31 Jul 2020

आज दिनाँक 31-07-2020 को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मंगला आरती के दर्शन #Jyotirlinga

आज दिनाँक 31-07-2020 को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मंगला आरती के दर्शन। #Blessings4You
#HarHarMahadev
#ShriKashiVishwanath #Varanasi  #Kashi #Shrawan2020 #Jyotirlinga

Shri Krishna Speaks: Absolute Joy

Shri Krishna Speaks: Absolute Joy
*|| जय श्री कृष्ण ||*🌷🙏*

*॥ श्रीमद्‍भगवद्‍गीता ॥ 14.27॥*

_ब्रह्मणो हि प्रतिष्ठाहममृतस्याव्ययस्य च ।_
_शाश्वतस्य च धर्मस्य सुखस्यैकान्तिकस्य च ॥_

*भावार्थ :* 
उस अविनाशी ब्रह्म-पद का मैं ही अमृत स्वरूप, शाश्वत स्वरूप, धर्म स्वरूप और परम-आनन्द स्वरूप एक-मात्र आश्रय हूँ। (२७)

*Meaning*:
For, I am the abode of brahman, the immortal, the imperishable, the eternal constitution, and of absolute joy.

*Explanation*:
The thirteenth chapter of the Gita explained the topic of jnyaana yoga or the yoga of knowledge. One of the topics in that chapter was the description of nirguna brahman, which is the eternal essence in its purest state. Shri Krishna described the technique of mentally removing the upaadhis - the veiling of the organs, the senses and so on - to get to the eternal essence that is at the core all of us. One who attained this eternal essence through jnyaana yoga achieved liberation or moksha. Arjuna recollected this teaching, and a doubt arose in his mind. What was that doubt?
 
In the previous shloka of this chapter, Shri Krishna asserted that liberation would be attained by the one who has undivided devotion towards Ishvara. But in the previous chapter, Shri Krishna had said that the fruit of knowing the eternal essence in its purest state, nirguna brahman, also resulted in liberation. To address Arjuna's doubt about the difference between the two approaches, Shri Krishna says here that he, as Ishvara, is the abode of the pure eternal essence, of nirguna brahman. In other words, undivided devotion to Ishvara results in the same outcome as does the yoga of knowledge. He also describes this pure eternal essence as immortal, imperishable, eternal and full of joy, just like he did in the thirteenth chapter. Furthermore, he says that the eternal essence is attained through the dharma or constitution of devotion and knowledge.
 
Shri Shankaraachaarya provides further nuances to this explanation in his commentary. He says that Prakriti or maaya is a power of nirguna brahman. Just like the strength of a strong person is inseparable from the person itself, maaya is inseparable from nirguna brahman. Therefore, it is nirguna brahman, with the power of maaya, that is speaking to Arjuna as Ishvara. This is the connection between nirguna brahman - brahman without maaya - and saguna brahman - brahman with maaya. Saguna brahman is the abode, and the power, of nirguna brahman. And the methods to attain brahman - devotion and knowledge - are two sides of the same coin. With this message, Shri Krishna concludes the fourteenth chapter.

*Continuously Chant The mantra you have faith in ||*🌹

Aaj 31.07.2020 ka Panchang, Samadhan, Rashiphal, Predictions

Aaj ka Panchang, Samadhan, Rashiphal, Predictions

🌞 ~ * हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 31 जुलाई 2020*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - श्रावण*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - द्वादशी रात्रि 10:42 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा सुबह 07:05 तक तत्पश्चात मूल*
⛅ *योग - इन्द्र सुबह 11:13 तक तत्पश्चात वैधृति*
⛅ *राहुकाल - सुबह 10:55 से दोपहर 12:33 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:13*
⛅ *सूर्यास्त - 19:16* 
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - पवित्रा-दामोदर द्वादशी, वरद लक्ष्मी व्रत*
 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *शनि प्रदोष* 🌷
➡️ *01 अगस्त 2020 को शनि प्रदोष है ।*
*शनिवार को प्रदोषकाल में त्रयोदशी तिथि हो तो उसे शनिप्रदोष कहा जाता है।*
🙏🏻 *शनिप्रदोष व्रत की महिमा अपार है | स्कन्दपुराण में ब्राह्मखंड - ब्रह्ममोत्तरखंड में हनुमान जी कहते हैं कि*
🌷 *एष गोपसुतो दिष्ट्या प्रदोषे मंदवा सरे । अमंत्रेणापि संपूज्य शिवं शिवमवाप्तवान् ।।*
*मंदवारे प्रदोषोऽयं दुर्लभः सर्वदेहिनाम् । तत्रापि दुर्लभतरः कृष्णपक्षे समागते ।।*
👉🏻 *एक गोप बालक ने शनिवार को प्रदोष के दिन बिना मंत्र के भी शिव पूजन कर उन्हें पा लिया। शनिवार को प्रदोष व्रत सभी देहधारियों के लिए दुर्लभ है।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *रक्षाबंधन* 🌷
🙏🏻 *03 अगस्त 2020 सोमवार को रक्षाबंधन है ।*
➡ *सर्वरोगोपशमनं सर्वाशुभविनाशनम् ।*
*सकृत्कृते नाब्दमेकं येन रक्षा कृता भवेत् ।।*
🙏🏻 *इस पर्व पर धारण किया हुआ रक्षासूत्र सम्पूर्ण रोगों तथा अशुभ कार्यों का विनाशक है ।इसे वर्ष में एक बार धारण करने से वर्षभर मनुष्य रक्षति हो जाता हैं ।(भविष्य पुराण)*
             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *मनु स्मृति* 🌷
🙏🏻  *भाई और बहन के लिए रक्षाबंधन (03 अगस्त, सोमवार) एक महापर्व की तरह है। रक्षाबंधन भाई और बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है। इस दिन भाई अपनी बहन को प्यार के साथ-साथ कई तरह के उपहार भी देता है। मनु स्मृति में तीन ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जो घर की महिलाओं को देने से घर में शांति और उन्नति बनी रहती है।*
 🌷 *श्लोक-*
*यत्र नार्यस्तु पूज्यते, रमन्ते तत्र देवताः।*
➡ *मनु स्मृति: बहन को जरूर दें ये 3 चीजें, हर काम में मिलेगी सफलता, होंगे लाभ*
1⃣ *वस्त्र*
*वस्त्र यानी कपड़े। सजना-सवरना, श्रृंगार करना ये सब महिलाओं को सबसे प्रिय होता है। मनुस्मृति के अनुसार, जिस घर के पुरुष अपनी पत्नी, माता या बहन को अच्छे वस्त्र प्रदान करते हैं, उस घर पर भगवान हमेशा प्रसन्न रहते हैं। ऐसे घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है और सभी कामों में सफलता मिलती है। स्त्री को घर की लक्ष्मी माना जाता है, अगर महिलाएं गंदे या मैले कपड़े पहन कर रहती हैं या घर के पुरुष अपनी पत्नी, मां या बहन को समय-समय पर अच्छे वस्त्र नहीं प्रदान करते तो ऐसे घर पर लक्ष्मी रूठ जाती है।*
2⃣ *आभूषण*
*आभूषण यानी गहने। गहने महिलाओं की सबसे प्रिय वस्तुओं में से एक है। जिस घर की महिलाएं खुश रहती हैं, वहां देवताओं का निवास माना जाता है। हर मनुष्य को अपने घर की महिलाओं को सुंदर गहने उपहार में देना चाहिए। जिस घर की महिलाएं अच्छे कपड़े और गहनों से श्रृंगार करती है, वहां कभी दरिद्रता नहीं रहती। ऐसे घर में हमेशा खुशहाली और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है ।*
3⃣ *मधुर वचन*
*महिलाओं को पूजनीय माना जाता है। कई ग्रंथों और पुराणों में महिलाओं का सम्मान करने की बात कही गई है। मनुस्मृति के अनुसार, जिस घर में महिलाओं से बुरी तरह से बात की जाती है या उनका सम्मान नहीं किया जाता, ऐसे घर में भगवान भी नहीं रहते। स्त्रियों का सम्मान न करने वाले मनुष्य को हर समय किसी न किसी परेशानी का सामान करना ही पड़ता है। इसलिए मनुष्य को हमेशा महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और अपने घर की स्त्रियों के साथ हर समय प्रेम और आदर से ही व्यवहार करना चाहिए।*
          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक

4 अगस्त
 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक

31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक

एकादशी

गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा

अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार

परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार

प्रदोष

शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)
रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)

अमावस्या

19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।

पूर्णिमा

सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत

मेष - 
आज का दिन आपके लिए पुरानी चिंताओं से मुक्ति पाने और नए विचारों के साथ आगे बढ़ने का है। किसी बात को लेकर चिंतित हैं तो उसे किसी से शेयर करें। इससे मन भी हल्का होगा और चिंता का हल भी मिल जाएगा। भविष्य को लेकर परेशान न हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा। आपमें आज ऊर्जा की कमी नहीं है। इसे उचित दिशा में लगाएं। अपनी सेहत का पूरा ख़याल रखें।

वृषभ -
आज का दिन आपके लिए भावनात्मक परिस्थितियों वाला रह सकता है। आपमें भावनाओं का आवेग ज्यादा रह सकता है। अपने विचारों पर नियंत्रण रखें नहीं तो ऐसी मनःस्थिति में लिए हुए निर्णय गलत हो सकते हैं। अपने समय को महत्त्व दें, आज उसे दोस्तों के साथ व्यर्थ के वार्तालाप में नष्ट न करें। यदि कोई व्यवसाय आरम्भ करने जा रहे हैं तो उससे संबंधित दस्तावेज़ अच्छे से जांच लें।

मिथुन - 
आज का दिन आपके लिए शानदार है। कोई नया प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है, जिसका आप कुछ समय से इंतज़ार कर रहे थे। अपनी योग्यता पर भरोसा रखें और किसी की भी बात के कारण इतना प्रभावित न हों की आपके आत्मविश्वास में कमी हो। अपने आप को हर परिस्थिति में संयमित बनाएं रखें। आज किसी नए व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। आज थोड़ा समय अपने लिए भी निकालें।

कर्क -
सेहत के लिए अपनी मेहनत करते रहें, जल्द ही अच्छा फल मिलेगा। आज का दिन कुछ परेशानी भरा हो सकता है। जैसे-जैसे पुरानी परिस्थितियां छूटती जा रही हैं, मन में उदासी महसूस होगी। किन्तु यह एक नए जीवन की ओर का संकेत भी है। इस बदलाव को ख़ुशी से अपनाएं। जो आपके जीवन के लिए सहायक नहीं है, वह आपसे दूर हो जाएगा। आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं।

सिंह - 
आज का दिन आपके लिए क्रिएटिव एनर्जी का स्तर ऊंचा रखने का है। आपको अच्छे अवसर मिल सकते हैं। इसे उचित दिशा प्रदान करेंगे तो लाभ होगा। इसके साथ साथ आज यह भी आवश्यक है कि आप प्रयास करने के साथ प्रयास को फलित होने का भी मौका दें। धैर्य और संयम से काम लें। धन लाभ के योग हैं। किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। केवल अपने व्यवहार में संयम बनाए रखें।

कन्या - 
आज आपको अपने कुछ महत्वपूर्ण कामों को थोड़ा टालना पड़ सकता है। आप को कुछ आर्थिक सहायता की आवश्यकता पड़ सकती है। मनचाहे परिणाम मिलने की संभावना कम हो सकती है। आपको किसी मामले में कोई तकनीकी समस्या को सुलझाने में मेहनत करनी पड़ सकती है। किसी भी मामले में तेजी से कोई फैसला ना लें, गंभीरता से विचार करने के बाद ही कोई कदम उठाएं, ये आपके काम के नकारात्मक प्रभाव को कम करने में सहायक हो सकता है।

तुला - 
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानियों भरा रह सकता है। आपको इस समय धैर्य से काम लेना होगा। कुछ महत्वपूर्ण कामों के पूरा होने में समय लग सकता है। आज अपनी जिम्मेदारियों और आवश्यक कामों को थोड़ा तेजी से निपटाएं, अपने आप के लिए कुछ समय निकालें। महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए आज चिंता न करके उन्हें समय पर छोड़ दें। आपके चिंता करने से उनका हल नहीं निकलेगा।

वृश्चिक - 
आज का दिन आपके लिए अच्छा है लेकिन आत्मविश्वास की कमी के कारण कुछ समस्या महसूस करेंगे। भविष्य की चिंता में अपने वर्तमान को खराब न करें। इतना ज्यादा भविष्य के लिए सोचना और चिंतित रहना यह दर्शाता है की आपको उस सर्वव्यापी इश्वर पर भरोसा नहीं की वह आपका सदा ख़याल रखेगा। व्यर्थ की चिंताओं के कारण मन में तनाव बढेगा और काम से फोकस हटेगा। अपनी सोच पर नियंत्रण रखें।

धनु - 
आज आपको अपनी योग्यता के मुताबिक काम मिलने या कोई भूमिका मिलने नहीं मिलने से आपको थोड़ी असहजता का सामना करना पड़ सकता है। इस कारण अपने मन में कोई तनाव न होने दें। अवसर यदि नहीं मिल रहा तो अवसर अपने आप बनाने का प्रयास करें। आज कुछ नया आरम्भ करने क एलिए दिन अच्छा है, कोई नयी योजना बनाएं किन्तु उस पर काम करने की भी आवश्यकता है।

मकर - 
आज आपको आपकी कल्पनाशक्ति का पुरस्कार मिल सकता है। आपको अपनी योजनाओं के लिए तारीफ मिलेगी। काम में आपका फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है लेकिन इसके चलते अपने परिवार और निजी जीवन की जिम्मेदारियों को अनदेखा न करें। किसी परिवारजन के साथ व्यापार करने का सोच रहे हैं तो अच्छा रहेगा। आज सामाजिक मेलजोल में किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है जिससे आपके अच्छे गहरे सम्बन्ध बनेंगे।

कुंभ - 
आज का दिन आपके लिए कुछ आलस्य से भरा हो सकता है। आप में ऊर्जा की थोड़ी कमी महसूस हो सकती है। लम्बे समय से चली आ रही परिस्थितियों में परिवर्तन आएगा, जिस कारण मन में उदासी-सी महसूस हो सकती है। परिवर्तन ही जीवन का नियम है, अच्छा या बुरा कुछ भी स्थायी नहीं है। लोगों और वस्तुओं से अपने आप को वियुक्त करें। आज का दिन अपने इष्ट देव को याद करें और उनकी अर्चना अवश्य करें।

मीन -
आज का दिन आपके लिए अप्रत्याशित परिस्थितियों और अप्रत्याशित लाभ वाला रहेगा। परिस्थितियां शुरुआत में थोड़ी विरोध वाली लगेंगी लेकिन अंत में वो आपके फेवर में आ जाएंगी। इसके लिए आपको अपने मन पर नियंत्रण रखना होगा। आज आपको आध्यात्मिक प्रगति करने के भी अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। अपने जीवन में अपने अलावा दूसरों की भलाई करने में भी लगाएं


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 
 
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, 
 
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, 


  
शुभ वर्ष : 2021, 2031, 2040 2060,   
 
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान, 

 
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा, 
 
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल : 
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है।

30 Jul 2020

आज दिनाँक 30-07-2020 को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मंगला आरती के दर्शन #Blessings4You

आज दिनाँक 30-07-2020 को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मंगला आरती के दर्शन। #Blessings4You
#HarHarMahadev
#ShriKashiVishwanath #Shiv #Mahadev #ManglaAarti #darshan #blessings #Varanasi  #Kashi #Shrawan2020 #Jyotirling

Shri Krishna Speaks: Attaining Liberation

Shri Krishna Speaks: Attaining Liberation
*|| जय श्री कृष्ण ||*🌷🙏*
*॥ श्रीमद्‍भगवद्‍गीता ॥ 14.26॥*

_मां च योऽव्यभिचारेण भक्तियोगेन सेवते ।_
_स गुणान्समतीत्येतान्ब्रह्मभूयाय कल्पते॥_

*भावार्थ :* 
जो मनुष्य हर परिस्थिति में बिना विचलित हुए अनन्य-भाव से मेरी भक्ति में स्थिर रहता है, वह भक्त प्रकृति के तीनों गुणों को अति-शीघ्र पार करके ब्रह्म-पद पर स्थित हो जाता है। (२६)

*Meaning*:
And he who worships me with the unwavering yoga of devotion, having gone beyond these gunas, becomes fit for attaining brahman.

*Explanation*:
Since this chapter is coming to an end, let us do a quick recap. We learned that this entire universe, including our mind and body, is nothing but the play of the three gunas of Prakriti - sattva, rajas and tamas. Only when we learn to stand apart from the gunas, when we separate ourselves from the gunas, can we attain liberation from the endless cycle of sorrow known as samsaara. For most of us, such a high degree of discrimination is extremely difficult. Moreover, such discrimination needs to be combined with dispassion as well as total control of the mind and the sense organs.
 
Knowing the impediments of fulfilling all these requirements, Arjuna wanted to know whether there was a straightforward way of releasing oneself from the influence of the gunas. Shri Krishna says that yes, it is possible. The answer is the yoga of unwavering devotion, which was the topic of chapters seven to twelve. In a nutshell, we detach ourselves from the gunas by attaching ourselves to something higher, which is Ishvara. It is like the child who gives up his toys because he loves poetry now that he is a teenager.
 
This yoga of devotion is not completely without effort, however. Shri Krishna adds an adjective that we need to bear in mind - avyabhichaarena or unwavering. We cannot keep Ishvara as our goal from 7 am to 8 am and then start thinking about how to demolish our competitors from 8 am to 11 am. The one and only goal should be Ishvara. If all our goals are within the scope of our svadharma, our prescribed role in this world, they very naturally are part and parcel of our devotion towards Ishvara.
 
Having made Ishvara our only goal, and having maintained such an awareness throughout our life, we become fit to attain brahman. How does that happen? The next and last shloka of this chapter addresses this topic.

*Continuously Chant The mantra you have faith in ||*🌹

आज दिनाँक 29-07-2020 को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मंगला आरती के दर्शन

आज दिनाँक 29-07-2020 को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मंगला आरती के दर्शन। #Blessings4You
#HarHarMahadev
#ShriKashiVishwanath 
#MahadevKripa

30.07.2020Panchang, Vaidik Rakhi, Samadhan, Rashiphal, Predictions

30.07.2020Panchang, Vaidik Rakhi, Samadhan, Rashiphal, Predictions
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 30 जुलाई 2020*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - श्रावण*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - एकादशी रात्रि 11:49 तक तत्पश्चात द्वादशी*
⛅ *नक्षत्र - अनुराधा सुबह 07:41 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*
⛅ *योग - ब्रह्म शाम 01:17 तक तत्पश्चात इन्द्र*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:11 से शाम 03:50 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:12*
⛅ *सूर्यास्त - 19:17* 
(सूर्योदय और सूर्यास्त अलग अलग स्थान के लिए अलग अलग हो सकता है।)
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - पुत्रदा-पवित्रा एकादशी*
 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं 
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *भूख नहीं लगती हो तो* 🌷
🍲 *भूख नहीं लगती है मजबूत बनना है तो-आंवले का रस, अदरक का रस, पुदीने का रस और शक्कर मिलाकर पी लो, टानिक बनती है | स्वास्थ्य बढ़िया रहता है |*
         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🌷 *वैदिक रक्षा-सूत्र ( रक्षाबंधन)* 🌷
🙏🏻 *वैदिक रक्षाबंधन - प्रतिवर्ष श्रावणी-पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार होता है, इस बार 03 अगस्त 2020 सोमवार के दिन है। इस दिन बहनें अपने भाई को रक्षा-सूत्र बांधती हैं । यह रक्षा सूत्र यदि वैदिक रीति से बनाई जाए तो शास्त्रों में उसका बड़ा महत्व है ।*
🌷 *वैदिक रक्षा सूत्र बनाने की विधि* 🌷
🙏🏻  *इसके लिए ५ वस्तुओं की आवश्यकता होती है -*
*(१) दूर्वा (घास) (२) अक्षत (चावल) (३) केसर (४) चन्दन (५) सरसों के दाने ।*
🙏🏻  *इन ५ वस्तुओं को रेशम के कपड़े में लेकर उसे बांध दें या सिलाई कर दें, फिर उसे कलावा में पिरो दें, इस प्रकार वैदिक राखी तैयार हो जाएगी ।*
🌷 *इन पांच वस्तुओं का महत्त्व* 🌷
➡ *(१) दूर्वा - जिस प्रकार दूर्वा का एक अंकुर बो देने पर तेज़ी से फैलता है और हज़ारों की संख्या में उग जाता है, उसी प्रकार मेरे भाई का वंश और उसमे सदगुणों का विकास तेज़ी से हो । सदाचार, मन की पवित्रता तीव्रता से बढ़ता जाए । दूर्वा गणेश जी को प्रिय है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, उनके जीवन में विघ्नों का नाश हो जाए ।*
➡ *(२) अक्षत - हमारी गुरुदेव के प्रति श्रद्धा कभी क्षत-विक्षत ना हो सदा अक्षत रहे ।*
➡ *(३) केसर - केसर की प्रकृति तेज़ होती है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, वह तेजस्वी हो । उनके जीवन में आध्यात्मिकता का तेज, भक्ति का तेज कभी कम ना हो ।*
➡ *(४) चन्दन - चन्दन की प्रकृति तेज होती है और यह सुगंध देता है । उसी प्रकार उनके जीवन में शीतलता बनी रहे, कभी मानसिक तनाव ना हो । साथ ही उनके जीवन में परोपकार, सदाचार और संयम की सुगंध फैलती रहे ।*
➡ *(५) सरसों के दाने - सरसों की प्रकृति तीक्ष्ण होती है अर्थात इससे यह संकेत मिलता है कि समाज के दुर्गुणों को, कंटकों को समाप्त करने में हम तीक्ष्ण बनें ।*
🙏🏻 *इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई एक राखी को सर्वप्रथम गुरुदेव के श्री-चित्र पर अर्पित करें । फिर बहनें अपने भाई को, माता अपने बच्चों को, दादी अपने पोते को शुभ संकल्प करके बांधे ।*
🙏🏻 *महाभारत में यह रक्षा सूत्र माता कुंती ने अपने पोते अभिमन्यु को बाँधी थी । जब तक यह धागा अभिमन्यु के हाथ में था तब तक उसकी रक्षा हुई, धागा टूटने पर अभिमन्यु की मृत्यु हुई ।*
🙏🏻 *इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई वैदिक राखी को शास्त्रोक्त नियमानुसार बांधते हैं हम पुत्र-पौत्र एवं बंधुजनों सहित वर्ष भर सुखी रहते हैं ।*
🌷 *रक्षा सूत्र बांधते समय ये श्लोक बोलें* 🌷
 *येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः ।*
*तेन त्वाम रक्ष बध्नामि, रक्षे माचल माचल: ।*
          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक

4 अगस्त
 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक

31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक

एकादशी

गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा

अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार

परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार

प्रदोष

शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)
रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)

अमावस्या

19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।

पूर्णिमा

सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत

मेष - पॉजिटिव - आज का दिन महत्वपूर्ण कार्यो को निपटाने के लिए बहुत ही सर्वोत्तम है। क्योंकि आज का ग्रह गोचर आपको कुछ उपलब्धियां देने वाला है, जो आपके लिए लाभदायक साबित होगी। साथ ही आप अपने अंदर अद्भुत आत्मविश्वास और आत्मबल महसूस करेंगे।
नेगेटिव - परंतु कभी-कभी आलस की वजह से काम को टालना आपको नुकसान दे सकता है। इसलिए अपने कार्यों को समय पर पूरा कर ले। विद्यार्थी वर्ग को भी अपनी पढ़ाई के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियां वर्तमान परिस्थितियों की वजह से धीमी रहेंगी। परंतु फिर भी आप अपनी क्षमता के बल पर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाकर रखेंगे। नौकरी पेशा लोगों को भी टारगेट पूरा करने पर सीनियर अफसरों से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
लव - पारिवारिक सदस्यों के साथ उनकी जरूरत संबंधी चीजों की शॉपिंग करना और उनके साथ समय बिताना संबंधों को खुशनुमा बनाएगा और घर का वातावरण भी सुखद रहेगा।
स्वास्थ्य - गले और छाती में कफ, खांसी की वजह से इंफेक्शन महसूस हो सकता है। लापरवाही ना बरतें और उचित इलाज लें।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 1

वृष - पॉजिटिव - संतान द्वारा कोई शुभ समाचार मिलने से घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात लाभदायक साबित होगी और उन्नति के अवसर भी प्राप्त होने की संभावना है। आज आपके काम स्वतः ही बनते जाएंगे।
नेगेटिव - परंतु आत्मविश्वास की कमी और आलस की वजह से बनते कामों में रुकावट आ सकती हैं। अपनी इन नकारात्मक कमियों को दूर करके अपना पूरा ध्यान काम के प्रति केंद्रित रखें। दोस्तों के साथ भी ज्यादा घूमने-फिरने में समय व्यर्थ ना करें।
व्यवसाय - अपने सहयोगियों और कर्मचारियों के साथ संबंध अच्छे बनाकर रखें। आपका दोस्ताना स्वभाव उनकी कार्य क्षमता को और अधिक बढ़ाएगा। नौकरी पेशा व्यक्ति फाइलें / दस्तावेज संबंधी कार्यों को ध्यान पूर्वक करें।
लव - काम के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों का भी ध्यान रखना आपका दायित्व है। आपके मनमौजी स्वभाव की वजह से जीवनसाथी के साथ संबंधों में कुछ खटास आ सकती हैं।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु बदलते वातावरण की वजह से लापरवाही भी करना उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 5

मिथुन - पॉजिटिव - समय के साथ किए गए कार्यों के परिणाम भी उचित प्राप्त होते हैं। इसलिए अपनी छिपी प्रतिभाओं को समझें, और उनको सही दिशा में लगाएं। दूसरों पर अधिक निर्भर रहना उचित नहीं है।
नेगेटिव - परंतु अपने अहम के ऊपर नियंत्रण रखें। इसकी वजह से आपकी साख में धब्बा लग सकता है। और कई बार ज्यादा सोच-विचार करने की वजह से हाथ से कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि भी निकल सकती है।
व्यवसाय - व्यवसायिक स्थल पर जो बदलाव किए हैं इसके भविष्य में बेहतर परिणाम मिलेंगे। इसलिए चिंता ना करें। आपकी कोई महत्वपूर्ण वस्तु खोने की संभावना लग रही है अतः सावधान रहें।
लव - जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर हल्की-फुल्की तकरार पैदा हो सकती है। परंतु चिंता ना करें जरा सी सूझबूझ आपके संबंधों में पुनः नजदीकियां ले आएंगी।
स्वास्थ्य - मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द जैसी समस्या रहेगी। व्यायाम और योगा पर अधिक ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 8

कर्क - पॉजिटिव - आज आपकी सकारात्मक व संतुलित सोच द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सभी कार्य संपन्न होते जाएंगे। आज का ग्रह गोचर आपके लिए अप्रत्याशित लाभ की स्थितियां बना रहा है। इसलिए समय का भरपूर सदुपयोग करे।
नेगेटिव - किसी अनजान व्यक्ति से पैसे संबंधीं लेनदेन को लेकर कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। लेकिन समय रहते सब ठीक भी हो जाएगा। अधिक चिंता ना करें। इनकम के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी।
व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य ले लें। सरकारी सेवारत लोग किसी भी कार्य को करने से बचें। कोई इल्जाम लगने की आशंका है।
लव - रिश्तेदारों से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशी भरा माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य - सिर दर्द व थकान जैसी दिक्कत महसूस होगी। गर्मी से अपना बचाव करें। ठंडी तासीर की चीजों का सेवन करें।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 2

सिंह - पॉजिटिव - आज अपने सपनों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने का दिन है। अपने उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित रखें। भाइयों के साथ चल रहा कोई विवाद भी समाप्त होगा और संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे। आप सभी लोग तनावमुक्त महसूस करेंगे।
नेगेटिव - परंतु अत्यधिक भावुकता भी नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। खासकर पैसों के मामले में किसी पर अधिक भरोसा ना करें। सारे निर्णय खुद ही लें। कोर्ट के संबंधी मामलों को आज स्थगित ही रखें।
व्यवसाय - मीडिया से संबंधित व्यवसाय में कोई नई उपलब्धि हासिल हो सकती हैं। कला व रचनात्मक संबंधित लोगों को भी कोई अनुबंध मिलने की संभावना है। स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग आज सावधान रहें।
लव - पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों में अपने साथी के प्रति ईमानदार रहें। कुछ लोग आपके बीच मतभेद उत्पन्न कर सकते हैं।
स्वास्थ्य - वाहन द्वारा या गिरने से चोट लगने की संभावना है। पूरी तरह सावधानी बरतें।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 7

कन्या - पॉजिटिव - आज भाग्य आपके लिए उत्तम परिस्थितियां बना रहा है। समाज व परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। अगर कोई सरकारी काम रुका हुआ है, तो उसे पूरा करने का प्रयास करें, आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी।
नेगेटिव - कभी-कभी आपका शक्की स्वभाव आपके लिए ही परेशानी का कारण बनता है। इसलिए अपनी सोच को सकारात्मक रखना आवश्यक है। अगर घर में कोई निर्माण संबंधी कार्य चल रहा है, तो उसमें विघ्न आने की आशंका लग रही है।
व्यवसाय - व्यवसायिक स्थल पर किसी प्रकार की भी डील करते करते समय घैर्य बनाकर रखें। जरा सा क्रोध भी आपका बना बनाया काम बिगाड़ सकता है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के भी उच्चाधिकारियों से संबंध खराब हो सकते हैं।
लव - बच्चों के कैरियर संबंधी शुभ समाचार मिलेगा। परंतु विवाहेतर प्रेम संबंध घर और समाज में बदनामी का कारण बन सकते हैं इसलिए इनसे दूर ही रहें।
स्वास्थ्य - अत्यधिक तनाव की वजह से अपच और गैस जैसी समस्या रहेगी। इसलिए पॉजिटिव माहौल बनाकर रखें।
भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: 3

तुला - पॉजिटिव - सभी कार्यों को व्यवस्थित रूप से करना और समन्वय बनाकर रखना, आपका महत्वपूर्ण गुण है। अपनी उर्जा का भरपूर उपयोग करें और अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त रहें। आपके लिए लाभदायक स्थितियां बनेंगी।
नेगेटिव - परिवार के सदस्यों को उनके अपने तरीकों से कार्य करने दें और उनका सहयोग करें। इससे उनका आत्मबल बढ़ेगा। क्योंकि कभी-कभी आपका गुस्सा व बहुत अधिक अनुशासित होना दूसरों के लिए समस्याएं उत्पन्न कर देता है।
व्यवसाय - कार्यक्षेत्र पर किसी के भी साथ कोई डील या लेनदेन करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतें। विश्वासघात होने की संभावना है। साथ ही किसी ऑर्डर के रुक जाने से भी नुकसान वहन करना पड़ सकता है।
लव - पति-पत्नी के बीच कुछ समय से चल रही गलतफहमियां दूर होंगी। तथा संबंधों में पुनः मधुरता आएगी।
स्वास्थ्य - बदलते मौसम से संबंधित हेल्थ खराब रह सकती है। नकारात्मक विचारों से दूर रहें।
भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 9

वृश्चिक - पॉजिटिव - आप अपनी दिनचर्या व व्यवहार में जो परिवर्तन आ रहे हैं वे आपकी उर्जा व आत्मविश्वास में वृद्धि करेंगे। आर्थिक निवेश संबंधी मामलों पर अधिक ध्यान केंद्रित रखें क्योंकि लाभदायक स्थितियां बन रही हैं।
नेगेटिव - घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती हैं। तथा कुछ महत्वपूर्ण काम रुक जाएंगे। पुरानी नकारात्मक बातों को अपने ऊपर हावी ना होने दें और वर्तमान स्थितियों पर ध्यान केंद्रित रखें।
व्यवसाय - साझेदारी से संबंधित व्यवसाय में हर कार्य को गंभीरता से लें। जरा सी लापरवाही नुकसानदायक साबित हो सकती है। और कोई महत्वपूर्ण सूचना भी लीक होने की आंशंका है।
लव - घर में किसी अविवाहित व्यक्ति का रिश्ता तय होने की संभावना है जिससे घर परिवार में खुशी भरा वातावरण रहेगा और संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य - बाहरी व गरिष्ठ खानपान से परहेज करें। पेट दर्द व सिर दर्द जैसी दिक्कत अनुभव हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग: मेहरून, भाग्यशाली अंक: 6

धनु - पॉजिटिव - अगर घर में नवीनीकरण को लेकर कुछ योजना बन रही है, तो आज उस पर विचार करने का उचित समय है। साथ ही वास्तु संबंधी नियमों का भी पालन करें। फाइनेंस से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय के भी सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे।
नेगेटिव - अपनी बहुत अधिक भावुकता और उदारता पर संयम रखें। क्योंकि कोई आपकी इन कमजोरियों का फायदा उठा सकता है। किसी नजदीकी सगे-संबंधी से भी कहासुनी होने की आशंका लग रही है।
व्यवसाय - व्यवसायिक स्थल पर दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा स्वयं ही काम निपटाने की कोशिश करें। किसी सहयोगी का नकारात्मक रवैया आपको परेशान कर सकता है। अजनबी लोगों पर बिल्कुल भी भरोसा ना करे।
लव - जीवनसाथी व पारिवारिक लोगों का सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट करने से नुकसान ही हासिल होगा।
स्वास्थ्य - गैस वायु आदि की वजह से जोड़ों में दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 4

मकर - पॉजिटिव - दोस्तों व परिवार के साथ कुछ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बनेंगे। जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा। पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव से आराम मिलेगा। प्रॉपर्टी से संबंधित काम भी बनने की संभावना है।
नेगेटिव - किसी के साथ बहुत अधिक वाद-विवाद में ना पड़े। इसकी वजह से पुलिस थाने के भी चक्कर लग सकते हैं। साथ ही रिस्क लेने से भी बचें।
व्यवसाय - व्यवसाय में सभी काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे। सिर्फ अपनी योजनाओं व कार्यप्रणाली को किसी से शेयर ना करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों का भी टारगेट पूरा होने से प्रमोशन के योग बन रहे हैं।
लव - प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिल जाएगी। और पति-पत्नी के बीच भी भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे।
स्वास्थ्य - गले में किसी प्रकार के इंफेक्शन की संभावना है। इम्यून सिस्टम स्ट्रांग रखें।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 2

कुम्भ - पॉजिटिव - संतान से संबंधित किसी समस्या का समाधान मिलने से चिंता दूर होगी। साथ ही घर में कोई मांगलिक आयोजन की योजना बनेगी। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व सहयोग आपके भाग्य में वृद्धि करेगा।
नेगेटिव - अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें। क्योंकि धन के आने से अधिक व्यय की स्थितियां बन रही हैं। आपके स्वभाव में भी गुस्सा व चिड़चिड़ापन रहेगा जो कि हानिकारक सिद्ध हो सकता है।
व्यवसाय - आपने अपने कार्य क्षेत्र में कुछ नई नीतियां और योजनाएं बनाई हैं, उन पर पूरी मेहनत से काम करें। निकट भविष्य में आपको उपलब्धियां प्राप्त होगी। किसी को पैसा उधार ना दें।
लव - घर के बड़े बुजुर्गों के प्रेम व स्नेह की वजह से पारिवारिक वातावरण सुखमय व सौहार्दपूर्ण रहेगा। परंतु किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति की वजह से मानहानि होने की संभावना है।
स्वास्थ्य - ज्यादा तनाव व नकारात्मक विचारों की वजह से मनोबल में कमीं महसूस करेंगे जिसका प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 7

मीन - पॉजिटिव - अपने किसी भी महत्वपूर्ण कार्य में घर के वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग अवश्य ले। इससे आपको उचित सलाह व समाधान प्राप्त होगा। आपकी कार्य कुशलता में वृद्धि होगी। हास-परिहास और मनोरंजन में भी समय व्यतीत करेंगे।
नेगेटिव - अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें अधिक क्रोध व जल्दबाजी करना आपके बनते कार्यों को बिगाड़ सकता है। आर्थिक मामलों में अधिक से अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के साथ चल रहा कोई विवाद समाप्त होगा। काम पुनः गति पकड़ेगा। कंप्यूटर मीडिया से जुड़े व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त होंगे। भूमि संबंधी कार्यों में निवेश करने के लिए दिन उत्तम है।
लव - परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। किसी पुराने मित्र के मिलने से मधुर यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य - एलर्जी जैसी कोई समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। पॉल्यूशन और पसीने से अपना बचाव करें।
भाग्यशाली रंग: बैंगनी, भाग्यशाली अंक: 3

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।

आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 

 
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 

 
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    
 
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 
 
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

29 Jul 2020

Shri Krishna Speaks: Honour, Dishonour

Shri Krishna Speaks: Honour, Dishonour

*|| जय श्री कृष्ण ||*🌷🙏*

*॥ श्रीमद्‍भगवद्‍गीता ॥ 14.25॥*

_मानापमानयोस्तुल्यस्तुल्यो मित्रारिपक्षयोः ।_
_सर्वारम्भपरित्यागी गुणातीतः सा उच्यते॥_

*भावार्थ :* 
जो मान और अपमान को एक समान समझता है, जो मित्र और शत्रु के पक्ष में समान भाव में रहता है तथा जिसमें सभी कर्मों के करते हुए भी कर्तापन का भाव नही होता है, ऎसे मनुष्य को प्रकृति के गुणों से अतीत कहा जाता है। (२५)

*Meaning*:
Alike in honour and in dishonour, alike towards friend or foe, abandoning all activities, such a person is called one who has transcended the gunas.

*Explanation*:
Imagine that you are watching a stage production of Shakespeare’s King Lear. Suddenly, in the middle of the play, the actor playing King Lear starts speaking his own dialogue instead of following the script. After a few minutes of commotion, the curtain is lowered. Later, when asked as to why he spoke his own lines, the actor asserted that he thought his own lines were better than Shakespeare’s. It will be quite difficult for such an actor to get any more roles, or keep his existing roles, if he were to force his own views onto the script.
 
Shri Krishna says that the one who has truly renounced all activities, given all up notions such as "I am doing this, I am doing that", such a person can be called the one who has gone beyond the three gunas. Like actors in a play, all activities in the world are nothing but the gunas interacting with the gunas. If we harbour the notion that our "I" is somehow involved in these activities, we have identified ourselves with our body, which is nothing but a product of the gunas. Through discrimination and detachment, we can see ourselves as distinct and separate from the gunas.
 
Such a person who can maintain this detachment from the gunas is indifferent to what the world thinks of him. Honour and dishonour are the same to him. If a friend helps him, he does not get elated. If a foe troubles him, he sees it as an opportunity to further increase his vairagya or dispassion towards the world. Any time the thought that "I did this" or "I earned this" enters his mind, he immediately discards it and brings back the awareness that everything is happening in Prakriti, the three gunas.
 
So, with this shloka and the previous one, Shri Krishna answers the question, what is the conduct of one who has transcended the gunas.
*Continuously Chant The mantra you have faith in ||*🌹

29.07.2020 ka Panchang, Samadhan, Rashiphal, Birthday

29.07.2020 ka Panchang, Samadhan, Rashiphal, Birthday
 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 29 जुलाई 2020*
⛅ *दिन - बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - श्रावण*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - दशमी 30 जुलाई रात्रि 01:16 तक तत्पश्चात एकादशी*
⛅ *नक्षत्र - विशाखा सुबह 08:33 तक तत्पश्चात अनुराधा*
⛅ *योग - शुक्ल शाम 03:35 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:33 से दोपहर 02:12 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:12*
⛅ *सूर्यास्त - 19:17* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - 
 💥 *विशेष - 
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷
➡ *30 जुलाई 2020 गुरुवार को रात्रि 01:17 से रात्रि 11:49 तक (यानी 30 जुलाई गुरुवार को पूरा दिन) एकादशी है ।*
💥 *30 जुलाई गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*
🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*
🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷
🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷
🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के जो दिन चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...
     🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक

4 अगस्त
 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक

31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक

एकादशी

गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा

अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार

परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार

प्रदोष

शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)
रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)

अमावस्या

19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।

पूर्णिमा

सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत

मेष - 
आज का दिन आपके लिए कुछ विवाद या बहस वाला रह सकता है। आपको आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। आप अपने विचारों से दूसरों को समय रहते हुए अवगत करा दें। इससे चीजें आसान होंगी। आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें, उचित समय का इंतज़ार करें। कुछ समय से चली आ रही परेशानी जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ रहा है, उसका हल जल्द ही मिल जाएगा। पूजा पाठ, इबादत या मेडिटेशन नियमित रूप से करें।

वृषभ -
आज आपको कुछ विरोध और विवाद का सामना करना पड़ सकता है। संभावना है कि लोग आपके विचारों से सहमत ना हो या आपकी बातों को कोई तवज्जो ना मिले। आज आप अपने आप में व्यस्त रहने की कोशिश करेंगे तो ठीक रहेगा। सकारात्मकता को आकर्षित करने के लिए अपने घर में अव्यवस्था को साफ़ करें।

मिथुन - 
आज आपका दिन कुछ ऐसे मुद्दों पर गुजर सकता है, जिनका आपके निजी और प्रोफेशनल जीवन में कोई खास महत्व नहीं है। आज अपने आपको व्यर्थ की परेशानियों में घेरे रहेंगे जिसके कारण आपके मन में तनाव बढ़ेगा और सेहत पर भी नकारात्मक असर होगा। धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे। व्यर्थ की परेशानियों में अपना दिन न खराब करें।

कर्क -
आज का दिन आपके लिए बहुत खास साबित हो सकता है। आज आप सफलता पाने के साथ ही कुछ नई चीजें भी सीख सकते हैं। लेकिन, आपको अपने कुछ नजदीकी लोगों से बच कर रहना चाहिए। अपने कुछ राज आप किसी भी दोस्त के सामने प्रकट ना करें। अपनी बातें दूसरों को बताने की आदत आपको परेशानी में डाल सकती है।

सिंह -
आज का दिन आपके लिए अपनी बातों और ईगो को अलग रखते हुए अपने टारगेट की ओर तेजी से बढ़ने का है। लक्ष्य पाने के लिए आपको कुछ समझौते भी करने पड़ सकते हैं। पुरानी बातों को सोचकर तनाव में ना रहें। ना ही किसी की बात को बहुत ज्यादा गंभीरता से लें। आप अपने हिसाब से अपने दिन की प्लानिंग करें। अपनी ऊर्जा और आइडिया को उचित दिशा में लगाएं। वर्तमान स्थिति को स्वीकार करें। इससे लाभ होगा।

कन्या -
आज का दिन आपके लिए कई विकल्पों में से किसी एक को चुनने का हो सकता है। ये आपके लिए कठिन और चुनौती पूर्ण रह सकता है। आपको चीजों को अपनी नजर में रखना होगा। यह ध्यान रखें की आपका निर्णय और आपकी सोच नज़दीकी फायदे की बजाय लम्बे समय तक के फायदे की होनी चाहिए। आज किसी ऐसे व्यक्ति से भी मुलाकात हो सकती है जो आपके विचारों को काफी प्रभावित करेगा।

तुला -
आज का दिन कन्फ्यूजन और अनिर्णय की स्थिति वाला हो सकता है। किसी भी मामले में तभी निर्णय लें, जब आप सारी परिस्थितियों का गहराई से विश्लेषण कर चुके हों। किसी भी मामले में जल्दबाजी या गुस्से में निर्णय ना लें। आज भावनाओं की अधिकता रहेगी जिस कारण आज लिया हुआ निर्णय गलत भी हो सकता है। अपने गुस्से को शांत रखने का प्रयास करें। अपने आत्मविश्वास में आज कमी न होने दें।

वृश्चिक - 
आज का दिन नए लोगों से मुलाकात का हो सकता है। किसी सामाजिक सम्मेलन या समारोह में आपको सम्मान मिल सकता है। आपको लोग अपने काम में सलाह के लिए भी बुला सकते हैं। कुछ लोगों के लिए आज का दिन लंबे चलने वाले रिश्तों के बनने का हो सकता है। किसी भी मामले में आज आपको रुकना नहीं चाहिए।

धनु - 
आज के दिन आपको कोई ऐसा निर्णय लेना पड़ सकता है जिसे आप कुछ समय से टाल रहे हैं। जितनी जल्दी इस विषय को निपटा लेंगे, उतनी ही सहजता से इसका समाधान हो जाएगा। वास्तविकता से आंखें फेर लेने से कोई लाभ नहीं है। किसी भी परिस्थिति में अपने बारे में अवश्य सोचें और निर्णय लेते समय अपराध बोध न महसूस करें।

मकर - 
आज का दिन आपके लिए किसी तरह के विवाद से बचते हुए आगे निकलने का है। कुछ काम नजरअंदाज हो सकते हैं या टल सकते हैं। अगर आप किसी चीज को लंबे समय तक टालते रहेंगे तो आपके लिए ही नुकसानदायक हो सकता है। निजी जीवन और करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे, इनका भरपूर लाभ उठाएं। नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आज सफलता मिलने के अच्छे आसार हैं, परन्तु स्थिरता आने में थोड़ा समय और लगेगा। धन लाभ के योग हैं।

कुंभ -
आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ वाला रह सकता है। आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास भी करने होंगे। थोड़ा संभलकर रहें, क्योंकि कोई आपका लाभ भी उठा सकता है। अपना काम में फोकस बनाए रखें और अपना काम ईमानदारी से करते रहें, आपको किसी की बात से विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। परिस्थिति का समय के साथ हल मिल जाएगा, जितना उसके लिए परेशान होंगे उतना ही अपने लिए बाधाएं उत्पन्न करेंगे।

मीन - 
आज का दिन आपके लिए राहत भरी सूचनाओं वाला हो सकता है। आपको किसी मित्र के जरिए कोई अच्छी सूचना मिल सकती है। आपके कुछ पुराने विवाद या गलतफहमियां दूर हो सकती हैं। कुछ पुरानी बातें आपको भूलानी पड़ेंगी या माफ करनी होगी। आपके लिए काम पर अपना ध्यान लगाने का समय है। समय कुछ नए परिवर्तन लाने की सूचना दे रहा है। आप जैसा चाहते हैं आपके जीवन में वैसे बदलाव जल्द ही आएंगे

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है।

चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।



आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 

 
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   
 
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  
  
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
 
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
 
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

28 Jul 2020

28-07-2020 को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मंगला आरती के दर्शन

आज दिनाँक 28-07-2020 को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मंगला आरती के दर्शन। #Blessings4You
#HarHarMahadev
#ShriKashiVishwanath
 #MahadevKripa

Shri Krishna Speaks: Sorrow and Joy

Shri Krishna Speaks: Sorrow and Joy

|| जय श्री कृष्ण ||🌷🙏

*॥ श्रीमद्‍भगवद्‍गीता ॥ 14.24॥*

_समदुःखसुखः स्वस्थः समलोष्टाश्मकाञ्चनः ।_
_तुल्यप्रियाप्रियो धीरस्तुल्यनिन्दात्मसंस्तुतिः॥_

*भावार्थ :* 
जो सुख और दुख में समान भाव में स्थित रहता है, जो अपने आत्म-भाव में स्थित रहता है, जो मिट्टी, पत्थर और स्वर्ण को एक समान समझता है, जिसके लिये न तो कोई प्रिय होता है और न ही कोई अप्रिय होता है, तथा जो निन्दा और स्तुति में अपना धीरज नहीं खोता है। (२४)

*Meaning*:
He to whom sorrow and joy are same, he who is established in his self, who regards mud, stone and gold as same, he who treats the dear and the detested as alike, he who is wise, he who treats insult and praise as alike.

*Explanation*:
Shri Krishna continues to explain the conduct of one who has gone beyond the gunas. He says that such a person maintains a state of balance, a state of equanimity in his dealing with objects of the world and with people. Right from the second chapter, Shri Krishna has repeatedly emphasized the importance of maintaining samatva or equanimity in our lives, and does so again in this shloka. Only he who has transcended the gunas can maintain this level of equanimity. Such a person is termed "dhira" or wise, and "svastha" meaning self-established or healthy by Shri Krishna.
 
Three types of objects are mentioned in this shloka : a lump of clay, a stone, and a piece of gold. The person who has transcended the gunas will understand the real-world, practical difference in value of all these three objects. He will also know that at some times, some of these objects will bring joy, and some of these objects will bring sorrow. When he has to rush to the hospital to deal with a medical emergency, no piece of gold can bring him joy. He will continually maintain the awareness that clay, stone and gold, and the subsequent joy and sorrow that they bring, are nothing but the gunas playing with themselves. With this knowledge, he will maintain his balance and equanimity.
 
Now we look at how such a person deals with people. When people praise us or act in our interest, they become dear to us. When they insult us or trouble us in any way, we begin to detest them. Just like objects, different types of people can generate different reactions in different circumstances. Friends can become rivals, relatives can become enemies, even families can fall apart within minutes. One who has learned to transcend the gunas will transact with people appropriate to the situation, but will never hold on to one person, or run away from them. Praise, insult, friend, foe, all these are interactions between gunas. His "I", his self, has nothing to do with any of these.
*Continuously Chant The mantra you have faith in ||*🌹

