30 Sept 2020

Shri Krishna Loves You: Penance of the body

Penance of the body begins with bowing down to, respecting, and serving our deities, our elders and our teachers

Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post
in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones
write your/their WhatsApp number in the
Comment Section. It's a free service!



|| जय श्री कृष्ण ||
॥ श्रीमद्‍भगवद्‍गीता ॥ 17.14॥

_देवद्विजगुरुप्राज्ञपूजनं शौचमार्जवम्‌ ।_
_ब्रह्मचर्यमहिंसा च शारीरं तप उच्यते॥_

भावार्थ :
ईश्वर, ब्राह्मण, गुरु, माता, पिता के समान पूज्यनीय व्यक्तियों का पूजन करना, आचरण की शुद्धता, मन की शुद्धता, इन्द्रियों विषयों के प्रति अनासक्ति और मन, वाणी और शरीर से किसी को भी कष्ट न पहुँचाना, शरीर सम्बन्धी तप कहा जाता है। (१४)

Meaning:
Worship of the deities,, teachers and the learned, purity, straightforwardness, chastity and non violence, these are called penance of the body.


BIHAR_DESK
Hare Krishna


Explanation:

So far, Shri Krishna described the three types of food and worship so that we can use them to analyze the texture of our faith. He now begins the topic of tapas, which means penance or austerity. Through tapas we ensure that the energy that we derive from consuming food can be conserved and channeled into our actions. This tapas or penance is also of three types, saattvic, raajasic and taamasic. But penance itself needs to be broken down into its three main components first. Here, we examine the first component which is bodily or physical penance, shaaririka tapas.

Penance of the body begins with bowing down to, respecting, and serving our deities, our elders and our teachers. Deities also means the gods representing elemental forces such as Varun, lord of the seas. This means that we should worship and take care of all the natural resource this world has to offer. Offering service to something greater than us also has the effect of checking our aham, our ego, our illusory notion of who we are. It increases our humility and decreases our individuality.

Shaucham refers to the purity of our body and our surroundings. If we keep our room unclean or cluttered, it is an indication that our mind is also unclean, or is cluttered with useless thoughts. Aarjavam or straightforwardness refers to our posture. We will not be able to meditate unless we are able to maintain an erect posture. 

This straightforwardness of the body is also a pointer to making our thinking straightforward, without any trace of deceit. Brahmacharyam refers to stopping our checking the excessive straying of our sense organs into their respective objects, like watching too much TV or consuming a lot of rich food. Ahimsa or non-violence prevents us from harming anyone or anything using our body.

Chant the mantra you have faith in




Hare Krishna

The Hare Krishna maha-mantra is composed of three Sanskrit words, which are “Hare”, “Krishna” and “Rama”. According to the scriptures “Obstruction or problem can’t come into their lives, who do chant this mantra continuously”. The Great Mantra is:

Hare Krishna, Hare Krishna, Krishna Krishna, Hare Hare
Hare Rama, Hare Rama, Rama Rama, Hare Hare

हरे कृष्ण हरे कृष्ण , कृष्ण कृष्ण हरे हरे |
हरे राम हरे राम , राम राम हरे हरे ||

https://bihardesk.blogspot.com/

Panchang 30092020, Vastu Tips- Keep Central Place Of Home Always Empty and Clean

Vastu_Tips: Keep the central place of the home or office clean and empty. Make sure that there is nothing that obstructs the view of the ceiling and floor. It is always better to light nine diyas on every Amavasya at this place pointing towards north-east for the overall benefit and getting the blessings of the ancestors.

आज का हिन्दू पंचांग


https://bihardesk.blogspot.com/

दिनांक 30 सितम्बर 2020
दिन - बुधवार
विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)
शक संवत - 1942
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - शरद
मास - अधिक अश्विन
पक्ष - शुक्ल
तिथि - चतुर्दशी रात्रि 12:25 तक तत्पश्चात पूर्णिमा
नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद 01 अक्टूबर प्रातः 03:15 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद
योग - गण्ड रात्रि 07:50 तक तत्पश्चात वृद्धि
राहुकाल - दोपहर 12:28 से दोपहर 01:58 तक
सूर्योदय - 06:30
सूर्यास्त - 18:26
दिशाशूल - उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण -
विशेष - चतुर्दशी और अष्टमी तिथि, रविवार, श्राद्ध और व्रत के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)



(मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )



https://bihardesk.blogspot.com/

(मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )





इन बातों से जीते जी और मृत्यु के बाद भी कष्ट


पुराण के अनुसार, पुरुष को कभी भी पराई स्त्री की तरफ बुरी नजर से नहीं देखना चाहिए। इनका अपमान नहीं करना चाहिए। परायी स्त्री का स्पर्श और गलत संगत इस दुनिया में विनाश की ओर ले जाती हैं और समाज में इनका सम्मान भी नहीं होता है। ऐसा करने से दरिद्रता बढ़ती है और आयु भी घटती है। मृत्यु के बाद भी ऐसे लोगों को शांति नहीं मिल पाती है और यम यातना का सामना करना पड़ता है।

सिर व बालों की समस्याओं से बचने हेतु

सर्वांगासन ठीक ढंग से करते रहने से बालों की जड़ें मजबूत होती है, झड़ना बंद हो जाता है और बाल जल्दी सफेद नहीं होते, काले, चमकीले और सुंदर बन जाते हैं | आँवले का रस कभी – कभी बालों की जड़ों में लगाने से उनका झड़ना बंद हो जाता है |

युवावस्था से ही दोनों समय भोजन करने के बाद वज्रासन में बैठकर दो – तीन मिनट तक लकड़ी की कंघी सिर में घुमाने से बाल जल्दी सफेद नहीं होते तथा वात और मस्तिष्क की पीड़ा संबंधी रोग नहीं होते | सिरदर्द दूर होकर मस्तिष्क बलवान बनता है | बालों का जल्दी गिरना, सिर की खुजली व गर्मी आदि रोग दूर होने में सहायता मिलती है | गोझरण अर्क में पानी मिलाकर बालों को मलने से वे मुलायम, पवित्र, रेशम जैसे हो जाते हैं | घरेलू उपाय सात्त्विक, सचोट और सस्ते हैं बाजारू चीजों से |



वास्तु शास्त्र

पूजा स्थल का उपयोग ध्यान, संध्या या योग के लिए भी किया जा सकता है। इस स्थान को शांत रखें। धीमी रोशनी वाले बल्ब लगाएं। अंधेरा व सीलन न हो। जब भी आपका मन अशांत हो, यहां आकर आप नई ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं।

घर का सेंट्रल प्लेस हमेसा खली रखना चाहिए |  सेंट्रल प्लेस को ब्रह्म अस्थान भी कहते हैं |  ऐसा करने से ऊर्जा का स्रोत हमेसा पॉजिटिव रहता है



गुर्दे की तकलीफ में

गुर्दे की तकलीफ में भोजन के बाद तुरंत पेशाब करना चाहिए l



गले की सूझन

थोडा सा जौ कूटकर थोड़ी देर के लिए पानी में भिगोएँ
फिर पानी को छान के गर्म करें
सहन करने योग्य गर्म पानी से गरारे करने से शीघ्र ही गले की सूझन दूर होती है l






पंचक
28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक
25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक
21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
एकादशी
पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020
परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020
पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020
प्रदोष
29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )
14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल
अमावस्या
शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)
पूर्णिमा
गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत 



आज का राशिफल



https://bihardesk.blogspot.com/

अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।



मेष - पॉजिटिव- अगर आप कुछ समय से स्थान परिवर्तन की योजना बना रहे हैं या किसी प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य करने से पहले उस पर दोबारा विचार विमर्श कर लें। आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी। संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशनुमा माहौल रहेगा।

नेगेटिव- कभी-कभी ज्यादा सोचने की वजह से तनाव आ जाना आप की कार्य क्षमता को प्रभावित कर देता है। और कुछ महत्वपूर्ण कार्य भी हाथ से निकल जाते हैं। इस बात का ध्यान रखें। साथ ही अपने भाइयों के साथ भी संबंध मधुर बनाकर रखें।

व्यवसाय- व्यवसाय में सभी कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखना अति आवश्यक है। ध्यान रखें कि सब के साथ संबंध उचित व दोस्ताना बने रहें। ज्यादा टोका-टाकी की वजह से स्टाफ परेशानी महसूस कर सकता है।

लव- अपने कार्य में जीवन साथी की सलाह लेना लाभदायक रहेगा। इससे आपसी संबंधों में मधुरता आएगी। साथ ही प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।

स्वास्थ्य- गले में दर्द व खांसी, जुकाम जैसी स्थिति रह सकती हैं। लापरवाही बिल्कुल ना करें तुरंत उसका इलाज ले।

भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3



वृष - पॉजिटिव- आज अपने व्यक्तिगत मामलों को किसी के समक्ष शेयर ना करें। गुप्त रूप से कार्य करने पर आशातीत सफलता मिलेगी। कहीं से कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके लिए तरक्की के नए मार्ग खोलेगा।

नेगेटिव- घर की मरम्मत और रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्चा बेतहाशा बढ़ सकता है। जिससे आपका मासिक बजट गड़बड़ा जाएगा। इसलिए सावधान रहें क्योंकि इस चिंता का असर आपके सुकून और नींद पर भी पड़ सकता है।

व्यवसाय- एक्सपोर्ट-इंपोर्ट से जुड़े व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी। व्यवसाय में आसपास के लोगों से प्रतिस्पर्धा में जीत आपकी ही है। इसलिए मेहनत से घबराए नहीं। नौकरी में टारगेट हासिल होने से बॉस व उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।

लव- संतान के कैरियर संबंधी शुभ समाचार मिलने से घर में खुशनुमा वातावरण बनेगा। पति-पत्नी अपने बच्चे की इस उपलब्धि से अपनी परवरिश पर गर्व करेंगे।

स्वास्थ्य- वायु विकार और जोड़ों के दर्द संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। बादी वाली तथा तली हुई चीजों का सेवन करने से बचें।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8



मिथुन - पॉजिटिव- आज भाग्य आपके पक्ष में है। कोई राजनैतिक उपलब्धि प्राप्त हो सकती हैं। जिससे समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा। साथ ही आय में भी वृद्धि होगी। सगे संबंधियों का सहयोग भी आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा।

नेगेटिव- इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि आपके राजनीतिक रुतबे का नाजायज फायदा कोई अन्य व्यक्ति उठा सकता है। जिसकी वजह से आपकी मान-हानि हो सकती है। छवि को साफ सुथरा बनाकर रखना बहुत जरूरी है।

व्यवसाय- मशीनरी आदि से जुड़े व्यवसाय आज लाभदायक स्थिति में रहेंगे। कोई शुभ व महत्वपूर्ण यात्रा संपन्न होने की संभावना है। नौकरी में किसी वजह से प्रमोशन रुक सकता है, इसलिए सावधान रहें।

लव- आप की उपलब्धियों की वजह से परिवार के लोग खुशी महसूस करेंगे। आपकी प्रशंसा व आदर भी उनके मन में बढ़ेगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान परिस्थितियों की वजह से अपना ध्यान रखना अति आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग- बैंगनी, भाग्यशाली अंक- 8



कर्क - पॉजिटिव- आज कोई नजदीकी महत्वपूर्ण यात्रा संपन्न हो सकती है। तथा मनोरंजन संबंधी भी कुछ योजनाएं बनेंगी जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा। अगर प्रॉपर्टी खरीदने संबंधित कोई योजना बन रही है, तो पहले उसका वास्तु आदि द्वारा परीक्षण करवा लें।

नेगेटिव- किसी भी काम में व्यस्त लेने से बचें, अन्यथा वाद-विवाद खड़ा हो सकता है। साथ ही पुलिस थाने बगैराह के चक्कर भी लग सकते हैं। किसी बाहरी व्यक्ति की बातों में ना आकर अपने निर्णय को सर्वोपरि रखें।

व्यवसाय- नौकरी पेशा लोगों को अपना लक्ष्य पूरा करने पर कोई प्रमोशन मिल सकता है। व्यवसायिक स्थल पर भी सभी काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे। योजनाओं को हर किसी के समक्ष जाहिर ना करें अर्थात गुप्त ही रखें।

लव- प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। जीवनसाथी का आपके प्रति भावनात्मक लगाव आपसी संबंधों में और अधिक मजबूती लाएगा।

स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी परेशानी महसूस हो सकती है। अपने इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग रखें।

भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3



सिंह - पॉजिटिव- अगर घर में कोई सुधार संबंधी योजना बन रही है तो ग्रह स्थिति बता रही है कि वास्तु संबंधी नियमों का पालन करना आपके लिए लाभदायक तथा सौभाग्यशाली रहेगा। बच्चे पढ़ाई के प्रति पूरी तरह एकाग्रचित्त रहेंगे।

नेगेटिव- मामा पक्ष से किसी प्रकार की कहासुनी हो सकती हैं। आपकी कोई जिद आपसी संबंधों को खराब कर देगी। अतः अपने व्यवहार में लचीलापन रखें। साथ ही अपने खर्चों को भी संयमित रखें।

व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी जो योजनाएं बनाई है, वह आपके लिए फायदेमंद रहेंगी। सभी काम सुचारू रूप से होते जाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी कोई उपलब्धि मिलने के योग बने हुए हैं।

लव- पति-पत्नी के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं। दूसरों से ज्यादा उम्मीद रखने की बजाय अपने स्वभाव को बदलें।

स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी समस्या महसूस होगी। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें और उचित इलाज लें।

भाग्यशाली रंग- पिंक, भाग्यशाली अंक- 1



कन्या - पॉजिटिव- आज दोपहर बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं। जिस काम के ना होने का आपको डर लग रहा था, वह काम आज बड़ी आसानी से और आपके मनोनुकूल तरीके से हल हो जाएगा। नवीन वस्त्र आभूषण जैसी चीजें खरीदने की भी योजना बनेगी।

नेगेटिव- इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी काम करने से पहले सब पहलुओं पर सोच-विचार करके योजना बनाएं, बाद में उसे क्रियान्वित करें। आज सारा समय घर के बाहर ही मार्केटिंग संबंधी कार्यों में व्यतीत करना पड़ सकता है।

व्यवसाय- नौकरीपेशा व्यक्ति अपने कार्य को अत्यधिक ध्यान पूर्वक करें क्योंकि गलती की वजह से अधिकारी वर्ग आप से नाराज हो सकते हैं। परंतु व्यवसाय की गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेगी।

लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। उनका पूरा ध्यान रखें क्योंकि उन्हें भरपूर आराम की आवश्यकता है।

स्वास्थ्य- गर्दन और पीठ से संबंधित दर्द परेशान करेगा। योगा तथा व्यायाम के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें।

भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6



तुला - पॉजिटिव- समय व्यस्तता वाला है। परंतु आप अपनी मेहनत के द्वारा अपनी मंजिल को प्राप्त कर ही लेंगे। बस यह ध्यान रखें कि कोई भी कार्य बिना योजना के ना करें। घर परिवर्तन संबंधी भी किसी कार्य की योजनाएं बनेंगी।

नेगेटिव- कहीं से कोई दुखद समाचार मिल सकता है जिसकी वजह से मन उदास रहेगा। साथ ही इसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। इसलिए अपना मनोबल बनाकर रखें।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अपनी वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान केंद्रित रखें। कोई भी नया निर्णय ना लें। पैसों का लेनदेन करते समय बहुत अधिक सावधानी रखना आवश्यक है। क्योंकि गलती की वजह से नुकसान हो सकता है। ऑफिस में शांत वातावरण रहेगा।

लव- अविवाहितों के लिए मनोनुकूल रिश्ता आने से प्रसन्नता रहेगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।

स्वास्थ्य- घर के किसी बुजुर्ग के साथ में दिक्कत आ सकती हैं। परंतु चिंता की बात नहीं होगी।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5



वृश्चिक - पॉजिटिव- आज निवेश संबंधी योजनाओं पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। लाभदायक समय है, इसका सदुपयोग करें। किसी संतान की भी इनकम होने से घर में खुशी का वातावरण रहेगा। अध्यात्म और धर्म-कर्म के कार्यों में भी समय व्यतीत होगा।

नेगेटिव- अपने व्यक्तिगत कार्यों के बीच यह ध्यान रखना जरूरी है कि घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा सुश्रुर्षा संबंधी अवहेलना ना हो। अपने जिद्दी स्वभाव को भी लचीला बनाए। मामा पक्ष से संबंध खराब ना होने दें।

व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां मजबूत होगी। उनका शुभ प्रतिफल भी शीघ्र ही धन के रूप में मिलने वाला है। आज अधिकतर समय घर से बाहर की गतिविधियों को पूरा करने में व्यतीत होगा। नौकरी पेशा व्यक्ति किसी भी प्रकार के गैर कानूनी काम में ध्यान ना दें।

लव- पति-पत्नी के बीच मीठी नोकझोंक रहेगी। परंतु उनके भावनात्मक संबंधों में कटुता नहीं आएगी।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु बदलते मौसम की वजह से कोई एलर्जी जैसी दिक्कत महसूस हो सकती है।

भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 2



धनु - पॉजिटिव- आध्यात्मिक तथा धार्मिक गतिविधियों में समय व्यतीत होगा। जिससे आत्मिक शांति महसूस होगी। आय और व्यय में समानता बनी रहेगी। अगर कोई स्थान परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है, तो आज उन कार्यों के बनने की पूर्ण संभावना है।

नेगेटिव- कभी-कभी बहुत अधिक सोचने और योजनाओं में ही उलझे रहने से बनते कार्यों में रुकावट आ सकती है। ज्यादा डिसिप्लिन बनना भी कभी-कभी दूसरों के लिए समस्या का कारण बन जाता है।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कोई नए आर्डर या अनुबंध मिलने से व्यस्तता रहेगी। वित्तीय मामलों में भी प्रगति होगी। नौकरी संबंधी कार्यों में अभी स्थिरता आई हुई है परंतु जल्दी ही तरक्की के योग बनने वाले हैं।

लव- घर की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में जीवनसाथी का सहयोग आपको मानसिक रूप से सुकून प्रदान करेगा। तथा वातावरण सुखमय बना रहेगा।

स्वास्थ्य- वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों से अपना बचाव रखें। तथा दिनचर्या व खान-पान को भी संयमित रखना आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1



मकर - पॉजिटिव- परिवार में किसी के विवाह या सगाई संबंधी मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी। संतान को भी विदेश संबंधी उपलब्धि मिलने की संभावना है। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ मुलाकात भी लाभदायक रहेगी।

नेगेटिव- पहले भी आपको आगाह किया गया है कि भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें, क्योंकि उनके साथ ज्यादा कटुता आने की आशंका लग रही है। साथ ही आर्थिक गतिविधियों पर भी ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है।

व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां बेहतर होंगी। अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें क्योंकि भविष्य में यह फायदेमंद साबित होने वाले हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने काम में ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।

लव- बहुत ज्यादा डिसिप्लिन होना जीवन साथी के साथ कुछ तकरार उत्पन्न कर सकता है। माहौल खुशनुमा बनाने के लिए कुछ मनोरंजन व उपहार देने संबंधी कार्यक्रम बनाएं।

स्वास्थ्य- पेट के निचले हिस्से में गैस रूकने या किसी प्रकार का इंफेक्शन होने की आशंका है। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5



कुंभ - पॉजिटिव- आज आप सब काम योजनाबद्ध तरीके से करेंगे तो आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी। किसी सराहनीय कार्य की वजह से समाज में मान-सम्मान भी मिलेगा। युवा वर्ग बहुत समय से अपने कैरियर को लेकर संघर्षरत थे, उन्हें आज कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती हैं।

नेगेटिव- बहुत अधिक सोच-विचार करना व उसमें समय लगाना आपकी कार्य क्षमता को प्रभावित कर सकता है। लोगों के साथ मिलते-जुलते समय अपने व्यवहार को संयमित रखें। किसी बात पर बहस करना आपको नुकसान दे सकता है।

व्यवसाय- किसी भी प्रकार के व्यवसाय में पार्टनर के साथ पारदर्शिता अवश्य रखें। छोटी सी लापरवाही की वजह से संबंधों में मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। ऑफिस में भी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को उनके काम में ज्यादा टोका-टाकी और अनुशासन बनाए रखना उनकी कार्य क्षमता को प्रभावित करेगा।

लव- प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। अविवाहित व्यक्तियों के लिए भी कोई अच्छा रिश्ता आने से परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा।

स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी समस्या रहेगी इसका कारण गलत खानपान ही है। इसलिए अपना ध्यान रखें।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6



मीन - पॉजिटिव- आज आप अपने कार्य को सलीके के साथ करके अपने लक्ष्य के निकट आसानी से पहुंच सकते हैं। सुख सुविधा संबंधी सामान की खरीदारी में भी समय व्यतीत होगा। आपका सहज स्वभाव समाज में आपकी लोकप्रियता को बढ़ाएगा। इन संपर्कों से लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे।

नेगेटिव- बच्चों को छोटी-छोटी बातों में डांटना उनके मनोबल में कमीे ला सकता है। इसलिए उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखें। कोई रिश्तेदार पीठ पीछे आपके लिए अफवाह फैला सकता है। परंतु अपने गुस्से पर कंट्रोल करके शांति पूर्ण तरीके से काम ले, तो परिस्थितियां ठीक हो जाएंगी।

व्यवसाय- आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें। सहयोगियों तथा कर्मचारियों पर भरोसा ना करके सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा निर्णय भी स्वयं ही लें। किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन व सलाह आपके लिए उपयोगी साबित होगी। वाहन तथा शेयर्स संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी।

लव- दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। विवाहेत्तर प्रेम संबंध बनाना परेशानी का कारण बन सकता है। इसलिए सावधान रहें।

स्वास्थ्य- तनाव अवसाद व मौसमी बीमारियों से थोड़ा बचकर रहें। अपनी दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित रखें।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


https://bihardesk.blogspot.com/



अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।
आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।



---------------------------------------------------------------------------

https://bihardesk.blogspot.com/2020/09/panchang-25-09-2020-how-to-make-your.html

29 Sept 2020

Daily Tour of Jyotirlinga Darshan 29092020

Hey Sarveshvar! Om shabd a, oo, ma se bana hai.ye teen shabd teen lok svarg, prthvee aur paataal; teen dev– Brahma Vishnu aur Mahesh tatha teen avastha – svapn, jaagrti aur sushuptike dyotak hai.lekin jab pooree tarahase om kaaraka dhvani nikalata hai to ye aapake tureey pad (teenon se par) ko abhivyakt karata hai


शिवमहिम्नःस्तोत्रम्

त्रयीं तिस्रो वृत्तीस्त्रिभुवनमथो त्रीनपि सुरान्।


अकाराद्यैर्वर्णैस्त्रिभिरभिदधत् तीर्णविकृति।।


तुरीयं ते धाम ध्वनिभिरवरुन्धानमणुभिः।


समस्त-व्यस्तं त्वां शरणद गृणात्योमिति पदम्।। २७।।


भावार्थ: 

हे सर्वेश्वर! ॐ शब्द अ, ऊ, म से बना है।ये तीन शब्द तीन लोक स्वर्ग, पृथ्वी और पाताल; तीन देव–  ब्रह्मा विष्णु और महेश तथा तीन अवस्था – स्वप्न, जागृति और सुषुप्तिके द्योतक है।लेकिन जब पूरी तरहसे ॐ कारका ध्वनि निकलता है तो ये आपके तुरीय पद (तीनों से पर) को अभिव्यक्त करता है।

Har Har Bholey Namah Shivay


Namah Shivay!


This Mantra is the nectar, water for our soul.
All worries disappear when we chant the maha-mantra Namah Shivay!
This is the only powerful Mantra that Maa Parvati chanted for connecting to Lord of Lords Mahadev.


कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि।।


त्वमेव माता च पिता त्वमेव
त्वमेव बंधू च सखा त्वमेव
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव
त्वमेव सर्वं मम देव देव


भोलेबाबा को कोई राजनीति नहीं आती, और ना ही किसी के आदेशों का पालन करते हैं, और किसी भी प्रकार की कोई भी सांसारिक मोह माया भोलेबाबा को नहीं हैं। वे तो बस सदैव ध्यानमग्न रहते हैं, इसलिए भोलेनाथ कहलाते हैं।

HAR HAR MAHADEV


#Baba, #Baidyanathdham, #Bhimashankar, #Blessings4You, #darshan, #Devotional, #Ghrishneshwar, #Har_Har_Mahadev, #HarHarMahadev, #Jyotirlinga, #JyotirlingaDarshan, #Kedarnath, #Mahadev, #Mahakaleshwar, #Mallikarjuna, #ManglaAarti, #Nageshwar, #Omkareshwar, #Rameshwaram, #Shiv, #ShriKashiVishwanath, #Somnath, #Spirituality,#Temple, #Triambakeshwar, #Vaidyanath, #Vishveshwar

आज दिनांकः 29 सितंबर 2020, अधिक आश्विन शुक्ल त्रयोदशी - मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मंगला आरती के दर्शन।


Image

Image

Image


श्री सोमनाथ महादेव मंदिर,
प्रथम ज्योतिर्लिंग - गुजरात (सौराष्ट्र)
प्रातः शृंगार


Image

जय ओंकार जी
चतुर्थ ज्योतिर्लिंग श्री ओंकारेश्वर में ओंकार महाराज एवं माता पार्वती के शयन श्रृंगार दर्शन
अधिक अश्विन शुक्ल एकादशी सोमवार स.2077 दिनांक-28/09/20

Image

श्री दक्षिणमुखी #महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जी का आज का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन।
Shree Dakshinmukhi Mahakaleshwar Jyotirling Bhasm Aarti Shringar Darshan


Image

Image

Image

Image





जय शिव शम्भू
हर हर महादेव


जो बंधन में है, वह जीव है !जो बंधन मुक्त है, वह शिव है !


अपने सुझाव देने की कृपा करें
ब्लॉग को फॉलो करें





 

Shri Krishna Loves You: Attitude Of Taamasic Individuals

The main problem with the taamasic attitude is that all actions are performed with lack of faith

|| जय श्री कृष्ण ||



॥ श्रीमद्‍भगवद्‍गीता ॥ 17.13॥



_विधिहीनमसृष्टान्नं मन्त्रहीनमदक्षिणम्‌ ।_

_श्रद्धाविरहितं यज्ञं तामसं परिचक्षते॥_



भावार्थ :

जो यज्ञ शास्त्रों के निर्देशों के बिना, अन्न का वितरण किये बिना, वैदिक मन्त्रों के उच्चारण के बिना, पुरोहितों को दक्षिणा दिये बिना और श्रद्धा के बिना किये जाते हैं, उन यज्ञ को तामसी यज्ञ माना जाता हैं। (१३)



Meaning:

They call that sacrifice to be taamasic which is contrary to scripture, in which no food is distributed, without chanting of hymns or donations to priests, and performed without faith. 


Bihar_Desk
Hare Krishna



Explanation:


Here, Shri Krishna describes the attitude of taamasic individuals towards action, using the symbolism of a sacrificial ritual once again. He says that taamasic attitude towards action totally disregards shaastra or scripture. Scripture refers to a higher law, any notion of ethics or morality. There is no thought as to the consequence of the action to oneself and to other individuals whatsoever. Any task done without proper planning or performed haphazardly falls into this category.

Next, Shri Krishna says that there is no distribution of food in the sacrifice. In the taamasic attitude, the person not only claims the results of the action as their own, but goes to great lengths to ensure that no one else gains the benefit of the action, even if it is their due. For instance, if a business has a good year, the owner may hoard the profits instead of giving employees a bonus. Furthermore, the taamasic attitude does give respect or listen to advice of senior people, referred to as "priests" in this shloka.

The main problem with the taamasic attitude is that all actions are performed with lack of faith. In other words, actions are performed for all the wrong reasons - someone else told us to perform the action, we are just doing it for the sake of doing it, we are doing it grudgingly, we are not putting our heart into it, we are not involved in it and so on. The performance of actions is as if it is being done by a lifeless entity, a corpse.

Chant the mantra you have faith in



Hare Krishna

The Hare Krishna maha-mantra is composed of three Sanskrit words, which are “Hare”, “Krishna” and “Rama”. According to the scriptures “Obstruction or problem can’t come into their lives, who do chant this mantra continuously”. The Great Mantra is:

Hare Krishna, Hare Krishna, Krishna Krishna, Hare Hare
Hare Rama, Hare Rama, Rama Rama, Hare Hare

हरे कृष्ण हरे कृष्ण , कृष्ण कृष्ण हरे हरे |
हरे राम हरे राम , राम राम हरे हरे ||

https://bihardesk.blogspot.com/

Panchang 29092020, Vastu Tips- Eat In The Kitchen


Today is Bhaum Pradosh Vrat. According to Hindu scriptures, worshipping Lord Shiva on this day gives immense benefit and punya.



आज का हिन्दू पंचांग


https://bihardesk.blogspot.com/

दिनांक 29 सितम्बर 2020
दिन - मंगलवार
विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)
शक संवत - 1942
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - शरद
मास - अधिक अश्विन
पक्ष - शुक्ल
तिथि - त्रयोदशी रात्रि 10:33 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
नक्षत्र - शतभिषा रात्रि 12:48 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद
योग - शूल रात्रि 07:26 तक तत्पश्चात गण्ड
राहुकाल - शाम 03:28 से शाम 04:58 तक
सूर्योदय - 06:30
सूर्यास्त - 18:26
दिशाशूल - उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण - भौमप्रदोष व्रत


(मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )



https://bihardesk.blogspot.com/

(मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )



हर संकट दूर करता है यह व्रत, आरोग्य का मिलता है आशीर्वाद


भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत अगर मंगलवार के दिन आए तो इस व्रत को भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है। इस पावन व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना की जाती है। इस व्रत के प्रभाव से सभी संकट दूर होते हैं और घर-परिवार में सुख समृद्धि आती है। प्रदोष व्रत में सुबह-शाम दोनों समय पूजा का विधान है। इस व्रत में सच्चे मन से भगवान शिव का अभिषेक करने से आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं और हर प्रकार के ऋण से मुक्ति मिलती है।

प्रदोष व्रत के लिए त्रयोदशी तिथि के दिन सूर्य उदय से पूर्व उठना चाहिए। इस व्रत में ओम नम: शिवाय का जाप करते रहें। दिनभर निराहार रहकर संध्या काल में स्नान के बाद संध्या वंदना करें। पूजा में भगवान शिव को लाल रंग का फूल नहीं अर्पित करना चाहिए। मंगलवार को प्रदोष तिथि आने के चलते इस दिन शाम को हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभदायी होता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से मंगल ग्रह की शांति भी हो जाती है। भौम प्रदोष व्रत में हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करें। बजरंग बली को बूंदी के लड्डू अर्पित करें। हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाएं। हलवा पूरी का भोग लगाएं। सुंदरकांड का पाठ करें। हलवा पूरी का प्रसाद लोगों में बांट दें। इस व्रत के प्रभाव से रोगों से मुक्ति मिलती है और आयु में वृद्धि होती है। दांपत्य सुख बढ़ता है। इस व्रत को करने से परिवार हमेशा स्वस्थ रहता है।

हनुमानजी से करें प्रार्थना : जब कोई भी उपाय कर्ज़ उतारने में सफल न हो रहा हो तो फिर अंत में हनुमान मंदिर जाकर मंगलवार और शनिवार के रोज उन पर तेल और सिंदूर चढ़ाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा करें

ऋण की किश्तों को मंगलवार के दिन ही अदा करें। ऐसा करने से कर्ज शीघ्र ही समाप्त हो जाता है।

किसी भी महीने की कृष्णपक्ष की 1 तिथि, शुक्लपक्ष की 2, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13 पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें।

विशेष - त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

वास्तु टिप्स: घर के झगड़े

घर के सभी लोग रसोईघर में हाथ-पैर धोकर ज़मीन पर बैठकर साथ मिलकर भोजन करें तो घर के झगड़े शांत होंगे और सुख समृद्धि बढ़ेगी ।
Blessings4You
Eat in the kitchen




स्नान

गो-झरण से स्नान कराने से रोग नष्ट होंगे पाप नष्ट होंगे…स्नान में गो-झरण डाले…पंचगव्य से स्नान करने से पापनाशिनी उर्जा मिलती है

कभी बिलि के पत्ते से स्नान करो , कभी उबटन का स्नान करो..कभी गो-झरण का स्नान करो तो कभी दही लगा के स्नान करो… दही लगाके स्नान करने से लक्ष्मी प्राप्ति होती है ..ये सभी शरीर के लिए है….शरीर स्वस्थ रख के अंतरात्मा में आने के लिए ये सब है…



दिमागी कमजोरी, यादशक्ति, सिरदर्द के लिए

थोड़ी सी जीभ दांतों के बाहर निकालो जैसे १/२ cm और पहली उंगली अंगूठे के साथ मिला दो (जीरो बना दिया) । इससे दिमागी कमजोरी, यादशक्ति, सिरदर्द आदि दूर होते हैं । सिरदर्द वाले रोगी देसी गाय के घी का नस्य लें । यादशक्ति के लिए तालू में जीभ लगायें ।


पंचक
28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक
25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक
21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
एकादशी
पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020
परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020
पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020
प्रदोष
29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )
14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल
अमावस्या
शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)
पूर्णिमा
गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


आज का राशिफल



https://bihardesk.blogspot.com/

अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।



मेष - पॉजिटिव- मेष राशि वालों से अनुरोध है कि आज बाहरी गतिविधियों को स्थगित करके घर पर ही अपनी वित्तीय योजनाओं संबंधी कार्यों पर ध्यान केंद्रित रखें। आपके कार्य संपन्न होंगे। घर में भी एक खुशनुमा माहौल बना रहेगा।

नेगेटिव- किसी अनजान व्यक्ति पर अधिक विश्वास करना या उसकी बातों में आना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। अपने क्रोध तथा उत्तेजना पर काबू रखें। आपका यह स्वभाव बच्चों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

व्यवसाय- अभी वर्तमान व्यवसाय पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। कुछ नया काम शुरू करने के लिए स्थितियां अभी पक्ष में नहीं है। क्योंकि मेहनत के अनुसार अभी उचित परिणाम हासिल नहीं होंगे।

लव- वैवाहिक संबंधों में स्थिति सामान्य रहेगी। पारिवारिक मामले में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु ज्यादा तनाव लेने की वजह से कुछ दिमागी थकान महसूस होगी। इसलिए समय-समय पर आराम भी करना आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 9



वृष - पॉजिटिव- कुछ समय से कार्यों में जो विघ्न-बाधाएं आ रही थी, अब उनके निवारण होने का समय आ गया है। एकाग्रता से उन पर कार्य करें। इस समय ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं। कोर्ट से संबंधित मामले भी आपके पक्ष में रहेंगे।

नेगेटिव- कुछ लोग जलन की भावना से आपकी आलोचना और निंदा कर सकते हैं। परंतु उससे आपका कोई भी अहित नहीं होगा इसलिए निश्चिंत रहें। आर्थिक स्थिति को ठीक रखने के लिए अपने खर्चों को कम करें।

व्यवसाय- व्यापार में कहीं फंसा हुआ या रुका हुआ पैसा आज प्राप्त हो सकता है। इसीलिए इसके लिए प्रयासरत रहें। कुछ राजकीय कार्य भी परेशानी और बाधा के उपरांत पूरे हो जाएंगे। नौकरी में ऑफिस का माहौल सकारात्मक रहेगा।

लव- पति-पत्नी के संबंधों में सुधार आएगा। परंतु प्रेम संबंधों का असर आपके घर और परिवार दोनों पर पड़ सकता है इसलिए इनमें समय नष्ट ना करें।

स्वास्थ्य- अपनी परेशानियों को अपने अंदर रखकर घुटने से कई बार अवसाद व डिप्रेशन की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। बेहतर होगा कि किसी शुभचिंतक से अपनी परेशानियां शेयर करें।

भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 6



मिथुन - पॉजिटिव- आपने पिछले कुछ समय से बहुत अधिक मेहनत द्वारा जो दीर्घकालीन योजनाएं बनाई थी, आज उस लक्ष्य को हासिल करने का शुभ समय है। आपकी योग्यता व काबिलियत खुलकर लोगों के सामने आएगी।

नेगेटिव- परंतु आर्थिक रूप से कुछ उलझने एवं समस्याएं बढ़ सकती हैं। परंतु हर मुश्किल का सामना आप निडरता से करेंगे और हल् भी पा लेंगे। प्रतिद्वंदी और विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपकी कार्यप्रणाली बहुत ही उत्तम तरीके से रहेगी जिससे उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी। और भविष्य में जल्दी ही लाभदायक स्थितियां उत्पन्न होगी। परंतु प्रत्येक निर्णय स्वयं ही ले तो उत्तम है।

लव- किसी बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी रहेगी। जीवनसाथी का सहयोग और सेवा भाव आपको मानसिक रूप से सुकून देगा।

स्वास्थ्य- थकान की स्थिति रहेगी। बदलते हुए मौसम का प्रभाव भी स्वास्थ्य पर पड़ेगा।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5



कर्क - पॉजिटिव- संतान से संबंधित किसी समस्या का समाधान मिलने से तनावमुक्त महसूस करेंगे। किसी मांगलिक कार्य के आयोजन की योजना भी बनेगी। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाकर रखेगा।

नेगेटिव- अभी लाभ से ज्यादा व्यय की स्थितियां बन रही है इसलिए अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। आपके स्वभाव में कभी गुस्सा और कभी चिड़चिड़ापन आपके लिए ही हानिकारक रहेगा।

व्यवसाय- आपने अगर किसी नए काम की शुरुआत की है तो उस पर गंभीरता से विचार करें। निकट भविष्य में यह कार्य आपके लिए आर्थिक दृष्टि से बहुत ही लाभदायक रहेगा। किसी को भी उधार देने से परहेज करें।

लव- बड़े बुजुर्गों का प्रेम और स्नेह आपके परिवार पर बना रहेगा। परंतु प्रेम संबंधों के कारण कोई मानहानि जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है इसलिए सावधान रहें ।

स्वास्थ्य- ज्यादा टेंशन व थकान की वजह से मनोबल में कुछ कमीं महसूस होगी जिसका असर आपकी कार्य क्षमता पर पड़ सकता है।

भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2



सिंह - पॉजिटिव- घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह आपके लिए वरदान साबित होगी। अपने उसूलों व सिद्धांतों के साथ किसी भी कीमत पर समझौता ना करना आपके मान-सम्मान में वृद्धि करेगा। मुसीबत में फंसे किसी मित्र की मदद करने से मन में खुशी रहेगी।

नेगेटिव- परंतु किसी की बातों में आकर कोई निर्णय ना ले। लाभ प्राप्ति में किसी गलत मार्ग को ना अपनाएं। किसी संतान की तरफ से कोई चिंता होने से मन परेशान रहेगा। युवा वर्ग व्यर्थ की मौजमस्ती में अपना समय नष्ट ना करें।

व्यवसाय- व्यवसाय में अगर नए काम की शुरुआत की है, तो उसमें लाभ के अवसर मिलने शुरू होने वाले हैं। हालांकि वह मन मुताबिक नहीं होंगे। कोई नजदीकी यात्रा भी करनी पड़ सकती है।

लव- अत्यधिक व्यस्तता की वजह से घर-परिवार पर अपना समय नहीं दे पाएंगे। परंतु जीवनसाथी का सहयोग आपको तनाव मुक्त रखेगा।

स्वास्थ्य- अगर खांसी, जुकाम जैसी समस्या चल रही है तो उसे हल्के में ना लें। जरा सी असावधानी नुकसानदायक रह सकती हैं।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1



कन्या - पॉजिटिव- आज आपकी मेहनत व परिश्रम रंग लाएगी। जिससे आपमें आत्मविश्वास तथा ऊर्जा बढ़ेगी। अपनी योग्यता व क्षमता पर भी गर्व होगा। कोई शुभ समाचार भी प्राप्त होगा। विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहेगा।

नेगेटिव- परंतु सफलता प्राप्त करने के लिए कोई भी गलत कदम ना उठाएं। समय और स्थिति का पूरा ध्यान रखें। आपकी कटु वाणी व गुस्सा भी आपकी योजनाओं पर पानी फेर सकता है।

व्यवसाय- व्यवसाय में विस्तार संबंधी जो रूपरेखा बनाई थी, उस पर अमल करने का उचित समय है। आर्थिक क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। परंतु किसी भी प्रकार का गैरकानूनी काम करने से बचें।

लव- जीवन साथी के साथ छोटी सी बात पर नोकझोंक हो सकती हैं। संबंधों में तनाव ना आने दें।

स्वास्थ्य- अपच तथा बदहजमी जैसे परेशानी महसूस होगी। संयमित खानपान रखें।

भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 5



तुला - पॉजिटिव- किसी समारोह या धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रण प्राप्त होगा। संतान संबंधी भी कोई समस्या हल करने में आप सक्षम रहेंगे। स्थितियां धनदायक चल रही है। उनका सदुपयोग करना आपकी क्षमता पर निर्भर करता है।

नेगेटिव- दूसरों की बातों में आने की अपेक्षा अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें। अन्यथा किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है। किसी पड़ोसी के साथ छोटी सी बात को लेकर मामला थाने तक बन सकता है। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें।

व्यवसाय- काम की क्वालिटी में कमीं की वजह से आर्डर या डील कैंसिल होने की आशंका है। इसलिए कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। और वहां के माहौल को अनुशासित भी बनाकर रखना आवश्यक है।

लव- व्यस्तता की वजह से परिवार में समय नहीं दे पाएंगे। परंतु परिवार के लोग आपकी स्थिति को समझेंगे और सहयोग भी करेंगे।

स्वास्थ्य- किसी पुरानी बीमारी से संबंधित रिपोर्ट ठीक आएंगी। और स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 6



वृश्चिक - पॉजिटिव- आपका दिल के बजाय दिमाग से निर्णय लेना आपकी कई योजनाओं को कार्य रूप में परिणित करेगा। तमाम व्यवस्था के बावजूद आप अपने और घर-परिवार के लिए भी समय निकाल लेंगे। अपनी कार्य क्षमता पर पूर्ण विश्वास रखें।

नेगेटिव- परंतु बोलते समय शब्दों का उचित प्रयोग करें। आपके नकारात्मक शब्द बच्चों में हीन भावना उत्पन्न कर सकते हैं। इसका नकारात्मक प्रभाव उनकी पढ़ाई पर भी पड़ेगा।

व्यवसाय- आपको पहले भी आगाह किया गया है कि व्यवसायिक गतिविधियों में वर्तमान स्थिति पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। जल्दी ही लाभ के मार्ग प्रशस्त होने वाले हैं। अचानक ही कोई कार्य बनने से मन में प्रसन्नता रहेगी।

लव- घर परिवार के कार्य में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें। इससे घर का वातावरण मधुर बना रहेगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी प्रकार की भी चिंता ना करें। परंतु वर्तमान नकारात्मक वातावरण से अपना बचाव करना अति आवश्यक है।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 9



धनु - पॉजिटिव- आज कुछ पुराने दोस्तों के मिलने से कुछ पुरानी यादें ताजा होगी। जिससे मन को खुशी मिलेगी। अगर कोई कोर्ट केस चल रहा है तो फैसला आपके पक्ष में होने वाला है। इसलिए पहले ही उस पर पूरा काम करके रखें।

नेगेटिव- आज बाहरी गतिविधियां तथा अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। अधिकतर समय अपने घर पर ही व्यतीत करें। क्योंकि किसी प्रकार का वाद-विवाद होने की आशंका लग रही है। संतान से संबंधित भी कोई चिंता रह सकती हैं।

व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में सारे निर्णय स्वयं ही ले, किसी का हस्तक्षेप ना होने दें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट पूरा होने से उच्चाधिकारियों का प्रोत्साहन प्राप्त होगा।

लव- घर के किसी मुद्दे को लेकर पति-पत्नी में नोकझोंक रह सकती है। परंतु इसका नकारात्मक असर घर के वातावरण पर नहीं पड़ेगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। गर्मी की वजह से पेट में गड़बड हो सकती है। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी , भाग्यशाली अंक- 3



मकर - पॉजिटिव- जिस काम को करने के लिए पिछले काफी समय से सोच-विचार कर रहे थे, आज उसे पूरा करने का समय आ गया है। सूझबूझ और विवेक से कार्य करने से हर बाजी आपके पक्ष पर रहेगी। तथा बाहरी संपर्कों से भी फायदा होगा।ग

नेगेटिव- कोई भी निर्णय इमोशनल होकर ना ले। बच्चे के किसी कार्य से आपको चिन्ता रह सकती है। धन संबंधी नुकसान भी संभव है। अगर घर में सुधार संबंधी कोई योजना बन रही है तो वास्तु के नियमों का पालन अवश्य करें।

व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होगी। पुश्तैनी व्यवसाय में अधिक लाभदायक परिस्थिति में बन रही हैं। समय का भरपूर फायदा उठाएं। अचानक से ही कोई काम बन सकता है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के ऊपर काम की अधिकता रहेगी।

लव- व्यस्तता के बावजूद कुछ समय घर परिवार के लिए अवश्य निकालें। सबके साथ मनोरंजन संबंधी योजनाएं भी बनाएं।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आंखों में किसी प्रकार की दिक्कत लग रही है। समय रहते टेस्ट करवा लेंगे तो उचित रहेगा।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8



कुंभ - पॉजिटिव- अगर किसी महत्वपूर्ण कार्य पर पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आज परिस्थितियां अनुकूल है। इस पर गंभीरता से काम करें। घर में स्वास्थ्य संबंधी या बदलाव की भी योजना बन सकती है।

नेगेटिव- किसी नजदीकी रिश्तेदार की वजह से मनमुटाव होने की आशंका है। इसका असर घर परिवार पर भी पड़ सकता है। परंतु घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह व हस्तक्षेप से समस्या सुलझ जाएगी। कटु वाणी का प्रयोग करने से बचें।

व्यवसाय- वर्तमान समय में चल रहे व्यवसायिक कार्यों के साथ-साथ कुछ नए काम पर भी अपना ध्यान केंद्रित करें। क्योंकि इस समय परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं, इसका लाभ अवश्य उठाएं।

लव- घर में किसी भी गलतफहमी को आपस में बैठकर सुलझाने से समस्या का समाधान जल्दी निकलेगा। विवाहेत्तर प्रेम संबंधों से दूर रहे इसका असर आपके परिवारिक जीवन पर भी पड़ सकता है।

स्वास्थ्य- टांगो व घुटनों में दर्द जैसी समस्या रहेगी। वायु, बादी वाली चीजों का सेवन ना करें।

भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8



मीन - पॉजिटिव- आप घर और व्यवसाय संबंधी सभी जिम्मेदारियों को बड़ी संजीदगी और गंभीरता से निभाएंगे। कोर्ट केस संबंधी सरकारी मामलों में भी विजय मिलने की संभावना है, इसलिए पूरा ध्यान इन कार्यों में केंद्रित रखें।

नेगेटिव- अचानक से कोई नकारात्मक बात हो सकती है जिसकी वजह से धन हानि होगी। आर्थिक स्थिति डगमगा सकती हैं। अपने क्रोध व उत्तेजना पर काबू बनाकर रखें। तथा धैर्य और संयम से काम लें।

व्यवसाय- शेयर तथा सट्टा जैसे कार्यों से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति और सावधानी से कार्य करें। इस समय रूपए पैसे के मामले में किसी पर भी भरोसा या विश्वास करना ठीक नहीं है। ध्यान रखें कोई व्यवसायिक सूचना लीक हो सकती है।

लव- बड़े बुजुर्गों के प्रति सेवा भाव और देखभाल आपके पारिवारिक जीवन में सौभाग्य लाएगा। प्रेम प्रसंगों में भी प्रगाढ़ता आएगी।

स्वास्थ्य- किसी प्रकार की चोट आदि लगने की संभावना है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं तथा नशे आदि के सेवन से भी परहेज करें।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 3





जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


https://bihardesk.blogspot.com/



दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं।
आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


---------------------------------------------------------------------------

https://bihardesk.blogspot.com/2020/09/panchang-25-09-2020-how-to-make-your.html

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular