26 Sept 2020

Panchang 26-09-2020, Benefit of Ekadashi Vrat

If you chant Om Namah Shivay on Saturday by sitting below a Pipal tree all your obstacles will be cleared and you will get the blessings of Shanidevji Maharaj



आज का हिन्दू पंचांग


https://bihardesk.blogspot.com/

दिनांक 26 सितम्बर 2020
दिन - शनिवार
विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)
शक संवत - 1942
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - शरद
मास - अधिक अश्विन
पक्ष - शुक्ल
तिथि - दशमी रात्रि 06:59 तक तत्पश्चात एकादशी
नक्षत्र - उत्तराषाढा रात्रि 07:26 तक तत्पश्चात श्रवण
योग - अतिगण्ड रात्रि 07:49 तक तत्पश्चात सुकर्मा
राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:59 तक
सूर्योदय - 06:29
सूर्यास्त - 18:30
दिशाशूल - पूर्व दिशा में
व्रत पर्व विवरण -
विशेष - ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')
शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')
हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)


(मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )



https://bihardesk.blogspot.com/

(मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )


एकादशी व्रत के लाभ 

26 सितम्बर 2020 शनिवार को रात्रि 07:00 से 27 सितम्बर रविवार को रात्रि 07:46 तक एकादशी है ।
विशेष - 27 सितम्बर रविवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।
एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।
जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।
जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।
एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।
धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।
कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।
परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।


एकादशी के दिन करने योग्य 


एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगेl


हिंदू धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार ऐसे कई उपाय होते हैं जो किसी कर्मकांड के अंतर्गत आते हैं। इन उपायों से समस्‍या हल होती है और लाभ होता है। लेकिन किसी निश्चित कर्मकांड से अलग यदि हम देखें तो कुछ आसान उपाय ऐसे भी हैं जो दैनिक जीवन में आजमाए जा सकते हैं। इन उपायों का ज्‍योतिष के अनुसार भी महत्‍व है और धार्मिक दृष्टि से भी इन्‍हें प्रभावी माना गया है। इस बार हम आपको ऐसे छोटे-छोटे उपाय बता रहे हैं, जिन्‍हें अगर आप उनको अपने जीवन में उतार लें तो सम्भव है आपके बहुत सारे कष्ट और परेशानी अपने आप दूर हो जायेगी। ये उपाय बहुत आसान और सरल हैं। ये आपके जीवन में ऐसे घुल जायेंगे कि आपको पता ही नहीं चलेगा आप उपाय कर रहे हैं। इसे अपने दिनचर्या में शामिल करें और जीवन में सुगमता लाएं।


(1) स्नान के पश्चात प्रात: सूर्यनारायण भगवान को लाल पुष्प युक्त जल चढ़ाकर बार-बार हाथ जोड़कर नमस्कार करना चाहिए।


(2) तुलसी के पौधे को प्रतिदिन जल चढ़ाएं तथा गाय के घी का दीपक लगाएं।


(3) भगवान शंकर के शिवलिंग पर जल चढ़ाकर 108 बार 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र की पूजा से युक्त दंडवत नमस्कार करना चाहिए।या आप के जो भी इष्टदेवता हो इनकी पूजा अवश्य करे।


(4) प्रात:काल सूर्य के सम्मुख बैठकर एकांत में भगवत भजन या मंत्र या गुरु मंत्र का जप करना चाहिए।


(5) नियमित रूप से घर की प्रथम रोटी गाय को तथा अंतिम रोटी कुत्ते को दें, तो घर में रि‍द्धि-सिद्धि का आगमन एवं भाग्योदय होगा।


(6) घर से निकलते समय माता-पिता को प्रणाम करना चाहिए। इससे बृहस्पति और बुध ठीक होते हैं। इससे व्यक्ति के जटिल से जटिल काम बन जाते हैं।


(7) मछलियों की आटे की गोली बनाकर खिलाएं।


(8) चींटियों को खोपरे व शक्कर का बूरा मिलाकर खिलाएं। इससे शनि की साढ़े साती में काफी राहत मिलता है।


(8) जहां भी कौए दिखलाई दें, वहां उस रोटी के टुकड़े कर के डाल दें और आगे बढ़ जाएं। इससे सभी कार्यो में सफलता प्राप्त होती है।


(9) रविवार या मंगलवार को कर्ज नहीं लें। लेना पड़े तो बुधवार को कर्ज ले। धन संबंधी कार्य सोमवार एवं बुधवार को करें।


(10) हमेशा प्रात:काल भोजन बनाते समय माताएं-बहनें एक रोटी अग्निदेव के नाम से बनाकर घी तथा गुड़ से बृहस्पति भगवान को अर्पित करें इससे घर में वास्तु पुरुष को भोग लग जाता है। इससे अन्न पूर्णा भी प्रसन्न रहती है।लगे भोग को प्रसाद के रूप में घर के लोगो में बाँट दे।


(11) यथाशक्ति कुछ न कुछ गरीबों को दान देना चाहिए।


(13) प्रवेश द्वार के आगे स्वस्तिक, ॐ, शुभ-लाभ जैसे मांगलिक चिह्नों को उपयोग अवश्य करें।


(14) शुद्ध कस्तूरी को चमकीले पीले कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें।


(15) जो बच्चे में पढ़ने में कमजोर हैं, उन्हें पूर्व की ओर मुख करके अध्ययन करना चाहिए। इससे उन्हें लाभ होगा।


(16) घर में कभी-कभी नमक के पानी से पोंछा लगाना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है।


चलते चलते एक उपाय हनुमानजी का।


(17) जो व्यक्ति नित्य सुबह और शाम हनुमान चालीसा पढ़ता रहता है उसे कोई भी व्यक्ति बंधक नहीं बना सकता। उस पर कारागार का संकट नहीं आता





पंचक
28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक
25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक
21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
एकादशी
पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020
परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020
पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020
प्रदोष
29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )
14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल
अमावस्या
शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)
पूर्णिमा
गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


आज का राशिफल


https://bihardesk.blogspot.com/


अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

 
मेष
आज का दिन मान आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा। सेहत मजबूत रहेगी जिससे काम अच्छे से होंगे। भाग्य भी प्रबल होगा जिससे कम मेहनत से भी काम हो जाएंगे फिर भी कार्य करने के स्थान पर आप मानसिक तौर पर खुद को कमजोर महसूस करेंगे। आपको सेटिस्फेक्शन की कमी होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सामान्य रहेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।
वृष
आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। भाग्य ठीक रहेगा जिससे आपके काम बनेंगे। मां को सेहत से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान तनाव से भरा रह सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर होंगे और शादी की बात चल सकती है। काम के सिलसिले में मेहनत से बढ़कर कुछ नहीं होगा।
मिथुन
आज का दिनमान आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा। आप मानसिक तौर पर गहरे चिंतन में रहेंगे और कुछ पुरानी बातों को याद करके आज काफी भावुक हो जाएंगे। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत बढ़िया रहेगा और जीवन साथी आदर्श व्यक्तित्व का परिचय देगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय से घंटो बातें करके अच्छा महसूस करेंगे।
कर्क
आज का दिनमान आपके लिए मध्यम तौर पर फलदायक रहेगा। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। मानसिक तनाव के साथ-साथ पेट से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूती से आगे बढ़ेगा। आप अपने काम पर अधिकार रखते हुए अच्छे से काम करेंगे जिसका आपको लाभ भी मिलेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में थोड़ी निराशा हो सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के बर्ताव से चकित होंगे।
सिंह
आज का दिनमान आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। खर्चों में होती हुई बढ़ोतरी आपको मानसिक तौर पर बहुत परेशान कर सकती है, इसलिए अपने धन का सदुपयोग करने पर ध्यान दें। काम के सिलसिले में दिमाग बहुत तेजी से चलेगा और जल्दी ही काम निपटा कर खाली हो जाएंगे और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बातचीत करने या मिलने का मौका ढूंढ लेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन मान बेहद सामान्य है। किसी भी तरह की झड़प से दूर रहें। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बहुत खूबसूरत रहेगा।
कन्या
आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपकी सेहत ठीक रहेगी। इनकम में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी, इसलिए आप अंदर से खुश होंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिनमान सामान्य रहेगा। जो लोग प्रेम जीवन बिता रहे हैं, वो किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। काम के सिलसिले में आज का दिन आपको फायदा पहुंचाएगा और आपकी इज्जत बढ़ेगी।
तुला
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। परिवार की चिंता रहेगी। मां की सेहत का ध्यान रखें और खुद की सेहत को भी नजरअंदाज ना करें। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव में कमी आएगी। धीरे-धीरे स्थिति सुधरनी शुरू होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज किसी बात को लेकर अपनी प्रिय से नाराजगी जाहिर कर सकते हैं।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे और अपने जीवन साथी को खुश रखेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज के दिन परिवार का समर्थन मिलेगा। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत सफल होगी और आपके बॉस आपसे खुश होंगे।
धनु
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। परिवार में अशांति रहेगी, इसलिए सावधानी रखकर काम करें। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा। हल्के खर्चे भी होंगे। मन में अच्छे विचार आएंगे। शादीशुदा लोगों के जीवन में समझदारी नजर आएगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ निराशा होगी। काम के सिलसिले में आज का दिन मान अच्छा रहेगा।
मकर
आज का दिनमान आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मानसिक रूप से तनाव आपको परेशान करेगा। किसी बात को लेकर काफी विचलित रहेंगे और खुद को अकेला महसूस करेंगे। इससे बाहर आने की कोशिश करें। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में दिनमान अच्छा रहेगा। जीवन साथी रोमांटिक मूड में रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए भी दिनमान बहुत बढ़िया रहेगा। काम के सिलसिले में आज का दिन बहुत बढ़िया है और जमीन जायदाद से जुड़े मामले में भी सफलता मिलेगी।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। खर्चों में यकायक बढ़ोतरी होगी जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। सेहत का ध्यान रखें। पैरों में चोट लग सकती है। आपकी इनकम ठीक-ठाक रहेगी। काम के सिलसिले में मन लगाकर काम करना ही एकमात्र उपाय होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन मान सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन खुशी महसूस करेंगे और अपने प्रिय से अपने मन की बात जाहिर करेंगे और शादी की बात भी कर सकते हैं।
मीन
आज का दिन आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा। आपकी इनकम बढ़िया होगी और खर्चों में कमी आएगी जिससे सर दर्द खत्म होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव बढ़ सकता है। जीवन साथी ईगो में आकर कुछ गलत कह सकता है। ससुराल से अच्छे संबंध रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान रोमांटिक रहेगा। काम के सिलसिले में आपका अनुभव आपको सफलता देगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


https://bihardesk.blogspot.com/

दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है।

आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष :2024, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी



कैसा रहेगा यह वर्ष

सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे



https://bihardesk.blogspot.com/2020/09/panchang-25-09-2020-how-to-make-your.html

No comments:

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular