आज का हिन्दू पंचांग
दिनांक 24 सितम्बर 2020
दिन - गुरुवार
विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)
शक संवत - 1942
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - शरद
मास - अधिक अश्विन
पक्ष - शुक्ल
तिथि - अष्टमी रात्रि 07:01 तक तत्पश्चात नवमी
नक्षत्र - मूल रात्रि 06:10 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा
योग - सौभाग्य रात्रि 09:55 तक तत्पश्चात शोभन
राहुकाल - दोपहर 02:01 शाम 03:32 तक
सूर्योदय - 06:29
सूर्यास्त - 18:31
दिशाशूल - दक्षिण दिशा में
व्रत पर्व विवरण -
विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
अष्टमी तिथि के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
(मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )
गंगा स्नान का फल
जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है । (पद्म पुराण , उत्तर खंड
शरीर में कही भी तकलीफ हो तो
भगवान को प्रार्थना करके हाथ की हथेली रगड़े...... ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ मेरी आरोग्य शक्ति जग रही है | फिर जहाँ भी शरीर में तकलीफ हो उधर लगाने से आरोग्य के कण, आरोग्य की शक्ति सुक्ष्म कण उस रोग को मिटाने की बड़ी मदद करते है |
हाथ रगड़ के ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ करके हाथ मुँह पे घुमाने से चेहरा प्रभावशाली हो जाता है |
आँखों पर घुमाते है ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ आँखों की रौशनी बरक़रार होती है, आँखों की ज्योति बढती है |
माथे पर घुमाये जहाँ चोटी रखते है ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ .....मस्तक में स्मृति शक्ति, निर्णय शक्ति का विकास होता है, मानसिक तनाव दूर होता है | मानसिक तनाव का मुख्य कारण है मलिन चित्तवृत्तियाँ | भगवान का नाम जपने से मलिन चित्तवृत्तियाँ भाग जाती है |
शुभ कार्य के लिए निषिद्ध काल
डेढ़ घंटे के लिए राहू का समय माना जाता है, इसे काल राहू कहते है ज्योतिषशास्त्र में, उस काल राहू के समय कोई शुभ काम नहीं करना चाहिए या यात्रा के लिए न निकले उससे पहले निकल जाहिए या उसके बाद |
सोमवार को काल राहू का समय होता है सुबह को – ७.३० बजे से ९.०० बजे तक
मंगलवार को काल राहू का समय होता है दोपहर को - ३.०० बजे से ४.३० बजे तक
बुधवार को काल राहू का समय होता है दोपहर को -१२.०० बजे से १.३० बजे तक
गुरुवार को काल राहू का समय होता है दोपहर को - १.३० बजे से ३.०० बजे तक
शुक्रवार को काल राहू का समय होता है सुबह को – १०.३० बजे से १२.०० बजे तक
शनिवार को काल राहू का समय होता है सुबह को – ९.०० बजे से १०.३० बजे तक
रविवार को काल राहू का समय होता है श्याम – ४.३० बजे से ६.०० बजे तक
तो इस समय में शुभकार्य वर्जित है और यात्रा उस समय न करके उसके पहले या उसके बाद शुभ माना जाता है | परन्तु अगर कोई व्यक्ति जरुरी इस राहू के टाइम निकले या कुछ काम करे ह्रदयपूर्वक भगवान नाम जप करके जाये तो भगवान का नाम सर्व मंगलसों से मुक्ति भी दिलाता है | फिर भी जहाँ तहाँ अपनी भक्ति खर्च नहीं करनी चाहिये | हम जप-तप करते है की इसलिए खर्च करे |
राहु काल में क्या न करें:
इस काल में यज्ञ नहीं करते हैं।
इस काल में नए व्यवसाय का शुभारंभ भी नहीं करना चाहिए।
इस काल में किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए यात्रा भी नहीं करते हैं।
यदि आप कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो इस काल में यात्रा की शुरुआत न करें।
इस काल में खरीदी-बिक्री करने से भी बचना चाहिए क्योंकि इससे हानि भी हो सकती है।
राहुकाल में विवाह, सगाई, धार्मिक कार्य या गृह प्रवेश जैसे कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करते हैं।
इस काल में शुरु किया गया कोई भी शुभ कार्य बिना बाधा के पूरा नहीं होता। इसलिए यह कार्य न करें।
राहुकाल के दौरान अग्नि, यात्रा, किसी वस्तु का क्रय विक्रय, लिखा पढ़ी व बहीखातों का काम नहीं करना चाहिए। राहु काल में वाहन, मकान, मोबाइल, कम्प्यूटर, टेलीविजन, आभूषण या अन्य कोई भी बहुमूल्य वस्तु नहीं खरीदना चाहिए।
मान्यता:
राहुकाल के विषय में मान्यता हैं कि इस समय प्रारम्भ किए गए कार्यो में सफलता के लिए अत्यधिक प्रयास करने पड़ते हैं, कार्यों में अकारण की दिक्कत आती हैं, या कार्य अधूरे ही रह जाते हैं। कुछ लोगों का मानना हैं कि राहुकाल के समय में किए गए कार्य विपरीत व अनिष्ट फल प्रदान करते हैं।
उपाय : यदि राहुकाल के समय यात्रा करना जरूरी हो तो पान, दही या कुछ मीठा खाकर निकलें। घर से निकलने के पूर्व पहले 10 कदम उल्टे चलें और फिर यात्रा पर निकल जाएं। दूसरा यदि कोई मंगलकार्य या शुभकार्य करना हो तो हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद पंचामृत पीएं और फिर कोई कार्य करें।
पंचक
28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक
25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक
21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
एकादशी
पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020
परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020
पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020
प्रदोष
29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )
14 अक्टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
28 अक्टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल
अमावस्या
शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)
पूर्णिमा
गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत
आज का राशिफल
अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
मेष
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा।भाग्य की प्रबलता आपके कई बिगड़े हुए काम बना देगी। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में दिन आपके पक्ष में रहेगा। काम के सिलसिले में भी दिन मजबूत है। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी। जीवनसाथी से झड़प संभव है शांति से काम लें प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा।
वृष
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मन में अलग-अलग विचार आएंगे। धार्मिक कामों में भी मन लगेगा। यकायक खर्चों में तेजी आपको परेशान कर सकती है। आपकी सेहत ठीक ठाक रहेगी। काम के सिलसिले में दिनमान थोड़ा कमजोर है, इसलिए सावधानी बरतें। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में कोई गलतफहमी पैदा हो सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय का गुस्सा झेलने के लिए तैयार रहें।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। बिजनेस से लाभ का रास्ता दिखाई देगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में भी आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा। जीवनसाथी आपको एक उत्तम जीवन साथी नजर आएगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज के दिन को एंजॉय करेंगे, बस किसी भी तरह की झड़प से बचें। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत है। आपको प्रोन्नति मिल सकती है।
कर्क
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है। खर्चों में एकाएक तेजी आएगी और आप बीमार भी पड़ सकते हैं, इसलिए सावधानी रखनी जरूरी होगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में ईमानदारी एक दूसरे के दिल में जगह बनाएगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के बदलते स्वभाव से थोड़े दुखी हो सकते हैं। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत रहेगा और आप काफी खुश होंगे।
सिंह
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुद को काफी खुशनसीब समझेंगे और अपने प्रिय के साथ काफी समय बिताएंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव में कमी आएगी। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। दोस्तों के साथ मौज मस्ती का मौका मिलेगा। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहेगा। भाग्य प्रबल होने से कामों में सफलता मिलेगी और रुके हुए काम बनेंगे।
कन्या
आपके लिए आज का दिनमान सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। अपने गुस्से पर काबू रखें, नहीं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव बढ़ सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन खुश रहेंगे और आपके प्रिय से आपको कोई अच्छी बात सुनने को मिल सकती है। काम के सिलसिले में आज का दिन अच्छा रहेगा। आपकी इनकम भी बढ़ेगी जिससे मन हर्षित होगा।
तुला
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। परिवार के छोटे सदस्य आपका दिल खुश कर देंगे। दोस्तों के साथ बातचीत होगी। कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी। सेहत बढ़िया रहेगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग घरवालों से अपने प्यार के बारे में कहेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहेगा।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है। धन की आवक होगी। पैसों की स्थिति अच्छी होगी जिससे आप खुद को सशक्त महसूस करेंगे। सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, इसलिए सावधानी रखें। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में कुछ नएपन का एहसास होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बढ़िया है।
धनु
आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा। आपकी बुद्धिमानी, कुशलता और आपका अनुभव जीवन में आपको आज कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा। इससे आपके कामों में भी उत्तम सफलता मिलेगी और गृहस्थ जीवन भी खुशनुमा रहेगा। एक दूसरे के प्रति समझदारी बढ़ेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग थोड़े बहुत तनाव के बावजूद अपने रिश्ते में प्यार का एहसास करेंगे। काम के सिलसिले में भाग्य की प्रबलता और आपकी मेहनत दोनों आपके हक में फैसला सुनाएंगे।
मकर
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा खर्चों में तेजी आएगी। सेहत में सुधार होगा। इनकम सामान्य रहेगी। मन में कुछ नए विचार आएंगे जो इनकम बढ़ाने में मदद करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बहुत अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ झीवन में रोमांस भरपूर रहेगा। भाग्य प्रबल रहेगा जिससे कामों में सफलता मिलेगी।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी जिससे मन हर्षित होगा। खर्चों में कमी आएगी। सेहत में कुछ हद तक सुधार देखने को मिलेगा। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूती से टिके रहने का है, मेहनत करें और अपने काम पर ध्यान दें। अचानक से कुछ अच्छा आपके साथ हो सकता है। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में दिनमान थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन को एंजॉय करेंगे और आप अपने प्रिय को विवाह का प्रपोजल दे सकते हैं।
मीन
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। अपने काम पर पूरा ध्यान रखेंगे और आपकी दूरदर्शिता और आपका अनुभव आपके बहुत काम आएगा। कठिन असाइनमेंट भी आसानी से पूरे हो जाएंगे जिससे आपको तारीफ मिलेगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में जीवन साथी का बर्ताव आपको परेशान करेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बहुत अच्छा है। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2022, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा
--------------------------------------
--------------------------------------
--------------------------------------
--------------------------------------
No comments:
Post a Comment