Aaj ka Panchang 28.07.2020 Samadhan, Rashiphal, Jyotirling

Aaj ka Panchang 28.07.2020 Samadhan, Rashiphal, Jyotirling

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 28 जुलाई 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - श्रावण*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - नवमी 29 जुलाई रात्रि 02:59 तक तत्पश्चात दशमी*
⛅ *नक्षत्र - स्वाती सुबह 09:42 तक तत्पश्चात विशाखा*
⛅ *योग - शुभ शाम 06:07 तक तत्पश्चात शुक्ल*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:50 से शाम 05:28 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:12*
⛅ *सूर्यास्त - 19:18* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - नकुल-बगीचा नवमी, मंगलागौरी पूजन*
 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *शिव के द्वादश बारह ज्योतिर्लिंग की कथा और महत्त्व*
🙏  *१२  ज्योतिर्लिंगों का महत्व व महिमा*
🙏 *भगवान शिव की भक्ति का महिना सावन शुरू हो चुका है। शिवमहापुराण के अनुसार एकमात्र भगवान शिव ही ऐसे देवता हैं, जो निष्फल व सफल दोनों हैं। यही कारण है कि एकमात्र शिव का पूजन लिंग व मूर्ति दोनों रूपों में किया जाता है। भारत में १२ प्रमुख ज्योतिर्लिंग हैं। इन सभी का अपना महत्व व महिमा है।*
🙏 *ऐसी मान्यता भी है कि सावन के महिने में यदि भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए जाएं तो जन्म-जन्म के कष्ट दूर हो जाते हैं। यही कारण है कि सावन के महिने में भारत के प्रमुख १२ ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। आज हम आपको बता रहे हैं इन १२ ज्योतिर्लिंगों का महत्व व महिमा-:*
🙏 *१] सोमनाथ : सोमनाथ ज्योतिर्लिंग भारत का ही नहीं अपितु इस पृथ्वी का पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है। यह मंदिर गुजरात राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है, कि जब चंद्रमा को दक्ष प्रजापति ने श्राप दिया था, तब चंद्रमा ने इसी स्थान पर तप कर इस श्राप से मुक्ति पाई थी। ऐसा भी कहा जाता है कि इस शिवलिंग की स्थापना स्वयं चन्द्र देव ने की थी। विदेशी आक्रमणों के कारण यह 17 बार नष्ट हो चुका है। हर बार यह बिगड़ता और बनता रहा है।*
🙏 *२] मल्लिकार्जुन : यह ज्योतिर्लिंग आंध्रप्रदेश में कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैल नाम के पर्वत पर स्थित है। इस मंदिर का महत्व भगवान शिव के कैलाश पर्वत के समान कहा गया है। अनेक धार्मिक शास्त्र इसके धार्मिक और पौराणिक महत्व की व्याख्या करते हैं।*
🙏 *कहते हैं कि इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने मात्र से ही व्यक्ति को उसके सभी पापों से मुक्ति मिलती है। एक पौराणिक कथा के अनुसार जहां पर यह ज्योतिर्लिंग है, उस पर्वत पर आकर शिव का पूजन करने से व्यक्ति को अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य फल प्राप्त होते हैं।*
🙏 *३] महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग : यह ज्योतिर्लिंग मध्यप्रदेश की धार्मिक राजधानी कही जाने वाली उज्जैन नगरी में स्थित है। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की विशेषता है कि ये एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है। यहां प्रतिदिन सुबह की जाने वाली भस्मारती विश्व भर में प्रसिद्ध है। महाकालेश्वर की पूजा विशेष रूप से आयु वृद्धि और आयु पर आए हुए संकट को टालने के लिए की जाती है। उज्जैनवासी मानते हैं कि भगवान महाकालेश्वर ही उनके राजा हैं और वे ही उज्जैन की रक्षा कर रहे हैं।*
🙏 *४] ओंकारेश्वर : ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध शहर इंदौर के समीप स्थित है। जिस स्थान पर यह ज्योतिर्लिंग स्थित है, उस स्थान पर नर्मदा नदी बहती है और पहाड़ी के चारों ओर नदी बहने से यहां ॐ का आकार बनता है। ॐ शब्द की उत्पति ब्रह्मा के मुख से हुई है। इसलिए किसी भी धार्मिक शास्त्र या वेदों का पाठ ॐ के साथ ही किया जाता है। यह ज्योतिर्लिंग ॐकार अर्थात ॐ का आकार लिए हुए है, इस कारण इसे ओंकारेश्वर नाम से जाना जाता है।*
🙏 *५] केदारनाथ : केदारनाथ स्थित ज्योतिर्लिंग भी भगवान शिव के १२ प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में आता है। यह उत्तराखंड में स्थित है। बाबा केदारनाथ का मंदिर बद्रीनाथ के मार्ग में स्थित है। केदारनाथ समुद्र तल से ३५८४ मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। केदारनाथ का वर्णन स्कन्द पुराण एवं शिव पुराण में भी मिलता है। यह तीर्थ भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। जिस प्रकार कैलाश का महत्व है उसी प्रकार का महत्व शिव जी ने केदार क्षेत्र को भी दिया है।*
🙏 *६] भीमाशंकर : भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पूणे जिले में सह्याद्रि नामक पर्वत पर स्थित है। भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग को मोटेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर के विषय में मान्यता है कि जो भक्त श्रद्धा से इस मंदिर का दर्शन प्रतिदिन सुबह सूर्य निकलने के बाद करता है, उसके सात जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं तथा उसके लिए स्वर्ग के मार्ग खुल जाते हैं।*
🙏 *७] काशी विश्वनाथ: विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग भारत के १२ ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह उत्तर प्रदेश के काशी नामक स्थान पर स्थित है। काशी सभी धर्म स्थलों में सबसे अधिक महत्व रखती है। इसलिए सभी धर्म स्थलों में काशी का अत्यधिक महत्व कहा गया है। इस स्थान की मान्यता है कि प्रलय आने पर भी यह स्थान बना रहेगा। इसकी रक्षा के लिए भगवान शिव इस स्थान को अपने त्रिशूल पर धारण कर लेंगे और प्रलय के टल जाने पर काशी को उसके स्थान पर पुन: रख देंगे।*
🙏 *८] त्र्यंबकेश्वर : यह ज्योतिर्लिंग गोदावरी नदी के करीब महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले में स्थित है। इस ज्योतिर्लिंग के सबसे अधिक निकट ब्रह्मागिरि नाम का पर्वत है। इसी पर्वत से गोदावरी नदी शुरू होती है। भगवान शिव का एक नाम त्र्यंबकेश्वर भी है। कहा जाता है कि भगवान शिव को गौतम ऋषि और गोदावरी नदी के आग्रह पर यहां ज्योतिर्लिंग रूप में रहना पड़ा।*
🙏 *९] वैद्यनाथ : श्री वैद्यनाथ शिवलिंग का समस्त ज्योतिर्लिंगों की गणना में नौवां स्थान बताया गया है। भगवान श्री वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का मन्दिर जिस स्थान पर स्थित है, उसे वैद्यनाथ धाम कहा जाता है। यह स्थान झारखंड राज्य (पूर्व में बिहार ) के देवघर जिला में पड़ता है।*
🙏 *१०] नागेश्वर ज्योतिर्लिंग : यह ज्योतिर्लिंग गुजरात के बाहरी क्षेत्र में द्वारिका स्थान में स्थित है। धर्म शास्त्रों में भगवान शिव नागों के देवता है और नागेश्वर का पूर्ण अर्थ नागों का ईश्वर है। भगवान शिव का एक अन्य नाम नागेश्वर भी है। द्वारका पुरी से भी नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की दूरी १७ मील की है। इस ज्योतिर्लिंग की महिमा में कहा गया है कि जो व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ यहां दर्शन के लिए आता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।*
🙏 *११] रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग : यह ज्योतिर्लिंग तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरं नामक स्थान में स्थित है। भगवान शिव के १२ ज्योतिर्लिंगों में से एक होने के साथ-साथ यह स्थान हिंदुओं के चार धामों में से एक भी है। इस ज्योतिर्लिंग के विषय में यह मान्यता है कि इसकी स्थापना स्वयं भगवान श्रीराम ने की थी। भगवान राम के द्वारा स्थापित होने के कारण ही इस ज्योतिर्लिंग को भगवान राम का नाम रामेश्वरम दिया गया है।*
🙏 *१२] घृष्णेश्वर मन्दिर : घृष्णेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के समीप दौलताबाद के पास स्थित है। इसे घृसणेश्वर या घुश्मेश्वर के नाम से भी जाना जाता है। दूर-दूर से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं और आत्मिक शांति प्राप्त करते हैं। भगवान शिव के १२ ज्योतिर्लिंगों में से यह अंतिम ज्योतिर्लिंग है। बौद्ध भिक्षुओं द्वारा निर्मित एलोरा की प्रसिद्ध गुफाएं इस मंदिर के समीप स्थित हैं। यहीं पर श्री एकनाथजी गुरु व श्री जनार्दन महाराज की समाधि भी है।*
🙏  पंचक

4 अगस्त
 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक

31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक

एकादशी

गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा

अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार

परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार

प्रदोष

शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)
रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)

अमावस्या

19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।

पूर्णिमा

सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत
🙏🌹🍀🌷🌻🌸💐🌺🍁🙏
मेष - पॉजिटिव - मेष राशि के व्यक्ति ऊर्जावान और आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं। आज आप किसी भी मुश्किल काम को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने की क्षमता रखेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण मामले को बातचीत के माध्यम से हल निकालने की कोशिश करें, अवश्य ही समाधान प्राप्त होगा।
नेगेटिव - अपने नजदीकी व संबंधियों पर विश्वास रखना आपके लिए लाभदायक रहेगा। इसलिए उनसे संबंध ना खराब करें। अपने क्रोधी स्वभाव पर नियंत्रण रखें। कहीं से कोई अप्रिय या अशुभ समाचार मिलने से मन में उदासी भी रहेगी।
व्यवसाय - किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात आपके कई रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सहायक रहेगी। इसलिए अपने संपर्क सूत्रों के दायरे को और अधिक विस्तृत करें। साथ ही साझेदारी के व्यवसाय में अपने पार्टनर के साथ संबंधों में किसी प्रकार की कटुता ना आने दें।
लव - पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य मधुर रहेगा। अचानक ही किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती हैं। जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी और कुछ यादगार बातें ताजा होगी।
स्वास्थ्य - बदलते मौसम के प्रभाव से स्वास्थ्य कुछ ढीला रहेगा। खान-पान में बहुत अधिक संतुलन बनाकर रखें।
भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 3

वृष - पॉजिटिव - अगर घर नवीनीकरण या साज-सज्जा संबंधी कोई रूपरेखा बन रही है या गाड़ी खरीदने का विचार है तो आज परिवार जनों के साथ मिलकर योजना बनाएं। क्योंकि इन कार्य के लिए आज प्रबल योग बने हुए हैं।
नेगेटिव - अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। क्योंकि कभी-कभी मनोनुकूल काम ना बनने से आप असहज हो जाते हैं और आपके स्वभाव में क्रोध जैसी भावना उपज जाती है। साथ ही खर्च करते समय अपने बजट का भी ध्यान अवश्य रखें।
व्यवसाय - नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार के बोनस या तरक्की मिलने की संभावना है। इसलिए अपने काम को पूरी मेहनत और तसल्ली से करें। व्यवसायिक गतिविधियों में कोई मन मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है।
लव - घर संबंधी किसी भी कार्य को करने में पारिवारिक सदस्यों के निर्णय अवश्य ले। इससे आपसी संबंध और अधिक मधुर होंगे तथा घर में भी खुशनुमा वातावरण बना रहेगा।
स्वास्थ्य - ब्लड प्रेशर की परेशानी से संबंधित लोग अपना ध्यान रखें। क्योंकि कुछ तनाव के कारण कुछ दिक्कत उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 1

मिथुन - पॉजिटिव - आज का दिन दूसरों की मदद व सहयोग में व्यतीत होगा। जिससे आपको भी आत्मिक खुशी प्राप्त होगी। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद व शुभकामनाएं आपको वरदान की तरह प्रतीत होगी।
नेगेटिव - मिथुन राशि के लोग बातचीत में निपुण होते हैं परंतु आज किसी से भी बातचीत करते समय सावधान रहें। क्योंकि आप अपनी कोई भी महत्वपूर्ण स्कीम किसी के समक्ष सार्वजनिक ना कर दे। आपके ऊपर कोई चोरी या झूठा इल्जाम भी लगने की संभावना बन रही है।
व्यवसाय - कमीशन संबंधी कार्यों में थोड़ी सावधानी रखें अन्यथा नुकसान की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। जमीन जायदाद संबंधी व्यवसाय में कोई बड़ी डील होने की संभावना है। इसलिए उस पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित रखें।
लव - विवाहेत्तर संबंधों में किसी प्रकार का खुलासा होने से दांपत्य जीवन पर प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए ऐसे संबंधों से दूर रहकर अपनी गृहस्थी पर अधिक ध्यान दें।
स्वास्थ्य - मौसमी बुखार से समस्या उत्पन्न हो सकती है। अपने बचाव के लिए खानपान में उचित परहेज रखें और आराम करें।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 8

कर्क - पॉजिटिव - आपकी विनम्रता की वजह से संबंधियों और समाज में मान-सम्मान बना रहता है। आज भी आप किसी भी मुश्किल कार्य को सोच-समझकर व शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने में समर्थ रहेंगे। आध्यात्मिक और धर्म-कर्म के क्षेत्र में आपका झुकाव रहेगा।
नेगेटिव - किसी नजदीकी व्यक्ति से अचानक ही किसी मुद्दे पर वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है। जिसकी वजह से आपकी मान हानि होने की संभावना है और बैठे-बिठाए किसी मुसीबत में भी पढ़ सकते हैं। इसलिए किसी के साथ भी बहस आदि मामलों में ना उलझे।
व्यवसाय - व्यावसायिक कार्यों में बहुत अधिक चैकन्ना रहने की आवश्यकता है। आपकी थोड़ी सी असावधानी या गलती का बहुत अधिक खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। लोग आपकी विनम्रता का गलत फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
लव - घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। जीवन साथी के साथ संबंध भी मधुरता पूर्ण रहेंगे।
स्वास्थ्य - बदलते मौसम के नकारात्मक प्रभाव का आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। इसलिए लापरवाही ना बरतें। और संयमित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 6

सिंह - पॉजिटिव - आज अधिकतम समय हास-परिहास और मनोरंजन संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा। अपनी व्यस्तता के बावजूद आप अपने रिश्तेदारों व मित्रों से मेलजोल के लिए समय निकाल ही लेंगे। जिससे कुछ समय से चल रही चिंता व परेशानियों से भी निजात मिलेगी।
नेगेटिव - धन संबंधी किसी मामले पर वाद-विवाद व कहासुनी होने की आशंका है। अपनी आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान रखें। खर्चों की अधिकता के कारण बजट बिगड़ सकता है।
व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिद्वंदीओ की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। वे आपकी कार्यप्रणाली की नकल कर सकते हैं। परंतु व्यवसाय में मनोनुकूल फायदा मिलने की संभावना है। इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं।
लव - बाहर के मामलों पर बहुत अधिक व्यस्तता की वजह से आप अपने घर-परिवार पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। ध्यान रखें, घर के वातावरण को सुखमय बनाने के लिए आपके सहयोग की भी आवश्यकता है।
स्वास्थ्य - खांसी, जुकाम जैसी दिक्कत उत्पन्न हो सकती है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 9

कन्या - पॉजिटिव - आज आप अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें क्योंकि इनसे फायदा मिलने के योग बने हुए है। घर मे किसी नजदीकी मित्र या रिश्तेदार के आने से चहल-पहल और प्रसन्नता पूर्ण वातावरण रहेगा।
नेगेटिव - संतान की किसी गतिविधि को लेकर चिंता रह सकती है। परंतु किसी विश्वासी मित्र के साथ विचार-विमर्श करने से समस्या का समाधान भी मिलेगा। आज किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित रखें।
व्यवसाय - व्यवसाय में बहुत अधिक कामों और किसी नई जिम्मेदारी की अधिकता रहेगी। परंतु घर-परिवार की उलझनों की वजह से अधिक समय नहीं दे पाएंगे। जिससे नुकसान हो सकता है। सहयोगियों से भी किसी बात पर तनाव की स्थिति रहेगी।
लव - पारिवारिक मुश्किलें धीरे-धीरे सुलझ जाएंगी। वातावरण पुनः सामान्य हो जाएगा। किसी मांगलिक कार्य संबंधी योजना भी बन सकती है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु माइग्रेन व सिरदर्द जैसी दिक्कत से बचने के लिए बादी और तली-भुनी चीजों से परहेज करें। और नियमित व्यायाम पर ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 5

तुला - पॉजिटिव - कुछ विशिष्ट लोगों से संपर्क बनने के कारण आपकी विचार शैली में आश्चर्यजनक परिवर्तन आएगा। इस समय आर्थिक स्थितियां आप के पक्ष में हैं। उनका सदुपयोग करें। लंबे समय से चल रही किसी चिंता से भी मुक्ति मिल सकती है।
नेगेटिव - किसी नजदीकी व्यक्ति द्वारा व्यर्थ ही आपकी आलोचना करने के कारण आपकी उम्मीदें टूटने से मन आहत रहेगा। इसलिए किसी पर अधिक भरोसा ना करके स्वयं पर विश्वास रखें।
व्यवसाय - साझेदारी के व्यवसाय में पारदर्शिता बनाकर रखने की आवश्यकता है। क्योंकि जरा सी गलतफहमी से संबंधों में दरार आ सकती है। साथ ही अधिक पैसा अपने व्यवसाय में ना लगाएं। किसी प्रकार के नुकसान होने की आशंका है।
लव - जीवनसाथी के स्वास्थ्य में मौसम संबंधी परेशानी महसूस हो सकती है। इसलिए घरेलू कार्य में उनका सहयोग करें। इससे घर का वातावरण अनुकूल रहेगा। साथ ही बच्चों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करना आवश्यक है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ अधिक व्यस्तता के कारण थकान की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग: ब्राउन, भाग्यशाली अंक: 2

वृश्चिक - पॉजिटिव - आपकी सकारात्मक सोच आपके लिए नई उपलब्धियों का निर्माण कर रही हैं। अपने काम के प्रति बहुत अधिक जागरूक रहना और एकाग्रता रखना आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाएंगे।
नेगेटिव - अपनी योजनाओं को अपने मित्रों व रिश्तेदारों के बीच शेयर ना करें। क्योंकि कोई भी बात लीक होने से आपका काम नहीं बनेगा। और खरीदारी व मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी अपने बजट से ज्यादा खर्च ना करें।
व्यवसाय - नौकरीपेशा व्यक्ति रुपए के लेनदेन संबंधी कार्य को ध्यान पूर्वक करें। किसी प्रकार की चूक होने से अधिकारियों से संबंध खराब हो सकते हैं। साथ ही व्यवसायिक क्षेत्र में भी आज कुछ परेशानियां ही रहेंगी।
लव - वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से विवाह में जल्दी ही परिणित होने का अवसर प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग रहें।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 6

धनु - पॉजिटिव - आज अपने अंदर भरपूर ऊर्जा को महसूस करेंगे। और किसी असंभव कार्य के अचानक ही बनने से मन में बहुत अधिक प्रसन्नता रहेगी। और कुछ समय से चल रही किसी प्रकार की दुविधा और बेचैनी से भी मुक्ति मिलेगी।
नेगेटिव - अपनी वस्तु, दस्तावेज आदि को संभालकर रखें। क्योंकि किसी प्रकार की चोरी होने या खोने की संभावना लग रही है। कभी-कभी आपका विचलित स्वभाव आपके लिए ही परेशानी का कारण बन सकता है।
व्यवसाय - किसी भी प्रकार का कोर्ट केस संबंधी मामला सुलझाने के लिए उचित समय है। इस पर गंभीरता से कार्य करें। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यों के प्रति लापरवाही ना करें, कोई चूक हो सकती है।
लव - आपके बेवजह तनाव और चिड़चिड़ेपन का असर आपके घर-परिवार पर भी पड़ेगा। ध्यान रखें कि जीवन साथी व घर के बुजुर्गों के साथ आपके संबंध खराब ना हो।
स्वास्थ्य - वंशानुगत बीमारी से प्रभावित व्यक्ति अपनी कार्यशैली, दिनचर्या व खान-पान को व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 4

मकर - पॉजिटिव - अपने व्यक्तिगत मामलों का खुलासा बाहर ना करें। कोई भी कार्य गुप्त रूप से करने से आपको आशातीत सफलता प्राप्त होगी। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व सहयोग आपके लिए बहुत अधिक सहायक रहेगा। किसी शुभ समाचार की प्राप्ति भी संभव है।
नेगेटिव - अगर घर के रखरखाव, साज-सज्जा संबंधी कार्यों को करने की योजना बन रही है, तो अपने बजट का अवश्य ध्यान रखें, क्योंकि नुकसान की संभावना दिख रही है। जिसका असर आपके सुकून और नींद पर भी पड़ सकता है।
व्यवसाय - बाहर के क्षेत्रों से संबंधित व्यवसाय बेहतरीन सफलता प्रदान करेंगे। आसपास के व्यापारियों से चल रही प्रतिस्पर्धा में विजय आपको ही हासिल होगी, इसलिए घबराएं नहीं और मेहनत करते रहे।
लव - संतान के कैरियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशनुमा और सुकून भरा वातावरण रहेगा। किसी प्रकार के धार्मिक आयोजन का भी कार्यक्रम बन सकता है।
स्वास्थ्य - गैस, एसिडिटी की वजह से शरीर में कहीं दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। खान-पान और दिनचर्या को अत्यधिक व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 1

कुम्भ - पॉजिटिव - कोर्ट केस संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है तो आज उस पर ध्यान केंद्रित रखें। सफलता आपके पक्ष में रहेगी। साथ ही कुछ समय से जिन कार्यों में विघ्न और बाधाएं आ रही थी उनसे भी काफी हद तक निजात मिलने की संभावना है।
नेगेटिव - आर्थिक स्थिति को ठीक रखने के लिए अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। कुछ लोग आप की उपलब्धियों से जलन करते हुए आपको हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे। परंतु निश्चिंत रहें आपका कोई भी अहित नहीं होगा।
व्यवसाय - व्यवसाय में मार्केटिंग संबंधी कार्यों पर अपना अधिक ध्यान केंद्रित रखें। पेमेंट वगैराह कलेक्ट करने का उत्तम समय है। इसलिए प्रयासरत रहें। कुछ राजकीय काम भी थोड़ी बहुत बाधाओं के उपरांत हो जाएंगे।
लव - पति-पत्नी के संबंध बेहतर होंगे। प्रेम संबंधों में किसी वजह से तकरार उत्पन्न हो सकती है। सावधान रहें। इन बातों में अपना समय व्यर्थ ना करें।
स्वास्थ्य - अवसाद और डिप्रेशन जैसी स्थिति बनेगी। अपनी समस्याओं को किसी विश्वसनीय व्यक्ति से शेयर करें। जिनका हल मिलेगा और मानसिक सुकून भी प्राप्त होगा।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 8

मीन - पॉजिटिव - आपके व्यक्तित्व संबंधी कुछ सकारात्मक बातें लोगों के सामने आने से आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और मान-सम्मान भी होगा। आज का दिन बच्चों और परिवार के साथ शॉपिंग और मनोरंजन में व्यतीत करें।
नेगेटिव - कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आपका अहित करने की कोशिश करेंगे। इसलिए इन सब की तरफ से चौकन्ना रहना जरूरी है। आज बाहरी संपर्क व यात्रा आदि स्थगित रखें, क्योंकि कुछ समस्याएं उत्पन्न होने की संभावना है।
व्यवसाय - बहुत अधिक कामयाबी की चाह में कुछ गलत रास्तों का चुनाव ना करें। इससे आपके मान-सम्मान व साख पर धब्बा लग सकता है। अपने अधिकतर महत्वपूर्ण काम दोपहर से पहले निपटा लेंगे तो उचित रहेगा।
लव - पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा। परंतु किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षण आपको अपने लक्ष्य से भटका सकता है। आज इसका अवश्य ध्यान रखें।
स्वास्थ्य - रक्तचाप व थायराइड से प्रभावित व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें। और रूटीन चेकअप अवश्य करवाएं।
भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: 7

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।

आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  


 
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  
 
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 

  
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  
 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है।

विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी

27 Jul 2020

आज दिनाँक 27-07-2020 श्रावण के चतुर्थ सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मंगला आरती के दर्शन

आज दिनाँक 27-07-2020 श्रावण के चतुर्थ सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मंगला आरती के दर्शन। #Blessings4You
#HarHarMahadev
#ShriKashiVishwanath  #ShrawanMonday

Krishna Speaks: Remain calm, unperturbed

Krishna Speaks: Remain calm, unperturbed

*|| जय श्री कृष्ण ||*🌷🙏*

*॥ श्रीमद्‍भगवद्‍गीता ॥ 14.23॥*


_उदासीनवदासीनो गुणैर्यो न विचाल्यते ।_
_गुणा वर्तन्त इत्येव योऽवतिष्ठति नेङ्‍गते॥_

*भावार्थ :* 
जो उदासीन भाव में स्थित रहकर किसी भी गुण के आने-जाने से विचलित नही होता है और गुणों को ही कार्य करते हुए जानकर एक ही भाव में स्थिर रहता है। (२३)

*Meaning*:
One who sits like an indifferent person, is not agitated by the gunas, who, knowing that the gunas interact with each other, is firmly situated and does not move.

*Explanation*:
Previously, Shri Krishna indicated the mental state of one who has transcended the gunas. He now addresses the second question - how does one who has gone beyond the gunas behave in this world. He says that such a person lives life with ease and grace. He is like the graceful elephant who walks on the road, unaffected by the horde of dogs that is barking at him. We have come across such people ourselves, who remain calm and unperturbed even when facing their darkest personal challenges.
 
What makes a person so calm? There are two factors. First, even though such a person may not look like a monk from the outside, he has a great deal of detachment towards the world. Second, such a person is seated on an unshakeable platform, his own self. Both factors are possible through the conviction and constant awareness that the entire world, including one’s own body, is a play of the three gunas. It is the difference between getting swept away by the waves or sitting calmly on the beach. It is the difference between participating in a street fight or observing the fight from a second floor balcony.
 
What does all this mean in practice? It means when our mind is agitated, we will not crave for a peaceful state. We will accept that a certain level of agitation, a certain level of rajas is part and parcel of daily life. We will simply watch that mental state arise, persist, and go away, only to be replaced by another state. We will view the whole world as the gunas interacting with the gunas. The "I" within us will be firmly seated in itself, with a healthy level of distance and detachment from the movement of those gunas. It will stop identifying, giving importance, giving reality to the play of gunas. The gunas will move, but the "I" within us will not.
*Continuously Chant The mantra you have faith in ||*🌹

Aaj ka Panchang 27.07.2020, Samadhan, Rashiphal

Aaj ka Panchang 27.07.2020, Samadhan, Rashiphal
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 27 जुलाई 2020*
⛅ *दिन - सोमवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - श्रावण*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - सप्तमी सुबह 07:09 तक तत्पश्चात अष्टमी*
⛅ *नक्षत्र - चित्रा सुबह 11:04 तक तत्पश्चात स्वाती*
⛅ *योग - साध्य रात्रि 08:50 तक तत्पश्चात शुभ*
⛅ *राहुकाल - सुबह 07:38 से सुबह 09:16 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:11*
⛅ *सूर्यास्त - 19:18* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - अष्टमी क्षय तिथि*
 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *शिवपुराण* 🌷
🙏🏻 *सावन में शिव भक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय करते हैं। कुछ ऐसे ही छोटे और अचूक उपायों के बारे शिवपुराण में भी लिखा है। ये उपाय इतने सरल हैं कि इन्हें आसानी से किया जा सकता है। सावन में ये उपाय विधि-विधान पूर्वक करने से भक्तों की हर इच्छा पूरी हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं-*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय इस प्रकार हैं-*
➡ *1. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।*
➡ *2. तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है।*
➡ *3. जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है।*
➡ *4. गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, जानिए भगवान शिव को कौन-सा रस (द्रव्य) चढ़ाने से क्या फल मिलता है-*
👉🏻 *1. बुखार होने पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है। सुख व संतान की वृद्धि के लिए भी जल द्वारा शिव की पूजा उत्तम बताई गई है।*
👉🏻 *2. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिला दूध भगवान शिव को चढ़ाएं।*
👉🏻 *3. शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है।*
👉🏻 *4. शिव को गंगा जल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।*
👉🏻 *5. शहद से भगवान शिव का अभिषेक करने से टीबी रोग में आराम मिलता है।*
👉🏻 *6. यदि शारीरिक रूप से कमजोर कोई व्यक्ति भगवान शिव का अभिषेक गाय के शुद्ध घी से करे तो उसकी कमजोरी दूर हो सकती है।*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, जानिए भगवान शिव को कौन-सा फूल चढ़ाने से क्या फल मिलता है-*
🌷 *1. लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।*
🌸 *2. भगवान शिव की पूजा चमेली के फूल से करने पर वाहन सुख मिलता है।*
💐 *3. अलसी के फूलों से शिव की पूजा करने पर मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है।*
🌸 *4. शमी वृक्ष के पत्तों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है।*
🍀 *5. बेला के फूल से पूजा करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है।*
🌼 *6. जूही के फूल से भगवान शिव की पूजा करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।*
🌺 *7. कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से नए वस्त्र मिलते हैं।*
🍀 *8. हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।*
🌸 *9. धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है।*
🌺 *10. लाल डंठलवाला धतूरा शिव पूजा में शुभ माना गया है।*

📖 * 🌞पंचक

4 अगस्त
 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक

31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक

एकादशी

गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा

अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार

परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार

प्रदोष

शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)
रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)

अमावस्या

19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।

पूर्णिमा

सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

मेष -
आज का दिन आपके लिए आर्थिक लाभ की स्थितियां बनाने वाला है। आपके लिए कुछ साझेदारी के नए प्रस्ताव भी मिल सकते हैं। जो आपके लिए लाभदायक रह सकता व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। आताम्विश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। उन्नति और तरक्की के योग हैं। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे। सामाजिक मेलजोल में दिन बीतेगा।

वृष - 
आज का दिन आपका सामाजिक मेलजोल या पारिवारिक कामों को पूरा करने में जा सकता है। आज लोगों से मिलना जुलना लगा रहेगा, जिस कारण कार्यक्षेत्र में और निजी जीवन में आगे के द्वार खुलेंगे। इन सब में अपनी ज़रूरतों की ओर ध्यान देना न भूलें। आप भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना कोई और महत्वपूर्ण है। अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। यदि कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है।

मिथुन - 
आपके सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण आप हर परिस्थिति को अनुकूल करने में सफल होंगे। आज महवपूर्ण निर्णय लेने के लिया अच्छा दिन है। कोई महत्वपूर्ण डील आपके हक़ में हो सकती है। परिवारजनों के साथ खुश्यों भरा दिन रहेगा। आज का दिन अपने दैनिक कार्यों के अलावा कुछ ऐसा करने की भी सोचें जिससे आपके और आपके करीबी लोगों के अलावा सामाजिक रूप से भी किसी का उद्धार हो। किसी सामाजिक सेवा कार्यक्रम का हिस्सा बनें।

कर्क - 
मन में दुविधा बनी रहेगी जो आपको परेशान कर सकती हैं। किसी और की बातों को इतना महत्त्व न दें कि आप अपने मन की शांति भंग कर लें। यदि कोई परेशानी है तो उसे किसी से शेयर करें, अपने मन में ही रखेंगे तो कोई लाभ नहीं होगा बल्कि परेशानी और बढ़ती जाएगी। नंगे पैर घास पर चलें, इससे स्वास्थ लाभ तो होगा ही साथ में मन में शांति और स्थिरता का भाव भी आएगा। ब्लड स्टोन नामक क्रिस्टल से लाभ होगा।

सिंह - 
आज का दिन आपके लिए थोड़ी उथल-पुथल वाला रह सकता है। योजनाओं में बाधा आने के कारण मन में बेचैनी हो सकती है। किसी भी काम को संपन्न करने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है, किन्तु आपकी यह मेहनत जल्द ही फल लाएगी। इसलिए हताश न हों। आपका काम में फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है। परिवार के साथ भी थोड़ा समय बिताने के लिए अवश्य निकालें।

कन्या - 
आज का दिन आर्थिक लाभ मिलने का है। आज अपनी ऊर्जा व्यर्थ चिंताओं में लगाने की बजाय उसे सकारात्मक कार्यों में लगाएं। आज काम की डेडलाइन पूरी करने में परेशानी हो सकती है। दुविधाओं में निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतज़ार करें। आज विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए। यदि किसी के लिए मन में भावनाएं हैं, तो उन्हें व्यक्त अवश्य करें।

तुला -
आज का दिन आपके लिए कुछ नई चीजों के साथ आगे बढ़ने का है। आज कुछ लोगों के लिए पुरानी परिस्थितियां छूटती जा रही हैं, मन में उदासी महसूस होगी। किन्तु यह एक नए जीवन की ओर का संकेत भी है। इस बदलाव को ख़ुशी से अपनाएं। जो आपके जीवन के लिए सहायक नहीं है, वह आपसे दूर हो जाएगा। आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं।

वृश्चिक -
आज का दिन आपके लिए पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का है। यदि किसी के लिए मन में कड़वाहट हो तो उसे माफ़ ज़रूर करें। इससे आपकी सेहत बेहतर होगी और आपके कर्म अच्छे होंगे। व्यर्थ चिंता न करें। परिस्थिति जल्द ही अनुकूल ही जाएगी। परिस्थिति के प्रति अनासक्ति का भाव रखें, इससे आपको लाभ होगा। नकारात्मक सोच से बचें और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से भी दूर रहें।

धनु - 
आज का दिन आपके लिए अपनी योजनाओं को थोड़ा रोकने या उन पर फिर से विचार करने का है। आपके लिए दिन नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का है। आपके आइडियाज और प्लान्स जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। काम में आपका फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है लेकिन इसके चलते अपने परिवार और निजी जीवन की जिम्मेदारियों को अनदेखा न करें। उनकी ओर भी ध्यान दें।

मकर 
आज आप खुद को थोड़ा बदलने का प्रयास करेंगे। अपनी बातों या विचारों में अड़ियल न हों नहीं तो आपके अड़ियल स्वभाव के कारण आप अपना नुकसान कर सकते हैं। रिश्तों में भी दूसरों का नजरिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा। आपके आइडियाज बुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोड़ा प्रैक्टिकल बनाने की भी आवश्यकता है। प्रेमी या प्रेमिका से आज किसी बात पर झगड़ा हो सकता है।

कुम्भ - 
आज आपको अपनी योग्यता पर विश्वास रखना होगा। आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा। यदि किसी की बात या व्यवहार से आपको ठेस पहुंचा है तो उसके कारण अपने आप को दोषी न समझें और उस व्यक्ति को माफ़ करने का प्रयास करें। आज धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं। व्यर्थ की चिंताओं में मिले हुए अवसर को न गवाएं। जो भी आप पाना चाहते हैं वह अवश्य मिलेगा, आपमें योग्यता की कोई कमी नहीं है, केवल प्रयास करने की आवश्यकता है।

मीन - 
आज का दिन अच्छा रहेगा। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आज का दिन शुभ है। आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने से झिझक न करें। दूसरों की खुले दिल से मदद करें। आज विद्यार्थियों के लिए भी अच्छा दिन रहेगा। बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इसलिए अड़ियल स्वभाव से दूर रहें।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है।

अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


 
शुभ दिनांक : 9, 18, 27   
 
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     

 
शुभ वर्ष :  2025, 2036, 2045
 
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular