20 Sept 2020

Panchang 20-9-2020, Apne Grah Dosh Ka Samadhan Jaane


आज का हिन्दू पंचांग



दिनांक 20 सितम्बर 2020
दिन - रविवार
विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)
शक संवत - 1942
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - शरद
मास - अधिक अश्विन
पक्ष - शुक्ल
तिथि - चतुर्थी 21 सितम्बर रात्रि 02:26 तक तत्पश्चात पंचमी
नक्षत्र - स्वाती - रात्रि 10:52 तक तत्पश्चात विशाखा
योग - इन्द्र सुबह 11:39 तक तत्पश्चात वैधृति
राहुकाल - शाम 05:05 से शाम 06:37 तक
सूर्योदय - 06:28
सूर्यास्त - 18:35
दिशाशूल - पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी
विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
रविवार के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।

(मोबाइल  में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )


 (मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )

ग्रह दोष





इन कारणों से आप जान सकते हो कि आपका कौन सा ग्रह खराब है। आइये समझते है ।

सूर्य
सूर्य दोष के लक्षण: असाध्य रोगों के कारण परेशानी, सिरदर्द, बुखार, नेत्र संबंधी कष्ट, सरकार के कर विभाग से परेशानी, नौकरी में बाधा, समझ लीजिये सूर्य ग्रह खराब है। जब सूर्य ग्रह खराब हो तो क्या करें: ऐसी स्थिति मे आप सूर्य ग्रह से सम्बन्धी वस्तुओं का दान करे एवं आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें।
चंद्रमा
चंद्रमा दोष के लक्षण: जुकाम, पेट की बीमारियों से परेशानी, घर में असमय दुधारू पशुओं की मत्यु की आशंका, अकारण शत्रुओं का बढ़ना, धन का हानि, फेफड़े के रोग, बिना वजह मानसिक तनाव समझ लीजिये चंद्र ग्रह खराब है। जब चंद्र ग्रह खराब हो तो क्या करें: चन्द्रमा की वस्तुओं का दान करे, शिव आराधना करें, किसी ज्योतिर्लिंग के दर्शन करें।
मंगल
मंगल दोष के लक्षण: घर में चोरी होने का डर, घर-परिवार में लड़ाई-झगड़े की आशंका, भाई के साथ संबंधों में अनबन, दांपत्य जीवन में तनाव, अकाल मृत्यु की आशंका, जमीन विवाद समझ लीजिये मंगल ग्रह खराब है। जब मंगल ग्रह खराब हो तो क्या करें: बजरँगबली की सेवा करे, मंगल की वस्तुओं का दान करे, मंगलवार व्रत रखें, सात्विक भोजन करें ।
बुध
बुध दोष के लक्षण: स्वभाव में चिड़चिड़ापन, जुए-सट्टे के कारण धन की बड़ी हानि, दांत से जुड़े रोगों के कारण परेशानी, सिर दर्द के कारण अधिक तनाव की स्थिति, त्वचा रोग बढ़ते जायेगे समझ लीजिये बुध ग्रह खराब है। जब बुध ग्रह खराब हो तो क्या करें: इस स्थिति मे बुध का दान करे, देवी पाठ करे, हरे वृक्षों की सेवा करे, घर मे तुलसीजी की सेवा करें।
गुरू
गुरू दोष के लक्षण: सोने की हानि, चोरी की आशंका, उच्च शिक्षा की राह में बाधाएं, झूठे आरोप के कारण मान-सम्मान में कमी, पिता को हानि होने की आशंका, कन्या की शादी मैं परेशानी समझ लीजिये गुरू ग्रह खराब है। जब गुरू ग्रह खराब हो तो क्या करें: ऐसी स्थिति मैं गुरु का दान करे। बुजुर्गो , ब्राह्मणों, सन्तो के चरण छूकर आशीर्वाद ले। पीपल या केले की पूजा करें ।
शुक्र ग्रह
शुक्र दोष के लक्षण: बिना किसी बीमारी के अंगूठे, त्वचा संबंधी रोगों से परेशानी, राजनीति के क्षेत्र में हानि, प्रेम व दापंत्य संबंधों में अलगाव, जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर तनाव समझ लीजिये शुक्र खराब है। जब शुक्र ग्रह खराब हो तो क्या करें: श्री सूक्त का पाठ करे, गाय को ज्वार खिलावें । मन्दिर मैं घी, कपूर, रुई की बत्ती, इतर दान करे।
शनि ग्रह
शनि दोष के लक्षण: पैतृक संपत्ति की हानि, हमेशा बीमारी से परेशानी, मुकदमे के कारण परेशानी, बनते हुए काम का बिगड़ जाना, घुटनो के नीचे दर्द, समझ लीजिये शनिदेव अप्रसन्न हैं। जब शनि ग्रह खराब हो तो क्या करें: शनिदेव को शनिवार सांय तेल, उड़द, काली तिल अर्पित करे, विकलांग की सेवा करे, काली गाय को रोटी दे ।
राहु
राहु दोष के लक्षण: नशे की लत लगना, भगवान के प्रति नास्तिक, गैस बनना, मोटापे के कारण परेशानी, अचानक दुर्घटना, लड़ाई-झगड़े की आशंका, हर तरह के व्यापार में घाटा, कुबुद्धि होना, समझ जाएं राहू खराब हैं। क्या करें: ऊं ऐं सरस्वत्यै नम मंत्र का 1 माला जाप करें, तांबेके बर्तन में गुड़, गेहूं भरकर बहते जल में प्रवाहित करें, माता से संबंध मधुर रखें
केतु ग्रह
केतु दोष के लक्षण: बुरी संगत के कारण धन का हानि, जोड़ों के दर्द से परेशानी, संतान का भाग्योदय न होना, स्वास्थ्य के कारण तनाव, कुत्ते का काटना समझ लीजिये केतु खराब है। जब केतु ग्रह खराब हो तो क्या करें: भगवान गणेश की आराधना करें, गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ करें, दो रंगे कुत्ते को रोटी दे, गरीब को दोरंगा कम्बल दान करे। (शेष कल)

बाल काले व मजबूत बनाने के लिए

नींबू रस और आँवला रस मिलाकर सिर पर लगा दो अथवा केवल आँवले का रस लगा दो। 15 - 20 मिनट बाद नहाओ तो आँवले का रस सिर की गर्मी खींच लेगा। बाल जल्दी सफेद नहीं होंगे और बालों की जड़ें कमजोर नहीं होंगी, बाल काले  बने रहेंगे। यदि आँवले का रस नहीं मिले तो आँवले के चूर्ण को रात को पानी में भिगो दो और सुबह उसी का उपयोग कर लो।

वास्तु शास्त्र

बिना स्नान किये किचन में प्रवेश करने से किचन में नेगेटिव एनर्जी आती है और घर के सदस्यों में चिड़चिड़ापन और आलस्य बढ़ता हैं।




धन, आरोग्य एवं शांति की प्राप्ति के लिए

जो व्यक्ति चतुर्मास में अथवा अधिक (पुरुषोत्तम) मास में भगवान् विष्णु पर कनेर के पुष्प अर्पित करता है, उस पर लक्ष्मीजी की सदैव कृपा बनी रहती है | उसे आरोग्य एवं शांति की प्राप्ति होती है तथा उसके संकट दूर होते है |




पंचक
28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक
25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक
21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
एकादशी
पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020
परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020
पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020
प्रदोष
29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )
14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल
अमावस्या
शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)
पूर्णिमा
गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत



आज का राशिफल


Aaj Ka Rashifal 25 April 2019 Daily Rashifal Today Horoscope Predictio - 25  April 2019 Rashifal: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक,  धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि का आज का ...


अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

मेष (Aries)
पॉजिटिव- लाभदायक समय है। किसी भी कार्य तथा मेहनत का पूरा-पूरा फल मिलेगा। फोन कॉल के माध्यम से कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने की संभावना है। मार्केटिंग व मीडिया से संबंधित कार्यों पर ही अपना पूरा ध्यान केंद्रित रखें।
नेगेटिव- किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी योजनाएं बनाते समय दूसरों के निर्णयों की अपेक्षा अपने निर्णय को अधिक प्राथमिकता दें। बातचीत करते समय सावधानी रखें कि कहीं नकारात्मक शब्दों के प्रयोग से वाद-विवाद की स्थिति ना उत्पन्न हो। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान दें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपको अपनी काबिलियत प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। मार्केटिंग संबंधी कार्यों में कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम पर अधिक ध्यान दें क्योंकि किसी प्रकार के फाइल वर्क में गलती होने की आशंका बन रही है।
लव- जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा।
स्वास्थ्य- कमजोरी व थकान जैसी स्थिति महसूस होगी। अपने खान-पान तथा दिनचर्या को व्यवस्थित रखना आवश्यक है।

वृष (Taurus)
पॉजिटिव- आज धार्मिक व आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय व्यतीत होगा। अगर पैतृक संपत्ति संबंधी कोई वाद-विवाद चल रहा है तो उसे सुलझाने का उचित समय है। विद्यार्थियों को भी शिक्षा व कैरियर से संबंधित समस्याओं का हल मिलने से राहत मिलेगी।
नेगेटिव- आर्थिक मामलों में काफी सूझबूझ व सोच-विचार कर निर्णय लें। अति आत्मविश्वास आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। अपने गुस्से व आक्रोश पर काबू बनाकर रखें। भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखना आपकी जिम्मेदारी है।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थितियां यथावत रहेंगी। यह समय संयम बनाकर रखने का है। उधार दिया हुआ पैसा या पेमेंट कलेक्ट करने के लिए आज का दिन उत्तम है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अचानक ही किसी प्रकार की यात्रा का आर्डर आ सकता है।
लव- पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की नकारात्मक बात से दूरियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- माइग्रेन व सिर दर्द की वजह से दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो जाएगी। गरिष्ठ तथा तला-भुना खानपान लेने से परहेज रखें।

मिथुन (Gemini)
पॉजिटिव- लंबे समय से चल रही किसी चिंता व तनाव से राहत मिलेगी। आज सामाजिक कार्यों की अपेक्षा अपने व्यक्तिगत कार्य पर अधिक ध्यान दें क्योंकि आज कोई भी लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय निकट भविष्य में आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां प्रदान करने वाला है।
नेगेटिव- परंतु अपने व्यवहार को सहज बनाकर रखें। गुस्से की वजह से स्थितियां बिगड़ भी सकती हैं। बच्चों को आपके सहयोग की भी जरूरत पड़ेगी, इसलिए कुछ समय उनके लिए भी निकालना आवश्यक है।
व्यवसाय- आज कुछ नए व्यवसायिक अनुबंध प्राप्त होंगे। परंतु इस दरमियान किसी भी कागज व दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर ना करें। कार्य क्षेत्र में बदलाव संबंधी जो नीतियां बनाई है उसमें आपको सफलता मिलने के पूरे योग बने हुए हैं।
लव- घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। मेहमानों के आने से घर में उत्सव भरा वातावरण होगा।
स्वास्थ्य- डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर संबंधी परेशानी बढ़ सकती हैं, लापरवाही ना बरतें।

कर्क (Cancer)
पॉजिटिव- दिन सफलता दायक है। जिस काम में हाथ डालेंगे, सफलता प्राप्त होगी। सिर्फ किसी भी कार्य को करने से पहले उसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विचार अवश्य कर लें। किसी पुराने झगड़े के सुलझने से मानसिक शांति प्राप्त होगी।
नेगेटिव- भूमि संबंधी कार्यो में अधिक लाभ की उम्मीद ना करें क्योंकि ज्यादा पाने की चाह में नुकसान हो सकता है। पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी आलस्य की वजह से अपना नुकसान कर बैठेंगे इसलिए पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहना आवश्यक है।
व्यवसाय- व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कार्य योजनाएं बनेंगी। और उन्हें क्रियान्वित करने का भी उचित समय है। नौकरी में टारगेट पूरा करने में सफल रहेंगे तथा तरक्की के भी योग बन रहे हैं।
लव- विवाहित जीवन सुखमय रहेगा। तथा जीवनसाथी का सहयोग आपको अपने कार्य के प्रति एकाग्रता बनाये रखने के लिए एनर्जी प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य- किसी प्रकार का इंफेक्शन हो सकता है। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत बनाकर रखें।

सिंह (Leo)
पॉजिटिव- नई योजनाएं बनेंगी तथा रुके हुए मामले भी निपट सकते हैं। ग्रह गोचर आपके के पक्ष में है। अपने संपर्क सूत्र को और अधिक मजबूत बनाएं। कुल मिलाकर खुशी और संतोष भरा दिन व्यतीत होगा।
नेगेटिव- परंतु समय की कीमत को पहचानें। आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें। कोई पुरानी जायदाद संबंधित समस्या उठ सकती हैं। नजदीकी रिश्तों में भी स्वार्थ की भावना नजर आएगी।
व्यवसाय- लाभ प्राप्ति के लिए किए गए अनुबंध विकसित होंगे। तथा किसी नए काम की भी शुरुआत होने की संभावना है। वर्कर्स की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। ऑफिस का माहौल भी शांतिपूर्ण रहेगा।
लव- वैवाहिक संबंधों में माधुर्य बना रहेगा। प्रेम प्रसंगों में किसी अन्य व्यक्ति की वजह से गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं।
स्वास्थ्य- गर्मी और पसीने की वजह से त्वचा संबंधी एलर्जी की आशंका है। धूप में जाने से परहेज करें।

कन्या (Virgo)
पॉजिटिव- आर्थिक मामलों को मजबूत करने के लिए आज का दिन शुभ है। धार्मिक संस्थाओं से संबंधित गतिविधियों में भी समय व्यतीत होगा। आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह परिवार पर बना रहेगा।
नेगेटिव- कभी-कभी शंकालु स्वभाव आपके तथा अन्य लोगों के लिए दिक्कतें उत्पन्न कर देता है। इसलिए अपने स्वभाव का अवलोकन करें और सुधार लाएं। कोई मित्र स्वार्थ की भावना से आपसे संबंध खराब कर सकता है। इसलिए किसी पर अधिक विश्वास ना करें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अपनी गतिविधियों तथा योजनाओं को किसी के समक्ष उजागर ना करें। कोई इनका गलत फायदा उठा सकता है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने ऑफिसर, बॉस आदि के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। यह संबंध आपके लिए लाभदायक रहेंगे।
लव- परिवार के साथ मनोरंजन तथा हास-परिहास में भी समय व्यतीत होगा। परंतु प्रेम संबंधों से दूरी बनाकर रखें, किसी प्रकार की बदनामी संभव है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ वर्तमान वातावरण की वजह से सावधानी रखना अति आवश्यक है।

तुला (Libra)
पॉजिटिव- आज का दिन लाभकारी है। अपने सपने व कल्पनाएं साकार करने का उत्तम समय है। अपनी क्षमता पर विश्वास रखें। बहुत सी परेशानियों का हल मिलेगा। रिश्तेदारों से संबंधित किसी विवाद के सुलझने से रिश्तो में भी दोबारा मधुरता आएगी।
नेगेटिव- किसी अप्रिय व्यक्ति के घर में आगमन से वातावरण नकारात्मक हो सकता है। इस तनाव का असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह व सहयोग अवश्य लें।
व्यवसाय- प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। युवा वर्ग को नौकरी से संबंधित भेजी गई फाइल का सकारात्मक रिजल्ट प्राप्त होगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों कार्य की अधिकता की वजह से घर पर भी ऑफिस का काम करना पड़ सकता है।
लव- घर के वातावरण को उचित बनाए रखने में जीवन साथी का महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा। तथा किसी मित्र के मिलने से पुरानी यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- रक्त संबंधी कोई समस्या हो सकती हैं। लापरवाही ना बरतें और अपनी जांच अवश्य कराएं।

वृश्चिक (Scorpio)
पॉजिटिव- परिवार के साथ सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। किसी रिश्तेदार के यहां धार्मिक उत्सव में जाने का प्रोग्राम भी बनेगा। कहीं फंसा हुआ पैसा मिलने से आर्थिक स्थिति और अधिक बेहतर होगी।
नेगेटिव- अनावश्यक यात्राओं को स्थगित रखें। लोगों के साथ व्यवहार करते समय सावधान रहें, गलतफहमी की वजह से संबंधों में खटास आ सकती हैं। बच्चे की किसी नकारात्मक गतिविधि की वजह से चिंता रहेगी। परंतु शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान निकालें।
व्यवसाय- कामकाज में बहुत अधिक व्यस्तता रहेगी। आप कुछ ठोस तथा महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। और उन्हें पूरा करने में सफल भी रहेंगे। मार्केटिंग संबंधी कार्यों को आज स्थगित रखें। अधीनस्थ कर्मचारियों की गतिविधियों को नजरअंदाज बिल्कुल ना करें।
लव- पारिवारिक वातावरण उत्तम बना रहेगा। काफी समय बाद रिश्तेदारों से मेल मिलाप खुशी प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य- महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक रहें। क्योंकि किसी प्रकार के इंफेक्शन की आशंका लग रही है।

धनु (Sagittarius)
पॉजिटिव- सामाजिक गतिविधियों में आपका सहयोग आपको पहचान और मान सम्मान प्रदान कर रहा है। आपकी प्रतिभा तथा क्षमताएं लोगों के सामने उजागर होगी। घर के नवीनीकरण संबंधी योजनाएं भी बनेगी। और इनके लिए वास्तु के नियमों का प्रयोग करना और अधिक उत्तम रहेगा।
नेगेटिव- किसी प्रकार की निवेश संबंधी गतिविधियों को स्थगित रखें। अन्यथा नुकसान जैसी स्थिति आ सकती है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति ज्यादा फोकस रहें। पड़ोसियों के साथ संबंध खराब ना होने दें।
व्यवसाय- शेयर्स, सट्टा आदि जैसे कार्यों में निवेश ना करें। तथा गैर कानूनी कार्य में हाथ ना डालें। किसी प्रकार की इंक्वायरी होने की आशंका बन रही है। नौकरी में बॉस व अधिकारियों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर तनाव हो सकता है, इसलिए सावधान रहें।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में खट्टी-मीठी नोकझोंक रहेगी। इसके बाद आपसी संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- गैस व पेट दर्द संबंधी शिकायत रहेगी। खान-पान पर नियंत्रण रखें। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक इस्तेमाल करें।

मकर (Capricorn)
किसी भी कार्य को करने से पहले घर के अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अवश्य लें। सोच-समझकर लिया गया निर्णय आगे चलकर लाभ देगा। संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार मिलने से घर में उत्सव भरा वातावरण रहेगा।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि जरा सी गलतफहमी की वजह से नजदीकी मित्रों या भाइयों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें। इसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में सहयोगी तथा कर्मचारियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें। इससे वे लोग पूरी एनर्जी से काम के प्रति अपना ध्यान दे पाएंगे। संगीत ,साहित्य और कला संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। सिर्फ आपको अनुशासित तथा आत्म नियंत्रित रहने की जरूरत है।
लव- विवाहित जीवन में मधुरता बनी रहेगी। किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय में जीवन साथी की सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- खांसी, जुखाम तथा गला खराब होने जैसी दिक्कत रहेगी। अपना उचित इलाज अवश्य लें।

कुंभ (Aquarius)
पॉजिटिव- आज ग्रह स्थिति आपको यह संकेत दे रही है कि अपनी वित्तीय योजनाओं संबंधी कार्यों पर ध्यान केंद्रित रखें। आपको महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह पाकर आप और अधिक प्रगति पर आगे बढ़ेंगे।
नेगेटिव - संतान पक्ष को लेकर किसी प्रकार की चिंता रह सकती है। शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का हल निकालें। किसी अनजान व्यक्ति पर अधिक विश्वास करना आपके लिए नुकसानदेह रहेगा। फालतू के कार्यों में खर्चों की अधिकता रहेगी।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में वर्तमान गतिविधियों पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। क्योंकि इस समय कोई नया काम या योजना कामयाब नहीं रहेगी। मेहनत ज्यादा और कम परिणाम जैसी स्थिति बनी हुई है। कार्यस्थल पर किसी से बिना बात वाद-विवाद भी हो सकता है।
लव- पारिवारिक सदस्यों की गतिविधियों पर अधिक रोक-टोक ना करें। इससे घर का वातावरण मधुर बना रहेगा।
स्वास्थ्य- अकारण ही तनाव की स्थिति रहेगी। जिसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। मेडिटेशन में भी कुछ समय व्यतीत करें।

मीन (Pisces)
पॉजिटिव- आज घर के रखरखाव संबंधी कार्यों में अधिक समय व्यतीत होगा। कलात्मक कार्यों में रुचि रहेगी। मन मुताबिक समय व्यतीत करने से आप फ्रेश और तनावमुक्त रहेंगे और अपने अंदर एक नई ऊर्जा का संचार महसूस होगा।
नेगेटिव- आज किसी भी प्रकार का महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। आप किसी दुविधा में बुरी तरह फंस सकते हैं। जिसका असर परिवार पर भी पड़ेगा। बेहतर होगा कि बाहरी लोगों के साथ किसी तरह का भी संपर्क ना रखें।।
व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर आपकी उपस्थिति अनिवार्य है। क्योंकि आपकी लापरवाही से कर्मचारी भी काम पर ध्यान नहीं देंगे। निवेश संबंधी किसी भी प्रकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने से पहले सभी पहलुओं पर विचार अवश्य करें।
लव- पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक तथा खुशनुमा रहेगा। विवाहेत्तर संबंधों का प्रभाव आपके घर की सुख शांति पर पड़ सकता है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु कभी-कभी आपकी विचलित मानसिक स्थिति का नकारात्मक प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ सकता है।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


Happy Birthday' Song Facts—History of 'Happy Birthday' Song


दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है।
आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

------------------------------- 
-------------------------------

अपने सुझाव देने की कृपा करें

PLEASE ब्लॉग को फॉलो करें


Contact for S_O_L_U_T_I_O_N/SAMADHAN
अब सुख दूर नहीं,


SAMADHAN_ON_YOUR_WHATSAPP

No comments:

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular