25 Aug 2020

Panchang 25-8-2020, Radha Ashtami, Rashifal, Birthday Blessings


Aaj 25-8-2020 Ka Panchang


आज का हिन्दू पंचांग





दिनांक 25 अगस्त 2020
दिन - मंगलवार
विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)
शक संवत - 1942
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - शरद
मास - भाद्रपद
पक्ष - शुक्ल
तिथि - सप्तमी दोपहर 12:21 तक तत्पश्चात अष्टमी
नक्षत्र - विशाखा दोपहर 01:59 तक तत्पश्चात अनुराधा
योग - इन्द्र रात्रि 09:50 तक तत्पश्चात वैधृति
राहुकाल - शाम 03:38 से शाम 05:12 तक
सूर्योदय - 06:21
सूर्यास्त - 18:59
(सूर्योदय और सूर्यास्त समय अलग अलग जिले के लिए अलग हो सकता है )
दिशाशूल - उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण - राधाष्टमी, महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ
विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है 
था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)


राधा अष्टमी

25 अगस्त,मंगलवार को श्रीराधा अष्टमी है। जन्माष्टमी के पूरे 15 दिन बाद ब्रज के रावल गांव में राधा जी का जन्म हुआ । भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधाष्टमी व्रत रखा जाता है। पुराणों में राधा-रुक्मिणी को एक ही माना जाता है। जो लोग राधा अष्टमी के दिन राधा जी की उपासना करते हैं, उनका घर धन संपदा से सदा भरा रहता है। राधा अष्टमी के दिन ही महालक्ष्मी व्रत का आरंभ होता है।
पुराणों के अनुसार राधा अष्टमी
स्कंद पुराण के अनुसार राधा श्रीकृष्ण की आत्मा हैं। इसी कारण भक्तजन सीधी-साधी भाषा में उन्हें 'राधारमण' कहकर पुकारते हैं।
पद्म पुराण में 'परमानंद' रस को ही राधा-कृष्ण का युगल-स्वरूप माना गया है। इनकी आराधना के बिना जीव परमानंद का अनुभव नहीं कर सकता।
भविष्य पुराण और गर्ग संहिता के अनुसार, द्वापर युग में जब भगवान श्रीकृष्ण पृथ्वी पर अवतरित हुए, तब भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन महाराज वृषभानु की पत्नी कीर्ति के यहां भगवती राधा अवतरित हुई। तब से भाद्रपद शुक्ल अष्टमी 'राधाष्टमी' के नाम से विख्यात हो गई।
नारद पुराण के अनुसार 'राधाष्टमी' का व्रत करनेवाला भक्त ब्रज के दुर्लभ रहस्य को जान लेता है।
पद्म पुराण में सत्यतपा मुनि सुभद्रा गोपी प्रसंग में राधा नाम का स्पष्ट उल्लेख है। राधा और कृष्ण को 'युगल सरकार' की संज्ञा तो कई जगह दी गई है।



बुधवारी अष्टमी

26 अगस्त 2020 बुधवार को (सूर्योदय से सुबह 10:40 तक) बुधवारी अष्टमी है ।
मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि
सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।
इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)



मनोकामनापूर्ति योग


देवी भागवत में व्यास भगवान ने बताया है.... भाद्रपद मास, शुक्ल नवमी तिथि हो ..... उस दिन अगर कोई जगदंबाजी का पूजन करता है, तो उसकी मनोकामनायें पूर्ण होती है , और जिंदगी जब तक उसकी रहेगी वो सुखी और संपन्न रहेगा | इस दिन ए मंत्र का जप करें......

ॐ अम्बिकाय नम :
ॐ श्रीं नम :
ॐ ह्रीं नम:
ॐ पार्वेत्येय नम :
ॐ गौराये नम :
ॐ शंकरप्रियाय नम :

थोड़ी देर तक बैठकर जप करना | और जिसको धन धान्य है, वो माँ से कहना मेरी गुरुचरणों में श्रध्दा बढे, भक्ति बढे (ये भी एक संपत्ति है साधक की) मेरी निष्ठा बढे मेरी उपासना बढे |
विशेष - 26 अगस्त 2029 बुधवार को सुबह 10:41 से 27 अगस्त, गुरुवार को सुबह 09:26 तक भाद्रपद मास, शुक्ल नवमी तिथि है ।


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक
28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक
एकादशी
इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020
पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020
परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020
पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020
प्रदोष
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)
15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )
14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल
अमावस्या
गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या
शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)
पूर्णिमा
बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


  
Solution for all your ASTROVASTU problems
AstroVastu Solutions on WhatsApp  
समाधान आपके व्हाट्सप्प पर 


आज का राशिफल

अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।


प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

मेष - पॉजिटिव- आज आप अपने अंदर एक अद्भुत उत्साह व ऊर्जा महसूस करेंगे। आपको किसी महत्वपूर्ण अवसर की प्राप्ति होगी जिसका आप पूरा-पूरा लाभ उठाने में भी सक्षम रहेंगे। बहुत समय से कोई रुका हुआ पैसा भी आज मिलने की संभावना है।
नेगेटिव- परंतु चुनौतियां भी सामने खड़ी मिलेंगी। अगर उनका डटकर मुकाबला किया तो जीत निश्चित है। परंतु जरा सी हार मानने से बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। मन कभी-कभी व्यथित रहेगा। खुशमिजाज व प्रभावशाली लोगों के संपर्क में भी अपना समय व्यतीत करें।
व्यवसाय- ग्लैमर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स से जुड़े व्यवसाय तरक्की करेंगे। परंतु अभी व्यवसाय संबंधी कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय स्थगित रखें। नौकरीपेशा व्यक्तियों की अपनी उत्तम कार्य प्रणाली की वजह से पदोन्नति या वेतन वृद्धि हो सकती है।
लव- जीवन साथी के साथ घूमने-फिरने व मनोरंजन संबंधी कार्यों में समय व्यतीत होगा। किसी विपरीत लिंगी मित्रों से मुलाकात पुरानी खुशनुमा यादे ताजा करेगी।
स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन व खांसी, जुकाम जैसी परेशानी रह सकती हैं। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5


वृष - पॉजिटिव- आज का दिन आर्थिक स्थिति को और अधिक बेहतर बनाने में व्यतीत होगा। परिवार मे मौज-मस्ती, खुशहाली भरा वातावरण बना रहेगा। संबंधों को बेहतरीन बनाने में आपका विशेष योगदान रहेगा। युवा वर्ग अपने काम के नए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।
नेगेटिव- परंतु बच्चों की गतिविधियों पर नजर अवश्य रखें। उनका उचित मार्गदर्शन करना आपका दायित्व है। किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित रखें, क्योंकि इसमें समय व्यर्थ होने के अलावा और कुछ नहीं प्राप्त होगा।
व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में समय कम ही व्यतीत होगा। अधिकतर गतिविधियां घर में रहकर ही संपन्न हो जाएंगी। परंतु इस बात का ध्यान रखें कि आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भाग्योदय दायक योग बन रहे हैं।
लव- पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों में चल रही गलतफहमी का निराकरण होगा और संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे।
स्वास्थ्य- यूरिन संबंधी कोई परेशानी उत्पन्न हो सकती है। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 1


मिथुन - पॉजिटिव- घर में मेहमानों का आगमन होगा। जिसकी वजह से आप दैनिक कार्यक्रम में भी परिवर्तन करेंगे। और अपनी इच्छा और रुचि के अनुसार दिन व्यतीत होगा। महत्वपूर्ण संपर्क और संबंधों का दायरा विस्तृत होगा।
नेगेटिव- लोगों के बीच किसी की भी आलोचना या निंदा ना करें। इससे आपकी छवि खराब हो सकती है। किसी अप्रिय या अशुभ समाचार की वजह से परेशान रहेंगे। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की अति आवश्यकता है।
व्यवसाय- साझेदारी से जुड़े व्यवसाय में महत्वपूर्ण ऑर्डर प्राप्त होंगे। जिसकी वजह से भविष्य को लेकर चल रही योजनाएं कुछ हद तक सुलझ जाएंगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपने मन मुताबिक स्थान परिवर्तन मिलने की संभावना है।
लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। स्वजनों व परिवार के लोगों का सहयोग आपके आत्मबल को और अधिक बढ़ाएगा।
स्वास्थ्य- जिन व्यक्तियों को ब्लड प्रेशर की समस्या है। वे अपना पूरा ध्यान रखें। वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग- नारंगी, भाग्यशाली अंक- 5


कर्क - पॉजिटिव- आत्मविश्वास और मनोबल के सहारे आप कोई नई उपलब्धि प्राप्त करेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्तित्व से आपकी मुलाकात धन प्राप्ति के रास्ते प्रशस्त करेगी। तथा आप अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहेंगे।
नेगेटिव- मनोरंजन संबंधी कार्यों में अधिक खर्चा होने के कारण आपका बजट बिगड़ सकता है। इसलिए अपनी इच्छाओं पर कुछ कंट्रोल रखना आवश्यक है। दोपहर बाद लड़ाई-झगड़े होने की भी आशंका लग रही है। अपनी वाणी पर काबू रखें।
व्यवसाय- व्यापार में कोई नया एग्रीमेंट हो सकता है परंतु उसकी शर्तों पर सावधानीपूर्वक अध्ययन अवश्य करें। पार्टनर के साथ चल रहे विवादों का भी आज निराकरण होगा। और संबंध दोबारा ठीक हो जाएंगे। नौकरी के लिए प्रयासरत युवा वर्ग के लिए कुछ आशाएं बन रही हैं।
लव- जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी होगी। अपने गुस्से पर काबू रखें। प्रेम संबंधों में नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- डायबिटीज से परेशान लोग अपना विशेष ध्यान रखें। खानपान को भी संयमित रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6


सिंह - पॉजिटिव- आज धन प्रदायक दिवस है। अपने नजदीक व्यक्ति की मदद करके आपको खुशी अनुभव होगी। विद्यार्थियों को भी प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने के योग बने हुए हैं। प्रॉपर्टी खरीदने की हाथ रेखा भी बन सकती है।
नेगेटिव- दूसरों की आलोचना में भागीदार ना बने, इससे आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। तथा मामूली सी बात पर मित्रों से टकराव भी होने की आशंका है। अपने व्यक्तिगत कार्यों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
व्यवसाय- साझेदारी संबंधित बिजनेस में अपनी पैनी नजर रखें। कुछ रुके हुए कार्य अधिकारियों की मदद से पूरे होंगे। कोई व्यापारिक सौदा हाथ में आने से अच्छा लाभ होगा। दौड़-धूप अधिक रहेगी परंतु काम समय पर पूरा हो जाएगा।
लव- जीवन साथी के साथ कुछ मतभेद रहेंगे जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है इसलिए अपने स्वभाव में नरमी बनाकर रखें।
स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव तथा जोड़ों में दर्द आदि जैसी समस्या महसूस होगी। व्यायाम व योगा पर अवश्य ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- पिंक, भाग्यशाली अंक- 9


कन्या - पॉजिटिव- आज समय ज्ञानवर्धक व महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने में व्यतीत होगा। किसी प्रेरक व्यक्ति से मुलाकात होगी। मानसिक शांति रहेगी। तथा दैनिक व रोजमर्रा के कार्य भी यथावत चलते रहेंगे।
नेगेटिव- परंतु अपने व्यक्तिगत मामलों को भी नजरअंदाज ना करें। आप पर कोई इल्जाम या लांछन लग सकता है। आपको भावनात्मक सपोर्ट की भी आवश्यकता होगी। सरकारी मामलों में भी परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं।
व्यवसाय- व्यापार की व्यस्तता के बीच परिवार के लिए भी समय निकालना पड़ेगा। लेडीस सामान से संबंधित व्यवसाय सफल रहेंगे। आयात-निर्यात संबंधी कार्यों में भी सफलता प्राप्त होगी। अपनी योजनाओं को किसी के समक्ष अधिक शेयर ना करें।
लव- जीवन साथी का घर और परिवार के प्रति पूरा सहयोग रहेगा। जिसकी वजह से आप तनाव मुक्त होकर अपने कार्यों में ध्यान दे पाएंगे।
स्वास्थ्य- गैस व बदहजमी की वजह से पेट डिस्टर्ब रह सकता है। अपनी दिनचर्या को संयमित रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल , भाग्यशाली अंक- 3


तुला - पॉजिटिव- आज आप अपनी योजनाओं को कार्य रूप देंगे। जिसमें रचनात्मक कार्य मुख्य रहेंगे। इन दिनों आप अपने स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं। जिसकी वजह से परिवार व रिश्तेदारों के बीच आपकी अच्छी छवि बन रही है। अपनी फिटनेस के लिए भी आप समय देंगे।
नेगेटिव- घर में किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। हॉस्पिटल आदि के भी चक्कर लग सकते हैं। घर में अधिक डिसिप्लिन बनाकर भी रखना पारिवारिक लोगों के लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है। आर्थिक निवेश सोच-समझकर करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ बढ़ोतरी करने संबंधी जो योजनाएं बन रही थी, उन्हें कार्य रूप देने का उचित समय है। कुछ बदलाव संबंधी कार्य प्रणाली बनाना भी आवश्यक है। पब्लिक डीलिंग से जुड़े व्यवसाय में सफलता मिलेगी।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। युवा वर्ग को मन मुताबिक कोई मित्र मिलने से खुशी महसूस होगी।
स्वास्थ्य- अधिक गरिष्ठ व तला-भुना खाने की वजह से लीवर पर दबाव पड़ सकता है। दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8


वृश्चिक - पॉजिटिव- धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। आप जो काम सोचेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। ऊर्जावान महसूस करेंगे तथा परिवार के सदस्यों के प्रति उनकी जरूरतों को पूरा करने में भी आपका समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव- अपनी योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए अपने विचारों में नकारात्मकता ना उत्पन्न होने दें। और साथ ही वाणी व गुस्से पर भी नियंत्रण रखें। क्योंकि कुछ लड़ाई-झगड़ा होने जैसी आशंका लग रही है।
व्यवसाय- आज कारोबार में आपका कोई आश्चर्यजनक उपलब्धि मिल सकती है, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मुलाकात लाभदायक साबित होगी तथा कुछ नया सीखने को मिलेगा। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने ऊपर कुछ दबाव महसूस करेंगे, इसलिए धीरज से काम ले।
लव- वैवाहिक संबंधों में कुछ तनाव रहेगा। शांति से काम लें क्योंकि समस्याएं और बढ़ सकती हैं।
स्वास्थ्य- एक्सीडेंट व चोट लगने जैसी स्थितियां बन रही है। सावधानी बरतें और तनाव को हावी ना होने दें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी , भाग्यशाली अंक- 8


धनु - पॉजिटिव- आज लाभकारी दिन है। समय हंसी-खुशी व्यतीत होगा तथा खुले हाथ से अपने परिवार पर खर्च करेंगे। दूसरों की नजर में आपकी छवि और अधिक सुधरेगी और आपसी संबंधों में भी मजबूती आएगी।
नेगेटिव- मेहमानों की अधिक आवाजाही आपको परेशान कर सकती है। भाई-बहनों के बीच में मतभेद बढ़ने की आशंका है। इसका कारण अपने गुस्से पर काबू ना रखना होगा। इन सब बातों का असर आपकी नींद पर भी पड़ेगा।
व्यवसाय- कुछ व्यवसायिक यात्राएं संपन्न हो सकती हैं। और सभी काम सुचारु रुप से निपटने से मानसिक रूप से शांति का अनुभव करेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने उच्चाधिकारियों के काम के दबाव की वजह से तनाव रहेगा। तथा काम की अधिकता रहेगी।
लव- पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। विवाहेत्तर संबंधों की वजह से घर में तनाव उत्पन्न हो सकता है, इसलिए सावधान रहें।
स्वास्थ्य- स्त्री वर्ग को अपनी हेल्थ के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 3


मकर - पॉजिटिव- समय प्रतिष्ठा वर्धक है। भाग्य आपका सहयोग कर रहा है। विशेष व्यक्तियों से मुलाकात सार्थक रहेगी। आप अपने वाक् चातुर्य से तमाम बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ सकेंगे। निश्चित सफलता प्राप्त करेंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि कभी-कभी बहुत अधिक सोच-विचार करने से उपलब्धियां हाथ से निकल भी सकती हैं। रुके हुए सरकारी कामों को पूरा करने में बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है। संतान से संबंधित कुछ तनाव रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में नए संपर्क लाभदायक साबित होंगे। परंतु किसी कार्य विशेष को लेकर आपकी साख पर सवाल उठ सकते हैं, जिसकी वजह से कुछ परेशानी अनुभव करेंगे। परंतु परेशानियां कुछ ही समय के लिए है। नौकरी पेशा व्यक्ति ध्यान रखें कि ऑफिस में किसी प्रकार की राजनीति हो सकती है।
लव- किसी भी मुद्दे पर जीवन साथी की सलाह लेना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। आपसी संबंधों में मधुरता आएगी।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से कोई एलर्जी या इंफेक्शन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9


कुंभ - पॉजिटिव- आप अपनी पारिवारिक व व्यवसायिक जिम्मेदारियों को बेखुबी अंजाम देंगे। यश, कीर्ति और मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। अध्ययन और अध्यापन संबंधी कार्यों में रुचि रहेगी। सामाजिक गतिविधियों में भी आप बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।
नेगेटिव- भाई-बहनों के साथ संबंध कुछ बिगड़ सकते हैं। परंतु परिस्थितियां कितनी भी नकारात्मक हो, आप सकारात्मकता ढूंढ ही लेंगे। लेकिन सिर्फ वाणी और गुस्से पर काबू रखें अन्यथा बना बनाया काम बिगड़ जाएगा।
व्यवसायी- कार्य क्षेत्र में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा। बुद्धिमत्ता व चतुराई से व्यापार में लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने लक्ष्यों की प्राप्ति आसानी से कर पायेंगे इसलिए प्रयासरत रहें।
लव- वैवाहिक संबंधों में चल रहे तनाव बढ़ सकते है। बहुत अधिक धैर्य और समझदारी रखने की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य- नजला, जुकाम व बुखार जैसी परेशानी रहेगी। मौसमी बचाव अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


मीन - पॉजिटिव- पढ़ाई कर रहे जातकों के लिए सफलता दायक समय है। इसलिए एकाग्र चित्त बने रहे। अपनी ऊर्जा और शक्ति बढ़ाने के लिए अच्छे साहित्य व आध्यात्मिक कार्यों में रुचि ले। इससे आपके व्यक्तित्व में आश्चर्यजनक बदलाव आएगा। नये-नये संपर्क स्थापित होंगे।
नेगेटिव- घर में किसी बात को लेकर कलह उत्पन्न हो सकती है। कभी-कभी आपका जिद्दी स्वभाव दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। इसलिए स्वभाव में थोड़ा लचीलापन लाना आवश्यक है।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में इस समय बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है और अपने कार्यों को पूर्ण करने में सफल भी रहेंगे। परंतु आय के मामले में अभी कुछ संतोष रखना पड़ेगा। बाहरी लोगों की गतिविधियों से सावधान रहें।
लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ तनाव रहेगा। व्यापार के साथ-साथ घर पर भी समय देने की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य- मांसपेशियों व नसों में खिंचाव व दर्द महसूस हो सकता है। व्यायाम आदि में लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

 






























दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष : 2023
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून



कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

No comments:

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular