29 Aug 2020

Panchang 29-8-2020, Samadhan, Rashifal, Birthday Blessings


Aaj 29-8-2020 Ka Panchang


आज का हिन्दू पंचांग



दिनांक 29 अगस्त 2020
दिन - शनिवार
विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)
शक संवत - 1942
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - शरद
मास - भाद्रपद
पक्ष - शुक्ल
तिथि - एकादशी सुबह 08:17 तक तत्पश्चात द्वादशी
नक्षत्र - पूर्वाषाढा दोपहर 01:03 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा
योग - आयुष्मान् शाम 02:52 तक तत्पश्चात सौभाग्य
राहुकाल - सुबह 09:20 से सुबह 10:54 तक
सूर्योदय - 06:22
सूर्यास्त - 18:56
दिशाशूल - पूर्व दिशा में
व्रत पर्व विवरण - पद्मा-परिवर्तिनी एकादशी, वामन जयंती
विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।
आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l
एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है |
जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।



दुकान में बरकत ना हो तो


दुकान में अपनी जिनकी, जिनका अपना कारोबार है, अपना कुछ काम धंधा करते हैं और दुकान-धंधे में बरकत नहीं तो क्या करें ? सुबह घर से पूर्ब दिशा की ओर मुँह करके तिलक करके जायें | दुकान में जाके थोडा सा कपूर जला ले, और गणपतिजी की तस्वीर रखें और गणेश गायत्री मंत्र बोलें -
एकदंताय विद्यमहे वक्रतुंडाय धीमहि | तन्नोदंती प्रच्चोदयात ||

ये गणेश गायत्री मंत्र पांच बार, ग्यारह बार बोल ले अपने आप सही होने लगेगा |



ज्योतिष शास्त्र


01 सितंबर, मंगलवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन 10 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन होता है व घरों व सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि इस दिन विसर्जन से पहले नीचे बताए गए छोटे-छोटे उपाय किए जाएं तो सभी की मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।


पैसा नौकरी बिजनेस हर समस्या का हल है ये उपाय




भगवान श्री गणेश को पूजा में रेशमी दुपटटा चढ़ाएं। दाम्पत्य जीवन में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा।
भगवान श्री गणेश को पांच तरह के लड्डुओं का भोग लगाएं। भौतिक सुख-सुविधाएं मिलेंगी।
श्री गणेश का अभिषेक गाय के कच्चे दूध (बिना उबला) से करें। धन की कमी पूरी होगी।
स्फटिक से बनी श्री गणेश की मूर्तियाँ भक्तों को बांटें। समाज में मान-सम्मान मिलेगा।
श्री गणेश को ताजी, हरी दूर्वा चढ़ाएं। मानसिक और शारीरिक परेशानियां दूर होगी।
श्री गणेश को सिंदूर चढ़ाएं। ऑफिस और परिवार में चल रही समस्याएं समाप्त होंगी।
आम के पत्तों से भगवान श्री गणेश की पूजा करें। सभी तरह के रोग ठीक होने लगेंगे।
भगवान श्री गणेश को गुड, चीनी और दही का भोग लगाएं। आने वाले संकटों से बचेंगे।
भगवान श्री गणेश का पंचामृत से अभिषेक करें। पैसों से संबंधित फायदा होने के योग बन सकते हैं।
तांबे के सिक्के को काले धागे में बांधकर श्री गणेश को चढ़ाएं। धन लाभ होगा।
भगवान श्री गणेश को गुलाब के 21 फूल चढ़ाएं। संतान संबंधी समस्या का निदान होगा।
पीले रेशमी कपड़ा भगवान श्री गणेश को अर्पित करें। नौकरी व व्यापार में लाभ होगा।

पंचक
31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक
28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक
एकादशी
इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020
पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020
परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020
पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020
प्रदोष
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)
15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )
14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल
अमावस्या
गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या
शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)
पूर्णिमा
बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत
श्राद्ध पक्ष 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां
पूर्णिमा श्राद्ध- 2 सितंबर 2020
पंचमी श्राद्ध- 7 सितंबर 2020
एकादशी श्राद्ध- 13 सितंबर 2020
सर्वपितृ अमावस्या- 17 सितंबर 2020




आज का राशिफल


अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। 
अब सुख दूर नहीं। समाधान आपके व्हाट्सप्प पर
यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापारलेन-देननौकरीपरिवारसेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।




मेष - पॉजिटिव- आज कोई भी निर्णय लेना हो तो दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने मन की आवाज पर अधिक भरोसा करें, इससे आपके कार्य अवश्य ही बनेंगे। अगर आप अपने व्यवसायिक स्थल के पास घर संबंधी प्रॉपर्टी देख रहे हैं, तो इस पर गंभीरता से विचार करें। यह प्रॉपर्टी आपके लिए फलदाई रहेगी।
नेगेटिव- परिवार में किसी बात को लेकर तनाव जनक स्थिति उत्पन्न हो सकती है। गलत प्रवृति के मित्रों के साथ समय व्यर्थ ना करें। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। हड्डियों संबंधी दर्द उनको परेशान कर सकता है।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में कर्मचारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। इस समय अपने काम पर बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बने हुए हैं। ऑफिस का माहौल तनावपूर्ण रहेगा।
लव- पति-पत्नी के संबंध सामान्य रहेंगे। परंतु किसी मित्र की वजह से कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है।
स्वास्थ्य- आर्थराइटिस से परेशान व्यक्ति अपना अधिक ध्यान रखें। बादी व गरिष्ठ भोजन खाने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9




वृष - पॉजिटिव- घर के रखरखाव व नवीनीकरण संबंधी योजनाएं बनेंगी। इसकी वजह से खर्चों की अधिकता रहेगी। परंतु साथ ही आय के मार्ग भी प्रशस्त रहेंगे तो चिंता नहीं रहेगी। अध्यात्म और धर्म-कर्म संबंधी कार्यों में भी आपका सहयोग रहेगा। बड़े बुजुर्गों का अनुशासन घर में बना रहेगा।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद बढ़ सकता है। पुलिस संबंधी कार्यवाही भी होने की आशंका है। पैतृक सम्पत्ति संबंधी अगर कोई मामला चल रहा है तो उसे अभी स्थगित ही रखें।
व्यवसाय- इंश्योरेंस और बीमा कंपनी संबंधी व्यवसाय में फायदेमंद स्थितियां बन रही हैं। अगर लोन लेने की सोच रहे हैं उस पर एक बार फिर विचार विमर्श कर लें। नौकरी में किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के दबाव के कारण तनाव हो सकता है।
लव- जीवनसाथी की व्यस्तता की वजह से आपका घर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना घर के वातावरण को खुशनुमा बनाकर रखेगा।
स्वास्थ्य- बिना किसी वजह तनाव हावी रहेगा। योगा और मेडिटेशन इसका उचित उपाय है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6




मिथुन - पॉजिटिव- योजनाबद्ध तरीके से कार्यों को संपन्न करना आपको सफलता प्रदान करेगा। आपका घर में खुशनुमा माहौल बनाकर रखना तथा घर की सुख सुविधाओं के बारे में भी ध्यान रखना घर के वातावरण को तनावमुक्त रखेगा।
नेगेटिव- कभी-कभी दूसरों की बातों पर अधिक विश्वास कर लेना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। बेहतर होगा कि अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखकर कोई निर्णय लें। नजदीकी संबंधियों के साथ भी भावनात्मक लगाव बनाकर रखें।
व्यवसाय- साझेदारी के व्यवसाय में गलतफहमियों की वजह से कोई परेशानी उत्पन्न हो सकती है। व्यवहार में पारदर्शिता बनाकर रखें। इससे संबंध पुनः मधुर बनेंगे। कुछ स्थान परिवर्तन या आंतरिक व्यवस्था में बदलाव लाने की जरूरत है।
लव- पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी एक-दूसरे के प्रति विश्वास और अधिक नजदीकियां लाएगा।
स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन तथा कफ, नजला जैसी शिकायत रहेगी। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6




कर्क - पॉजिटिव- स्वभाव में भावुकता तथा दूसरों के प्रति सहानुभूति रखना आपका विशेष गुण है। आज पारिवारिक सुख-सुविधाओं को लेकर दिल खोलकर खर्च करेंगे। धार्मिक स्थान में भी आपका सेवा संबंधी कोई योगदान रहेगा।
नेगेटिव- नजदीकी युवा व्यक्ति के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर मनमुटाव होने की आशंका बनी हुई है। इसकी वजह से आपके स्वभाव में तनाव व चिड़चिड़ापन रहेगा। परंतु धैर्य बनाकर रखना जरूरी है क्योंकि इसका असर आपके परिवार पर भी पड़ सकता है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बना रहेगा। जिस नए काम को शुरू करने की योजना बना रहे हैं उस पर गंभीरता से अमल करें। क्योंकि भविष्य में यह योजना आपके लिए लाभदायक साबित होगी। प्रॉपर्टी से जुड़े व्यवसाय में भी कोई उपलब्धि हो सकती है।
लव- पति-पत्नी के बीच मे कुछ तनाव रहेगा। आपको अपने स्वभाव में लचीलापन लाना अति आवश्यक है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु डायबिटिक लोग अपनी नियमित जांच अवश्य करवाते रहें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2




सिंह - पॉजिटिव- सिंह राशि के लोगों के लिए आत्म सम्मान पहली प्राथमिकता होती है। आज आपके स्वभाव में बहुत अधिक भावुकता रहेगी। आपका दूसरों के प्रति सहयोग व मदद करना आपके मान-सम्मान को और अधिक बढ़ाएगा। तथा प्रभावशाली व्यक्तियों का भी आपको सहयोग मिलेगा।
नेगेटिव- कभी-कभी अति आत्मविश्वास आपके बनते कामों में विघ्न डाल सकता है। बहुत अधिक ईगो रखने की बजाय वातावरण के अनुसार अपने आपको ढ़ालना भी सीखना चाहिए। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई की तरफ और अधिक ध्यान दें।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में आप हर नीति अपनाकर अपना काम निकालने में सक्षम रहेंगे। लेबर से किसी तरह की दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं। परंतु गुस्से की बजाए शांतिपूर्ण तरीके से समस्याओं को सुलझाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए दिन उत्तम है।
लव- पारिवारिक वातावरण अनुशासित व शांतिपूर्ण बना रहेगा। तथा सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी।
स्वास्थ्य- गैस, बदहजमी की वजह से पेट खराब रह सकता है। सुपाच्य खान-पान रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1




कन्या - पॉजिटिव- आज आपका अधिकतर समय बाहर की गतिविधियों में व्यतीत होगा। किसी यात्रा का भी प्रोग्राम बन सकता है। आप पूरी ऊर्जा के साथ अपने कार्यों को संपन्न करेंगे, और सफल भी होंगे। बच्चे भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह एकाग्रचित्त रहेंगे।
नेगेटिव- किसी नजदीकी रिश्तेदार से संबंधित अशुभ सूचना मिलने से परिवार में कुछ उदासी सी रहेगी। तथा आपका किसी भी बात के बारे में अधिक सोचना आपके तनाव को और अधिक बढ़ा सकता है। युवा वर्ग अपने कैरियर को लेकर गंभीर रहें।
व्यवसाय- अपनी व्यवसायिक गतिविधियों के बारे में किसी के भी समक्ष अपनी योजनाओं को शेयर ना करें। क्योंकि आपकी योजनाओं का कोई नाजायज फायदा उठा सकता है। कार्यरत महिलाएं अपने कार्यों में अधिक सफलता प्राप्त करेंगी।
लव- आपकी व्यस्तता के कारण जीवन साथी का परिवार में पूरा सहयोग रहेगा। घर में किसी बच्चे की किलकारी संबंधी खुशखबरी भी मिल सकती है।
स्वास्थ्य- पीठ में दर्द और खिंचाव जैसी समस्या उत्पन्न होगी। व्यायाम पर अधिक ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5




तुला - पॉजिटिव- कुछ समय से आप अपने व्यक्तित्व और भविष्य संबंधी विकास के लिए जो प्रयास कर रहे हैं। उसमें आपको सफलता भी मिल रही है। ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। इसका भरपूर सम्मान करें तथा पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी उपलब्धियों को हासिल करने के लिए परिश्रम करें।
नेगेटिव- किसी-किसी समय आप अपने घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह की अवहेलना कर देते हैं, जो कि उचित नहीं है। इस समय आय के साथ-साथ खर्च की भी अधिकता रहेगी। व्यर्थ के घूमने-फिरने में भी अपना समय व्यतीत ना करें।
व्यवसाय- पब्लिक डीलिंग, मीडिया व मार्केटिंग संबंधी व्यवसाय में इस समय फायदेमंद स्थितियां बन रही हैं। परंतु कार्य क्षेत्र की आंतरिक गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखना अति आवश्यक है।
लव- पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा। विवाहेत्तर संबंध आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं।
स्वास्थ्य- जिन व्यक्तियों को थायराइड है वे लोग अपनी जांच अवश्य करवाएं। वैसे स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6




वृश्चिक - पॉजिटिव- आपका पूरा ध्यान आर्थिक स्थितियों को और अधिक बेहतर बनाने में लगा रहेगा और आप इसमें सफल भी रहेंगे। घर के बड़े बुजुर्गों द्वारा भी आपको आशीर्वाद व कोई मूल्यवान उपहार प्राप्त होगा।
नेगेटिव- दूसरों की समस्या में उलझने से आपके लिए भी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए सिर्फ अपने ही काम से मतलब रखें। पुरानी नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी ना होने दें। किसी पेमेंट के रुकने से मन कुछ उदास भी रहेगा।
व्यवसाय- प्रभावशाली तथा राजनीतिक संपर्क सूत्रों का उपयोग करना आपके व्यवसाय के लिए लाभदायी रहेगा। महत्वपूर्ण अनुबंध प्राप्त होंगे। तथा सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए भी ट्रांसफर और तरक्की के उत्तम योग बन रहे हैं
लव- वैवाहिक जीवन को मधुर बनाकर रखना आपका दायित्व है। व्यर्थ के प्रेम संबंधों और मौज मस्ती में अपना समय नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर संबंधी व चोट लगने जैसी स्थितियां बन रही है। इसलिए सावधानी बरतने की अति आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9




धनु - पॉजिटिव- आज आपका गुप्त विद्याओं के प्रति रुझान बढ़ेगा। किसी भी बात को गहराई से जानने की इच्छा रहेगी। आध्यात्मिकता के प्रति बढ़ रहा आपका ध्यान आपके व्यक्तित्व और स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है।
नेगेटिव- परंतु बच्चों के व्यवहार में कुछ नकारात्मक परिवर्तन आपके लिए चिंता का विषय बन रहा है। गुस्से की बजाय उनके साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार करके उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे, तो उचित रहेगा। कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने में भी दिक्कत आ सकती है।
व्यवसाय- इस समय कर्म और भाग्य दोनों आपके पक्ष में काम कर रहे हैं। आपको व्यवसाय की लाभदायक स्थितियां प्राप्त होने वाली हैं। अतः समय का भरपूर फायदा उठाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भी समय बहुत ही लाभदायक है।
लव- पति-पत्नी के बीच रोमांटिक संबंध रहेंगे। तथा पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा।
स्वास्थ्य- मूत्र संबंधी किसी प्रकार का इंफेक्शन हो सकता है। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3




मकर - पॉजिटिव- कुछ समय से आपने बहुत ही अनुशासित तथा व्यवस्थित दिनचर्या बना कर रखी है। जिसका सकारात्मक प्रभाव आपके व्यक्तित्व पर पड़ने लगा है। आज कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों से मुलाकात कई उलझे हुए कामों को बनाने में मदद करेगी।
नेगेटिव- परंतु कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के दोस्त आपके लिए मानहानि का कारण बन सकते हैं। उनसे दूरी बनाकर रखना अति आवश्यक है। और बहुत अधिक सोचने की बजाय योजनाओं को कार्य रूप में भी लाना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसाय में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा जैसी स्थितियां बन रही है। कुछ लोग आपके लिए षड्यंत्र या नकारात्मक योजनाएं बना सकते हैं। इसलिए सावधान रहें। नौकरी में भी ऑफिस के माहौल में कुछ ऐसी ही स्थितियां रहेगी।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में कुछ वैचारिक मतभेद उत्पन्न होंगे। जिसका असर परिवार पर भी पड़ेगा। इसलिए सावधान रहना आवश्यक है।
स्वास्थ्य- शरीर के किसी हिस्से में इंफेक्शन की वजह से सूजन आ सकती है। उसका उचित इलाज लेना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8




कुंभ - पॉजिटिव- रोजमर्रा की दिनचर्या से ऊबकर आप परिवारजनों के साथ कुछ मनोरंजन व घूमने-फिरने के मूड में रहेंगे। जिससे सभी व्यक्ति खुशी और नई ऊर्जा महसूस करेंगे। और सबके साथ समय व्यतीत करना संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा।
नेगेटिव- कभी-कभी आप दूसरों के प्रभाव में आकर कुछ गलत निर्णय भी ले लेते हैं, जिसकी वजह से आपको पछतावा भी होता है। इस समय भी भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखने की आवश्यकता है। विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई के प्रति और अधिक एकाग्रता बनाकर रखें।
व्यवसाय- कारखाने व फैक्ट्री से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बनी हुई है। अचानक से ही कोई महत्वपूर्ण अनुबंध प्राप्त होगा। परंतु अपने प्रतिद्वंद्वियों को कमजोर ना समझें और उनकी गतिविधियों को नजरअंदाज भी ना करें।
लव- पति-पत्नी अपने संबंधों को और अधिक मजबूत बनाकर रखें। प्रेम प्रसंगों में किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न हो सकती हैं।
स्वास्थ्य- कभी-कभी तनाव और थकान महसूस होगी। प्रकृति के निकट भी कुछ समय व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- नेवी ब्लू, भाग्यशाली अंक- 5




मीन - पॉजिटिव- इन दिनों आशावादी व कर्मप्रधान सोच रखना आपके व्यक्तित्व में निखार ला रहा है। साथ ही घर के बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद और सहयोग से आपके भाग्य को और अधिक बल मिल रहा है। किसी भी कार्य को करने से पहले आप पूरी तरह सोच-विचार कर लेे, आपको अवश्य सफलता प्राप्त होगी।
नेगेटिव- परंतु बच्चों की गतिविधियों को नजरअंदाज करना उचित नहीं है। उनकी संगति व कार्यों पर कड़ी नजर रखना अति आवश्यक है। कभी-कभी आपका अत्यधिक गुस्सा भी सबके लिए परेशानी का कारण बन जाता है।
व्यवसाय- किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य लें, इसमें आपको अवश्य सफलता प्राप्त होगी। काफी समय से प्रयासरत विद्यार्थियों के लिए जल्दी ही नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं।
लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ तनाव रह सकता है। इसलिए अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय घर के लिए निकालना अति आवश्यक है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ बदलते मौसम से अपने आप को सुरक्षित रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं




दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं।
आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे


कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।

_______________________________________________


अपने सुझाव देने की कृपा करें। 
ब्लॉग को फॉलो करें शेयर करें। आप का दिन शुभ हो मंगलमय हो 

______________________________________________



No comments:

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular