15 Sept 2020

Panchang 15-9-2020, Karz Mukti Ke Liye 17 Mantra, Rashifal



आज का हिन्दू पंचांग




दिनांक 15 सितम्बर 2020

दिन - मंगलवार

विक्रम संवत - 2077

अंग्रेज़ी वर्ष से 57वर्ष अधिक

शक संवत - 1942

अंग्रेज़ी वर्ष से 78 वर्ष कम

अयन - दक्षिणायन

अयन का अर्थ होता है परिवर्तन। एक वर्ष में दो अयन होते हैं। साल में दो बार सूर्य की स्थिति में परिवर्तन होता है। सूर्य 6 महीने उत्तरायण और 6 महीने दक्षिणायन में रहता है।

जब सूर्य मकर से मिथुन राशि तक भ्रमण करता है, तो इस अंतराल को उत्तरायण कहते हैं। सूर्य के उत्तरायण की यह अवधि 6 माह की होती है। वहीं जब सूर्य कर्क राशि से धनु राशि तक भ्रमण करता है तब इस समय को दक्षिणायन कहते हैं।

दक्षिणायन को नकारात्मकता का और उत्तरायण को सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है।

ऋतु - शरद

(वसंत ,ग्रीष्म ,वर्षा ,शरद, हेंमत शीत ऋतु)

मास - अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - भाद्रपद

पक्ष - कृष्ण

तिथि - त्रयोदशी रात्रि 11:00 तक तत्पश्चात चतुर्दशी

नक्षत्र - आश्लेषा दोपहर 02:25 तक तत्पश्चात मधा

योग - शिव सुबह 11:03 तक तत्पश्चात सिद्ध

राहुकाल - शाम 03:38 से शाम 05:09 तक

(राहुकाल में श्राद्ध न करे)

सूर्योदय - 06:26

सूर्यास्त - 18:40

(सूर्योदय और सूर्यास्त में आपके जिले में अंतर हो सकता हैं)

दिशाशूल - उत्तर दिशा में

व्रत पर्व विवरण - भौमप्रदोष व्रत, त्रयोदशी का श्राद्ध, मधा श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि

विशेष - त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।





षडशीति संक्रान्ती


16 सितम्बर 2020 बुधवार को षडशीति संक्रान्ती है ।

पुण्यकाल - दोपहर 12:34 से सूर्यास्त तक… जप,तप,ध्यान और सेवा का पूण्य 86000 गुना है !!!

इस दिन करोड़ काम छोड़कर अधिक से अधिक समय जप – ध्यान, प्रार्थना में लगायें।

षडशीति संक्रांति में किये गए जप ध्यान का फल ८६००० गुना होता है – (पद्म पुराण )

चतुर्दशी तिथि पर न करें श्राद्ध

16 सितम्बर 2020 बुधवार को आग - दुर्घटना - अस्त्र - शस्त्र - अपमृत्यु से मृतक का श्राद्ध

हिंदू धर्म के अनुसार, श्राद्ध पक्ष में परिजनों की मृत्यु तिथि के अनुसार ही श्राद्ध करने का विधान है । महाभारत के अनुशासन पर्व में भीष्म पितामह ने युधिष्ठिर को बताया है कि इस तिथि पर केवल उन परिजनों का ही श्राद्ध करना चाहिए, जिनकी अकाल मृत्यु हुई हो।

All Information of Shradh or Pitru Paksha (Mahalaya), Tarpan and Donation

इस तिथि पर अकाल मृत्यु (हत्या, दुर्घटना, आत्महत्या आदि) से मरे पितरों का श्राद्ध करने का ही महत्व है। इस तिथि पर स्वाभाविक रूप से मृत परिजनों का श्राद्ध करने से श्राद्ध करने वाले को अनेक प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में उन परिजनों का श्राद्ध सर्वपितृमोक्ष अमावस्या के दिन करना श्रेष्ठ रहता है।

महाभारत के अनुसार जिन पितरों की मृत्यु स्वाभाविक रुप से हुई हो, उनका श्राद्ध चतुर्दशी तिथि पर करने से श्राद्धकर्ता विवादों में घिर जाता हैं। उन्हें शीघ्र ही लड़ाई में जाना पड़ता है। जवानी में उनके घर के सदस्यों की मृत्यु हो सकती है।

चतुर्दशी श्राद्ध के संबंध में ऐसा वर्णन कूर्मपुराण में भी मिलता है कि चतुर्दशी को श्राद्ध करने से अयोग्य संतान होती है।

याज्ञवल्क्यस्मृति के अनुसार, भी चतुर्दशी तिथि को श्राद्ध नहीं करना चाहिए। इस दिन श्राद्ध करने वाला विवादों में फस सकता है।

चतुर्दशी तिथि पर अकाल (हत्या), आत्महत्या (दुर्घटना), रुप से मृत परिजनों का श्राद्ध करने का विधान है।

जिन पितरों की अकाल मृत्यु हुई हो व उनकी मृत्यु तिथि ज्ञात नहीं हो, उनका श्राद्ध चतुर्दशी तिथि को करने से वे प्रसन्न होते हैं।

Cash flows for companies dry up due to lockdown - Times of India

अगर आपके बिजनेस में कुछ समस्याएं चल रही हैं, जिसका असर आपके पारिवारिक जीवन पर भी पड़ रहा है तो आज आपको एक सूखा नारियल लेकर, उस पर केसरिया सिन्दूर से तिलक लगाकर हनुमान जी के चरणों में चढ़ाना चाहिए।

अगर आप कर्ज के बोझ से जल्द से जल्द बाहर निकलना चाहते हैं, तो आज भौम प्रदोष को लेनदार को कुछ राशि, चाहें तो एक रुपया ही जरूर लौटाना चाहिए , अगली किश्त भी मंगलवार के दिन ही चुकाएं। ऐसा करने से कर्ज बहुत जल्दी ही उतर जायेगा।



कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि



Shiva – Stillness, Exuberance and Intoxication

15 सितम्बर 2020 मंगलवार को मासिक शिवरात्रि है।

हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरु का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी


1).ॐ शिवाय नम:

2).ॐ सर्वात्मने नम:

3).ॐ त्रिनेत्राय नम:

4).ॐ हराय नम:

5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:

6).ॐ श्रीकंठाय नम:

7).ॐ सद्योजाताय नम:

8).ॐ वामदेवाय नम:

9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:

10).ॐ तत्पुरुषाय नम:

11).ॐ ईशानाय नम:

12).ॐ अनंतधर्माय नम:

13).ॐ ज्ञानभूताय नम:

14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:

15).ॐ प्रधानाय नम:

16).ॐ व्योमात्मने नम:

17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:



आर्थिक परेशानी से बचने हेतु 


Jalaram Industries Transparent Plastic Diya (Standard Size, Multicolour)  -12 Diyas per Pack: Amazon.in: Home & Kitchen

हर महिने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।


और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जागकर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।


प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महिने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।







त्रयोदशी का श्राद्ध 15 सितंबर मंगलवार

चतुर्दशी का श्राद्ध 16 सितंबर बुधवार ( इस दिन दुर्घटना, विष, शस्त्र एवं किसी भी तरह से अप्राकृतिक मृत्यु को प्राप्त होने वाले का श्राद्ध करने का विधान है)

अमावस्या का श्राद्ध 17 सितंबर

अश्विन अमावस्या मुहूर्त

अमावस्या तिथि शुरू: 19:58:17 बजे से (सितंबर 16, 2020)

अमावस्या तिथि समाप्त: 16:31:32 बजे (सितंबर 17, 2020)

गुरुवार ( इसे सर्वपितृ श्राद्ध भी कहा जाता है। इस दिन अमावस्या तिथि में मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों के अलावा जिनकी मृत्यु की तिथि का पता नहीं हो, जिनका श्राद्ध पक्ष में मृत्यु तिथि पर श्राद्ध नहीं हुआ हो उनका भी श्राद्ध कर्म किया जा सकता है।



पंचक

28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक

एकादशी

पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020

परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020

पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020

प्रदोष

15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )

29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )

14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )

28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल

अमावस्या

गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या

शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)

पूर्णिमा

गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)

शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


आज का राशिफल


अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।


मेष
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के बाद बाहर की तरफ रुख करेंगे। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज का दिन उनके नाम करने की कोशिश करेंगे। उन्हें कोई बढ़िया गिफ्ट देंगे। उनके साथ टाइम स्पेंड करेंगे। वाद विवाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। कोई नया वाहन खरीदने का विचार मन में आएगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन थोड़ा तनाव में रहेगा। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा।
वृष
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। भविष्य के लिए कुछ नई योजनाएं बनाएंगे। पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाएंगे। सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। कुछ खर्चे भी होंगे। अच्छे विचार मन में आएंगे। भाग्य अच्छा होने से कामों में सफलता मिलेगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनाव से बाहर निकलकर खुशी की ओर बढ़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज बहुत खुश होंगे।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। अपने आप पर विश्वास बढ़ेगा। धन की आवक होगी जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। दोस्तों का साथ मिलेगा। गवर्नमेंट की किसी योजना का लाभ मिल सकता है। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में खुशियां और आपसी समझदारी दिखाई देगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आप अपने दिल में बहुत समय से दबी हुई कोई बात अपने प्रिय से जाहिर करेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहेगा।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। दोपहर तक चिंता और तनाव आपको घेरे रखेंगे लेकिन उसके बाद स्थिति आपके पक्ष में आएंगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा हो जाएगा। रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान अच्छा है। आप जो चाहेंगे अपने प्रिय से कह सकते हैं और उनकी तरफ से पूरा सपोर्ट मिलेगा। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत रहेगा। आपकी सेहत में भी सुधार होगा।
कर्क
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। दोपहर तक चिंता और तनाव आपको घेरे रखेंगे लेकिन उसके बाद स्थिति आपके पक्ष में आएंगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा हो जाएगा। रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान अच्छा है। आप जो चाहेंगे अपने प्रिय से कह सकते हैं और उनकी तरफ से पूरा सपोर्ट मिलेगा। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत रहेगा। आपकी सेहत में भी सुधार होगा।
सिंह
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। दोपहर तक आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी लेकिन दोपहर बाद हल्के खर्चे शुरू हो जाएंगे। थोड़ा ध्यान देना जरूरी होगा। सेहत मजबूत है कि काम के सिलसिले में आप अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए काम में अच्छा परफॉर्म करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को दिक्कतों से बाहर निकलने में आसानी होगी और अपने प्रिय से अपने मन की बात जाहिर करेंगे।
कन्या
आज का दिन आपके लिए एक बढ़िया रहेगा। आपके काम में मजबूती आएगी। आप पूरा ध्यान देकर अपना काम करेंगे जिससे आपके बॉस भी आपसे खुश होंगे। गवर्नमेंट सेक्टर से कोई बड़ा बेनिफिट मिल सकता है। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश नजर आएंगे।
तुला
आज का दिन आपके लिए एक बढ़िया रहेगा। आपके काम में मजबूती आएगी। आप पूरा ध्यान देकर अपना काम करेंगे जिससे आपके बॉस भी आपसे खुश होंगे। गवर्नमेंट सेक्टर से कोई बड़ा बेनिफिट मिल सकता है। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश नजर आएंगे।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। भाग्य प्रबल रहेगा जिससे कामों में सफलता मिलेगी। गवर्नमेंट से भी कोई बड़ा बेनिफिट मिल सकता है या गवर्नमेंट की योजना का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। सेहत मजबूत रहेगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन से तनाव दूर भागेगा। कहीं घूमने जाने की प्लानिंग होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज घंटों अपने प्रिय से बात करेंगे और मन से हर्षित होंगे।
धनु
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। दोपहर तक तनाव और चुनौतियां आपका इंतजार करेंगे लेकिन उसके बाद स्थिति आपके पक्ष में मुड़ जाएंगी। भाग्य ठीक रहेगा जिससे काम सफल होंगे और काम के सिलसिले में किए गए आपके प्रयास आपकी बुद्धि के दम पर सफल होंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
मकर
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। दोपहर तक स्थितियां काफी अच्छी रहेंगी। अपने गृहस्थ जीवन में भी आनंद लेंगे किंतु दोपहर बाद थोड़ा तनाव बढ़ सकता है। अपने ससुराल के लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। सेहत अच्छी रहेगी। हल्के खर्चे होंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश नजर आएंगे। काम के सिलसिले में दिनमान ज्यादा मेहनत की ओर इशारा कर रहा है।
कुंभ
आज का दिन मान आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। दोपहर तक कुछ चुनौतियां आपको परेशान करती रहेंगी लेकिन दोपहर बाद धीरे-धीरे में कमी आ जाएगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन ठीक-ठाक रहेगा। जीवन साथी से हल्की झड़प हो सकती है लेकिन फिर भी रिश्ते में प्रेम बना रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन को इंजॉय करेंगे। अपने प्रिय से दिल का हाल सुनाएंगे। इनकम में बढ़ोतरी होगी।
मीन
आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। दोपहर तक आप अपनी लव लाइफ को लेकर बड़े खुश होंगे लेकिन दोपहर बाद थोड़े बदलाव आ सकते हैं। किसी काम के लिए कर्जा लेने की कोशिश करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत ही खुशनुमा रहेगा। जीवन साथी अपने मजाकिया अंदाज से आपका दिल जीत लेगा। काम के सिलसिले में दिनमान काफी मजबूत है और आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं




दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।

6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी


कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा



------------------------------- 
-------------------------------

अपने सुझाव देने की कृपा करें
ब्लॉग को फॉलो करें


Contact for S_O_L_U_T_I_O_N/SAMADHAN
अब सुख दूर नहीं,

फ़ोन करें  9431848786

SAMADHAN_ON_YOUR_WHATSAPP

No comments:

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular