22 Sept 2020

Panchang 22-9-2020, How To Scratch Head


आज का हिन्दू पंचांग


https://bihardesk.blogspot.com/

दिनांक 22 सितम्बर 2020
दिन - मंगलवार
विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)
शक संवत - 1942
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - शरद
मास - अधिक अश्विन
पक्ष - शुक्ल
तिथि - षष्ठी रात्रि 09:30 तक तत्पश्चात सप्तमी
नक्षत्र - अनुराधा रात्रि 07:19 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा
योग - प्रीति 23 सितम्बर रात्रि 01:57 तक तत्पश्चात आयुष्मान्
राहुकाल - शाम 03:33 शाम 05:04 तक
सूर्योदय - 06:28
सूर्यास्त - 18:33
दिशाशूल - उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण -
विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)




(मोबाइल  में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )

https://bihardesk.blogspot.com/

 (मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )



अनिद्रा से छुटकारा 


https://bihardesk.blogspot.com/



१० मिनट विधिवत शवासन करने से या जीभ के अग्रभाग को दाँतो से थोडा दबाकर १० मिनट तक ज्ञान मुद्रा लगा के बैठने से शारीरिक – मानसिक तनाव व अनिद्रा आदि की बीमारी दूर होती है |

"2 अखरोठ गिरी; एक केला और एक गिलास हल्दी का ढूध अगर खाने के बाद लिया जाए तो भी अनिंद्रा की बीमारी दूर होती है।"

तुलसी को क्या न करें


सूर्य उदय के पहले और सूर्यास्त के बाद तुलसी को छूना नहीं चाहिये |

घर में हरा-भरा तुलसी का पौधा परिवार की पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक है। तुलसी पौधे को जल चढ़ाते हुए यह विशेष मंत्र बोला जाए तो समृद्धि का वरदान 1000 गुना बढ़ जाता है। रोग, शोक, बीमारी-व्याधि आदि से छुटकारा मिलता है।

महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी
आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।।


रविवार के दिन तुलसी में जल देना निषेध किया गया है। साथ ही इस दिन तुलसी को जल भी नहीं दिया जाता है। इसलिए मंगल और शनिवार को भी तुलसी के पत्ते तोड़ना निषेध है, जो घर की सुख-समृद्धि के लिए आवश्यक है। कहते हैं कि किसी भी पूजा-पाठ के दौरान भोग के रूप में भोग में तुलसी को डाला जाता है

एकादशी, द्वादशी तिथि, अमावस्या और पूर्णिमा इन तिथियों में नहीं तोड़ना चाहिए

- तुलसी के पत्तों को 11 दिनों तक बासी नहीं माना जाता है। इसकी पत्तियों पर हर रोज जल छिड़कर पुन: भगवान को अर्पित किया जा सकता है। इसलिए रोजाना तुलसी के पत्‍ते तोड़न की आवश्‍यकता नहीं होती है। - तुलसी का पत्ता बिना स्नान किए नहीं तोड़ना चाहिए

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार अगर तुलसी जी पर जल चढ़ाते समय 'ॐ-ॐ' मंत्र का 11 या 21 बार जाप किया जाए तो बुरी नजर से बचाव होता है। साथ ही घर में धन—धान्य की वृद्धि होती है

तुलसी के पौधे के पास झाड़ू या जूता-चप्पल नहीं होना चाहिए। बहुत से तोग तुलसी के पौधे के साथ अन्य फूल पत्तियों के पौधे लगा देते हैं जो ठीक नहीं है। तुलसी जिस गमले में लगाएं उसमें कोई अन्य पौधा लगाना ठीक नहीं होता है। इससे तुलसी का विकास समुचित नहीं हो पाता है और वह सूखने लग जाती है

श‍िव पूजन में कभी भी तुलसी की पत्‍त‍ियों का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसकी वजह है शिवजी को मिला श्राप जिसे खुद तुलसी ने उन्‍हें दिया था... श‍िव पूजा में यूं तो तमाम सामग्री का प्रयोग होता है लेकिन इस पूजन में कभी भी तुलसी की पत्‍त‍ियां नहीं रखी जाती हैं।

शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते और न ही शिवलिंग पर चढ़ा पानी तुलसी में नहीं चढ़ाए जाते।

इनका रखें ध्यान


दोनों हाथो से सिर नहीं खुजलाना चाहिए | जूठे हाथों से सिर को स्पर्श नहीं करना चाहिए | नहीं तो बुद्धि मंद होती है | 

https://bihardesk.blogspot.com/



ए जो गलती छुपाता है उसका गिरना चालू रहता है और जो गिरने की बात को भगवान के आगे, गुरु के आगे, अपने नजदीकी सत्संगी, विश्वासपात्र मित्र के आगे बोल के, रोकर पश्चाताप करके रास्ता खोजता है उसको भगवान बचा भी लेते हैं |

पंचक
28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक
25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक
21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
एकादशी
पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020
परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020
पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020
प्रदोष
29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )
14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल
अमावस्या
शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)
पूर्णिमा
गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


आज का राशिफल


https://bihardesk.blogspot.com/


अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।


मेष राशि - वालों आपका दिन उत्तम रहेगा | काम पूरे होने के बाद आप रिलैक्स महसूस करेंगे | आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है | इस राशि के कारोबारियों को किसी से जरूरी मुलाकात करनी पड़ सकती है | धन के मामले में स्थिति बेहतर रहेगी | समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ सकता है | आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा |

वृष राशि -वालों आपका दिन शानदार रहेगा | आपके सारे काम मन-मुताबिक पूरे होंगे | आप बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे | पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे | इस राशि के जो छात्र इंजीनियरिंग कर रहे हैं, उनके लिए दिन शुभ है | आपको किसी अच्छी कंपनी से जॉब के अवसर मिलेंगे | आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा | ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा |

मिथुन राशि -वालों आपका दिन बढ़िया रहेगा | आप जिस भी काम को करना चाहेंगे, वो काम बड़े आसानी से पूरा हो सकता है | आप किसी दोस्त के बर्थडे पार्टी में जा सकते हैं | आप किसी काम के लिये योजना बना सकते हैं | आप दूसरों के सामने अपनी बात को खुलकर व्यक्त कर सकते हैं | संतान की ओर से आपको सुख मिल सकता है | समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी |

कर्क राशि -वालों आपका दिन सामान्य रहेगा | आपके कुछ खास काम बनते-बनते अटक सकते हैं | कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है | आपको कोई भी कार्य करने से पहले अपने से बड़ों की राय जरूर लेनी चाहिए, इससे आपको लाभ होगा | आपको जिंदगी का कोई भी फैसला बड़ा सोच-समझकर लेना चाहिए | पारिवारिक जीवन में खुशियों का आगमन हो सकता है | आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी |

सिंह राशि –वालों आपका दिन सामान्य रहेगा | किसी काम से भागदौड़ अधिक हो सकती है, आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है | आप अपने खर्चों को लेकर सोच-विचार में रह सकते हैं | खर्च पर लगाम लगाना चाहिए | आपको आस पास हर चीज़ पर गौर रखने की जरूरत है | कुछ लोग आपकी बातों से प्रभावित हो सकते हैं | आपकी परेशानियां कम होगी |

कन्या राशि - वालों आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा | आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी, जिससे परिवार में सबके चेहरे खिले रहेंगे | किसी प्रिय मित्र से आपकी मुलाकात होगी | आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी | प्रेम-प्रसंग के प्रति आपका झुकाव रहेगा | सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे | आपके दिमाग में अचानक से कोई ऐसा विचार आयेगा, जो आपकी प्रगति की राहे खोल देगा |

तुला राशि - वालों का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा | माता-पिता बच्चों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं | आप समारोह में जाने की प्लानिंग करेंगे | अपने बॉस की बातों को ध्यान से सुन कर अपनी कोई राय देनी चाहिए | आपको आलस्य महसूस हो सकता है | कुछ मामलों में आप थोड़े भावुक हो सकते हैं | आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा |

वृश्चिक राशि - वालों आपका दिन अच्छा रहेगा | ऑफिस में आपके सामने चुनौतियां आ सकती हैं | धैर्य से निर्णय लेने से सफलता के नए आसार खुल सकते हैं आपको अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार करना चाहिए | घर पर कोई रिश्तेदार आ सकते हैं, उनसे कोई अच्छी खबर मिल सकती है | घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा |

धनु राशि -वालों आपका दिन फेवरेबल रहेगा | आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा | जीवनसाथी के साथ घूमने की प्लानिंग करेंगे | परिवार में किसी खास मामले पर बातचीत होगी | आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे | स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा | दाम्पत्य जीवन में समरसता बनी रहेगी | धन लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे |

मकर राशि - वालों आपका दिन ठीक रहेगा | पुरानी बात को लेकर आप परेशान हो सकते हैं | ऑफिस में काम को जल्द निपटाने की कोशिश करेंगे |शादी-शुदा लोगों का जीवन खुशहाल रहेगा | नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी | दोस्तों से संबंध बेहतर होंगे | माता-पिता की सेहत अच्छी रहेगी।

कुंभ राशि - वालों आपका दिन फायदेमंद रहेगा | कोई काम संतान की मदद से पूरा हो जायेगा | माता-पिता का सहयोग मिलेगा | माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं | किसी अपने से खुशखबरी मिलेगी | छात्रों का पढ़ाई में रूझान रहेगा | आपके पास नयी जिम्मेदारियां आ सकती है | स्वास्थ्य अच्छा रहेगा | कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे |

मीन राशि - वालों दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा | आपके कुछ नए दोस्त बन सकते हैं | आपका सामाजिक दायरा बहुत बढ़ सकता है | लोगों से आपको मदद मिल सकती है | व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ उम्मीद है | दैनिक कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है | जीवनसाथी से आपके संबंध अच्छे होंगे | आप एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे | सफलता आपके कदम चूमेगी



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


https://bihardesk.blogspot.com/



दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।

जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57
शुभ वर्ष : 2021, 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा


कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं


----------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------

https://bihardesk.blogspot.com/
----------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------









No comments:

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular