20 Sept 2020

Jyotirlinga Darshan 20-9-2020, Mahadev ke Aashirvad

Har Har Mahadev! Namah Shivay! Jai Bholey

आपने (तारकासुर के पुत्रों द्वारा रचित) तीन नगरोंका विध्वंश करने हेतु पृथ्वीको रथ, ब्रह्माको सारथी, सूर्य, चन्द्रको दो पहिये मेरु पर्वतका धनुष बनाया और विष्णुजीका बाण लिया। हे शम्भू! इस वृहत प्रयोजन की क्या आवश्यकता थी? आप के लिए तो संसार मात्रका विलय करना अत्यंत ही छोटी बात है।


आज भी भोलेबाबा के भक्त एक दूसरे को आदर सम्मान के साथ हर हर महादेव, बम बम भोले, जय शिव शंकर, ॐ नमः शिवाये कहकर अपना नमस्कार प्रकट करते हैं।


Har Har Bholey Namah Shivay


Namah Shivay!


This Mantra is the nectar, water for our soul.
All worries disappear when we chant the maha-mantra Namah Shivay!
This is the only powerful Mantra that Maa Parvati chanted for connecting to Lord of Lords Mahadev.


कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि।।


त्वमेव माता च पिता त्वमेव
त्वमेव बंधू च सखा त्वमेव
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव
त्वमेव सर्वं मम देव देव


HAR HAR MAHADEV


#Baba, #Baidyanathdham, #Bhimashankar, #Blessings4You, #darshan, #Devotional, #Ghrishneshwar, #Har_Har_Mahadev, #HarHarMahadev, #Jyotirlinga, #JyotirlingaDarshan, #Kedarnath, #Mahadev, #Mahakaleshwar, #Mallikarjuna, #ManglaAarti, #Nageshwar, #Omkareshwar, #Rameshwaram, #Shiv, #ShriKashiVishwanath, #Somnath, #Spirituality,#Temple, #Triambakeshwar, #Vaidyanath, #Vishveshwar

भोले बाबा की पूजा विधि इतनी सरल है कि वह एक लोटा जल और भांग-धतूरे आदि से ही प्रसन्न हो जाते हैं। 


आज दिनाँक 20-09-2020 को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मंगला आरती के दर्शन।






जय श्री महाकाल
श्री दक्षिणमुखी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी का आज का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन।
Shree Dakshinmukhi Mahakaleshwar Jyotirling Bhasm Aarti Shringar Darshan.
अधिक आश्विन शुक्ल तृतीया, विक्रम संवत २०७७
२० सितंबर २०२० (रविवार)






श्री सोमनाथ महादेव मंदिर,
प्रथम ज्योतिर्लिंग - गुजरात (सौराष्ट्र)
दिनांकः 20 सितंबर 2020, अधिक आश्विन शुक्ल चतुर्थी- रविवार
प्रातः शृंगार



आज के मंगला श्रृंगार दर्शन श्री ऊंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के नर्मदा तट खंडवा मध्यप्रदेश  से 





जय ओंकार जी
चतुर्थ ज्योतिर्लिंग श्री ओंकारेश्वर में ओंकार महाराज एवं माता पार्वती के शयन श्रृंगार दर्शन
अधिक अश्विन शुक्ल द्वितीया शनि. स.2077 दिनांक-19/09/20



आज के दिब्य दर्शन बाबा केदारनाथ धाम के देव भूमि उत्तराखंड से






दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा,
सब कुछ कुबूल है जब साथ हो तेरा।।
।। आज के दिव्य दर्शन श्री केदारनाथ धाम।।







प्रातः कालीन दर्शन श्री श्री 108 रावणेश्वर बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के देवघर झारखंड से







________________________________

_____________________________________

जय शिव शम्भू
हर हर महादेव


जो बंधन में है, वह जीव है !जो बंधन मुक्त है, वह शिव है !


अपने सुझाव देने की कृपा करें
ब्लॉग को फॉलो करें




Contact for S_O_L_U_T_I_O_N/SAMADHAN
अब सुख दूर नहीं,
फ़ोन करें 9431848786
SAMADHAN_ON_YOUR_WHATSAPP










































No comments:

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular