करना चाहिए l



गले की सूझन

थोडा सा जौ कूटकर थोड़ी देर के लिए पानी में भिगोएँ
फिर पानी को छान के गर्म करें
सहन करने योग्य गर्म पानी से गरारे करने से शीघ्र ही गले की सूझन दूर होती है l






पंचक
28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक
25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक
21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
एकादशी
पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020
परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020
पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020
प्रदोष
29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )
14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल
अमावस्या
शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)
पूर्णिमा
गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत 



आज का राशिफल



https://bihardesk.blogspot.com/

अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।



मेष - पॉजिटिव- अगर आप कुछ समय से स्थान परिवर्तन की योजना बना रहे हैं या किसी प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य करने से पहले उस पर दोबारा विचार विमर्श कर लें। आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी। संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशनुमा माहौल रहेगा।

नेगेटिव- कभी-कभी ज्यादा सोचने की वजह से तनाव आ जाना आप की कार्य क्षमता को प्रभावित कर देता है। और कुछ महत्वपूर्ण कार्य भी हाथ से निकल जाते हैं। इस बात का ध्यान रखें। साथ ही अपने भाइयों के साथ भी संबंध मधुर बनाकर रखें।

व्यवसाय- व्यवसाय में सभी कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखना अति आवश्यक है। ध्यान रखें कि सब के साथ संबंध उचित व दोस्ताना बने रहें। ज्यादा टोका-टाकी की वजह से स्टाफ परेशानी महसूस कर सकता है।

लव- अपने कार्य में जीवन साथी की सलाह लेना लाभदायक रहेगा। इससे आपसी संबंधों में मधुरता आएगी। साथ ही प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।

स्वास्थ्य- गले में दर्द व खांसी, जुकाम जैसी स्थिति रह सकती हैं। लापरवाही बिल्कुल ना करें तुरंत उसका इलाज ले।

भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3



वृष - पॉजिटिव- आज अपने व्यक्तिगत मामलों को किसी के समक्ष शेयर ना करें। गुप्त रूप से कार्य करने पर आशातीत सफलता मिलेगी। कहीं से कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके लिए तरक्की के नए मार्ग खोलेगा।

नेगेटिव- घर की मरम्मत और रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्चा बेतहाशा बढ़ सकता है। जिससे आपका मासिक बजट गड़बड़ा जाएगा। इसलिए सावधान रहें क्योंकि इस चिंता का असर आपके सुकून और नींद पर भी पड़ सकता है।

व्यवसाय- एक्सपोर्ट-इंपोर्ट से जुड़े व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी। व्यवसाय में आसपास के लोगों से प्रतिस्पर्धा में जीत आपकी ही है। इसलिए मेहनत से घबराए नहीं। नौकरी में टारगेट हासिल होने से बॉस व उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।

लव- संतान के कैरियर संबंधी शुभ समाचार मिलने से घर में खुशनुमा वातावरण बनेगा। पति-पत्नी अपने बच्चे की इस उपलब्धि से अपनी परवरिश पर गर्व करेंगे।

स्वास्थ्य- वायु विकार और जोड़ों के दर्द संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। बादी वाली तथा तली हुई चीजों का सेवन करने से बचें।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8



मिथुन - पॉजिटिव- आज भाग्य आपके पक्ष में है। कोई राजनैतिक उपलब्धि प्राप्त हो सकती हैं। जिससे समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा। साथ ही आय में भी वृद्धि होगी। सगे संबंधियों का सहयोग भी आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा।

नेगेटिव- इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि आपके राजनीतिक रुतबे का नाजायज फायदा कोई अन्य व्यक्ति उठा सकता है। जिसकी वजह से आपकी मान-हानि हो सकती है। छवि को साफ सुथरा बनाकर रखना बहुत जरूरी है।

व्यवसाय- मशीनरी आदि से जुड़े व्यवसाय आज लाभदायक स्थिति में रहेंगे। कोई शुभ व महत्वपूर्ण यात्रा संपन्न होने की संभावना है। नौकरी में किसी वजह से प्रमोशन रुक सकता है, इसलिए सावधान रहें।

लव- आप की उपलब्धियों की वजह से परिवार के लोग खुशी महसूस करेंगे। आपकी प्रशंसा व आदर भी उनके मन में बढ़ेगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान परिस्थितियों की वजह से अपना ध्यान रखना अति आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग- बैंगनी, भाग्यशाली अंक- 8



कर्क - पॉजिटिव- आज कोई नजदीकी महत्वपूर्ण यात्रा संपन्न हो सकती है। तथा मनोरंजन संबंधी भी कुछ योजनाएं बनेंगी जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा। अगर प्रॉपर्टी खरीदने संबंधित कोई योजना बन रही है, तो पहले उसका वास्तु आदि द्वारा परीक्षण करवा लें।

नेगेटिव- किसी भी काम में व्यस्त लेने से बचें, अन्यथा वाद-विवाद खड़ा हो सकता है। साथ ही पुलिस थाने बगैराह के चक्कर भी लग सकते हैं। किसी बाहरी व्यक्ति की बातों में ना आकर अपने निर्णय को सर्वोपरि रखें।

व्यवसाय- नौकरी पेशा लोगों को अपना लक्ष्य पूरा करने पर कोई प्रमोशन मिल सकता है। व्यवसायिक स्थल पर भी सभी काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे। योजनाओं को हर किसी के समक्ष जाहिर ना करें अर्थात गुप्त ही रखें।

लव- प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। जीवनसाथी का आपके प्रति भावनात्मक लगाव आपसी संबंधों में और अधिक मजबूती लाएगा।

स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी परेशानी महसूस हो सकती है। अपने इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग रखें।

भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3



सिंह - पॉजिटिव- अगर घर में कोई सुधार संबंधी योजना बन रही है तो ग्रह स्थिति बता रही है कि वास्तु संबंधी नियमों का पालन करना आपके लिए लाभदायक तथा सौभाग्यशाली रहेगा। बच्चे पढ़ाई के प्रति पूरी तरह एकाग्रचित्त रहेंगे।

नेगेटिव- मामा पक्ष से किसी प्रकार की कहासुनी हो सकती हैं। आपकी कोई जिद आपसी संबंधों को खराब कर देगी। अतः अपने व्यवहार में लचीलापन रखें। साथ ही अपने खर्चों को भी संयमित रखें।

व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी जो योजनाएं बनाई है, वह आपके लिए फायदेमंद रहेंगी। सभी काम सुचारू रूप से होते जाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी कोई उपलब्धि मिलने के योग बने हुए हैं।

लव- पति-पत्नी के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं। दूसरों से ज्यादा उम्मीद रखने की बजाय अपने स्वभाव को बदलें।

स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी समस्या महसूस होगी। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें और उचित इलाज लें।

भाग्यशाली रंग- पिंक, भाग्यशाली अंक- 1



कन्या - पॉजिटिव- आज दोपहर बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं। जिस काम के ना होने का आपको डर लग रहा था, वह काम आज बड़ी आसानी से और आपके मनोनुकूल तरीके से हल हो जाएगा। नवीन वस्त्र आभूषण जैसी चीजें खरीदने की भी योजना बनेगी।

नेगेटिव- इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी काम करने से पहले सब पहलुओं पर सोच-विचार करके योजना बनाएं, बाद में उसे क्रियान्वित करें। आज सारा समय घर के बाहर ही मार्केटिंग संबंधी कार्यों में व्यतीत करना पड़ सकता है।

व्यवसाय- नौकरीपेशा व्यक्ति अपने कार्य को अत्यधिक ध्यान पूर्वक करें क्योंकि गलती की वजह से अधिकारी वर्ग आप से नाराज हो सकते हैं। परंतु व्यवसाय की गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेगी।

लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। उनका पूरा ध्यान रखें क्योंकि उन्हें भरपूर आराम की आवश्यकता है।

स्वास्थ्य- गर्दन और पीठ से संबंधित दर्द परेशान करेगा। योगा तथा व्यायाम के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें।

भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6



तुला - पॉजिटिव- समय व्यस्तता वाला है। परंतु आप अपनी मेहनत के द्वारा अपनी मंजिल को प्राप्त कर ही लेंगे। बस यह ध्यान रखें कि कोई भी कार्य बिना योजना के ना करें। घर परिवर्तन संबंधी भी किसी कार्य की योजनाएं बनेंगी।

नेगेटिव- कहीं से कोई दुखद समाचार मिल सकता है जिसकी वजह से मन उदास रहेगा। साथ ही इसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। इसलिए अपना मनोबल बनाकर रखें।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अपनी वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान केंद्रित रखें। कोई भी नया निर्णय ना लें। पैसों का लेनदेन करते समय बहुत अधिक सावधानी रखना आवश्यक है। क्योंकि गलती की वजह से नुकसान हो सकता है। ऑफिस में शांत वातावरण रहेगा।

लव- अविवाहितों के लिए मनोनुकूल रिश्ता आने से प्रसन्नता रहेगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।

स्वास्थ्य- घर के किसी बुजुर्ग के साथ में दिक्कत आ सकती हैं। परंतु चिंता की बात नहीं होगी।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5



वृश्चिक - पॉजिटिव- आज निवेश संबंधी योजनाओं पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। लाभदायक समय है, इसका सदुपयोग करें। किसी संतान की भी इनकम होने से घर में खुशी का वातावरण रहेगा। अध्यात्म और धर्म-कर्म के कार्यों में भी समय व्यतीत होगा।

नेगेटिव- अपने व्यक्तिगत कार्यों के बीच यह ध्यान रखना जरूरी है कि घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा सुश्रुर्षा संबंधी अवहेलना ना हो। अपने जिद्दी स्वभाव को भी लचीला बनाए। मामा पक्ष से संबंध खराब ना होने दें।

व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां मजबूत होगी। उनका शुभ प्रतिफल भी शीघ्र ही धन के रूप में मिलने वाला है। आज अधिकतर समय घर से बाहर की गतिविधियों को पूरा करने में व्यतीत होगा। नौकरी पेशा व्यक्ति किसी भी प्रकार के गैर कानूनी काम में ध्यान ना दें।

लव- पति-पत्नी के बीच मीठी नोकझोंक रहेगी। परंतु उनके भावनात्मक संबंधों में कटुता नहीं आएगी।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु बदलते मौसम की वजह से कोई एलर्जी जैसी दिक्कत महसूस हो सकती है।

भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 2



धनु - पॉजिटिव- आध्यात्मिक तथा धार्मिक गतिविधियों में समय व्यतीत होगा। जिससे आत्मिक शांति महसूस होगी। आय और व्यय में समानता बनी रहेगी। अगर कोई स्थान परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है, तो आज उन कार्यों के बनने की पूर्ण संभावना है।

नेगेटिव- कभी-कभी बहुत अधिक सोचने और योजनाओं में ही उलझे रहने से बनते कार्यों में रुकावट आ सकती है। ज्यादा डिसिप्लिन बनना भी कभी-कभी दूसरों के लिए समस्या का कारण बन जाता है।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कोई नए आर्डर या अनुबंध मिलने से व्यस्तता रहेगी। वित्तीय मामलों में भी प्रगति होगी। नौकरी संबंधी कार्यों में अभी स्थिरता आई हुई है परंतु जल्दी ही तरक्की के योग बनने वाले हैं।

लव- घर की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में जीवनसाथी का सहयोग आपको मानसिक रूप से सुकून प्रदान करेगा। तथा वातावरण सुखमय बना रहेगा।

स्वास्थ्य- वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों से अपना बचाव रखें। तथा दिनचर्या व खान-पान को भी संयमित रखना आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1



मकर - पॉजिटिव- परिवार में किसी के विवाह या सगाई संबंधी मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी। संतान को भी विदेश संबंधी उपलब्धि मिलने की संभावना है। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ मुलाकात भी लाभदायक रहेगी।

नेगेटिव- पहले भी आपको आगाह किया गया है कि भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें, क्योंकि उनके साथ ज्यादा कटुता आने की आशंका लग रही है। साथ ही आर्थिक गतिविधियों पर भी ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है।

व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां बेहतर होंगी। अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें क्योंकि भविष्य में यह फायदेमंद साबित होने वाले हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने काम में ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।

लव- बहुत ज्यादा डिसिप्लिन होना जीवन साथी के साथ कुछ तकरार उत्पन्न कर सकता है। माहौल खुशनुमा बनाने के लिए कुछ मनोरंजन व उपहार देने संबंधी कार्यक्रम बनाएं।

स्वास्थ्य- पेट के निचले हिस्से में गैस रूकने या किसी प्रकार का इंफेक्शन होने की आशंका है। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5



कुंभ - पॉजिटिव- आज आप सब काम योजनाबद्ध तरीके से करेंगे तो आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी। किसी सराहनीय कार्य की वजह से समाज में मान-सम्मान भी मिलेगा। युवा वर्ग बहुत समय से अपने कैरियर को लेकर संघर्षरत थे, उन्हें आज कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती हैं।

नेगेटिव- बहुत अधिक सोच-विचार करना व उसमें समय लगाना आपकी कार्य क्षमता को प्रभावित कर सकता है। लोगों के साथ मिलते-जुलते समय अपने व्यवहार को संयमित रखें। किसी बात पर बहस करना आपको नुकसान दे सकता है।

व्यवसाय- किसी भी प्रकार के व्यवसाय में पार्टनर के साथ पारदर्शिता अवश्य रखें। छोटी सी लापरवाही की वजह से संबंधों में मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। ऑफिस में भी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को उनके काम में ज्यादा टोका-टाकी और अनुशासन बनाए रखना उनकी कार्य क्षमता को प्रभावित करेगा।

लव- प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। अविवाहित व्यक्तियों के लिए भी कोई अच्छा रिश्ता आने से परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा।

स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी समस्या रहेगी इसका कारण गलत खानपान ही है। इसलिए अपना ध्यान रखें।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6



मीन - पॉजिटिव- आज आप अपने कार्य को सलीके के साथ करके अपने लक्ष्य के निकट आसानी से पहुंच सकते हैं। सुख सुविधा संबंधी सामान की खरीदारी में भी समय व्यतीत होगा। आपका सहज स्वभाव समाज में आपकी लोकप्रियता को बढ़ाएगा। इन संपर्कों से लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे।

नेगेटिव- बच्चों को छोटी-छोटी बातों में डांटना उनके मनोबल में कमीे ला सकता है। इसलिए उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखें। कोई रिश्तेदार पीठ पीछे आपके लिए अफवाह फैला सकता है। परंतु अपने गुस्से पर कंट्रोल करके शांति पूर्ण तरीके से काम ले, तो परिस्थितियां ठीक हो जाएंगी।

व्यवसाय- आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें। सहयोगियों तथा कर्मचारियों पर भरोसा ना करके सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा निर्णय भी स्वयं ही लें। किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन व सलाह आपके लिए उपयोगी साबित होगी। वाहन तथा शेयर्स संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी।

लव- दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। विवाहेत्तर प्रेम संबंध बनाना परेशानी का कारण बन सकता है। इसलिए सावधान रहें।

स्वास्थ्य- तनाव अवसाद व मौसमी बीमारियों से थोड़ा बचकर रहें। अपनी दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित रखें।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


https://bihardesk.blogspot.com/



अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।
आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।



---------------------------------------------------------------------------

https://bihardesk.blogspot.com/2020/09/panchang-25-09-2020-how-to-make-your.html

No comments:

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular