19 Aug 2020

Today Panchang 19-8-2020, Rahukal, Rashifal, Mantra for Teej

Aaj 19-8-2020 Ka Panchang


आज का हिन्दू पंचांग





दिनांक 19 अगस्त 2020

दिन - बुधवार

विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)

शक संवत - 1942

अयन - दक्षिणायन

ऋतु - वर्षा

मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)

पक्ष - कृष्ण

तिथि - अमावस्या सुबह 08:11 तक तत्पश्चात प्रतिपदा

नक्षत्र - मधा 20 अगस्त रात्रि 02:07 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी

योग - परिघ रात्रि 09:16 तक तत्पश्चात शिव

राहुकाल - दोपहर 12:30 से शाम 02:06 तक

सूर्योदय - 06:19

सूर्यास्त - 19:04

दिशाशूल - उत्तर दिशा में


व्रत पर्व विवरण - शिवपार्थेश्वर पूजन समाप्त, शिवपूजन समाप्त, मौन व्रतारम्भ, श्री रामदेव पीर नवरात्रि प्रारंभ, प्रतिपदा क्षय तिथि

विशेष - अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)


धन, आरोग्य प्राप्ति योग


जो लोग हमेशा धन, आरोग्य, संपत्ति, नौकरी आदि की चिंता से परेशान रहते हैं, जिनको नौकरी की चिंता, संतान की चिंता, आरोग्य की चिंता रहती है उनके लिए स्कन्द पुराण में बताया है कि भाद्र शुक्ल प्रतिपदा यानी (19 अगस्त, बुधवार को सुबह 08:11 के बाद) के दिन सुबह सुबह अपने गुरुदेव का भगवत भाव से "जो गुरु हैं वो शिव हैं, जो शिव हैं वो गुरु हैं " इस भाव से पूजन करें तो उसको बहुत लाभ होता है और मन्त्र बोलें, श्लोक है-

प्रसीद देवदेवेश चराचर जगतगुरो वृषध्वज महादेव त्रिनेत्राय नमो नमः ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय इसका थोडा जप करें ।

ये शास्त्रोक्त उपाय करने चाहिए । दूसरे झंझटों में नहीं पड़ना चाहिए |

19 अगस्त 2020 बुधवार सुबह 08:12 से 20 अगस्त, गुरुवार को प्रातः 05:19 तक भाद्र शुक्ल प्रतिपदा है ।

हरितालिका तीज


भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज का व्रत किया जाता है। इस बार ये व्रत 21 अगस्त, शुक्रवार को है। विधि-विधान से हरितालिका तीज का व्रत करने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है, वहीं विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य मिलता है। इस व्रत की विधि इस प्रकार है-

विधि


इस दिन महिलाएं निर्जल (बिना कुछ खाए-पिए) रहकर व्रत करती हैं। इस व्रत में बालूरेत से भगवान शंकर व माता पार्वती का मूर्ति बनाकर पूजन किया जाता है। घर को साफ-स्वच्छ कर तोरण-मंडप आदि से सजाएं। एक पवित्र चौकी पर शुद्ध मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग, रिद्धि-सिद्धि सहित गणेश, पार्वती एवं उनकी सखी की आकृति (प्रतिमा) बनाएं।

प्रतिमाएं बनाते समय भगवान का स्मरण करें। देवताओं का आह्वान कर षोडशोपचार पूजन करें। व्रत का पूजन रात भर चलता है। महिलाएं जागरण करती हैं और कथा-पूजन के साथ कीर्तन करती हैं। प्रत्येक प्रहर में भगवान शिव को सभी प्रकार की वनस्पतियां जैसे बिल्व-पत्र, आम के पत्ते, चंपक के पत्ते एवं केवड़ा अर्पण किया जाता है। आरती और स्तोत्र द्वारा आराधना की जाती है।

भगवती-उमा की पूजा के लिए ये मंत्र बोलें-


ऊं उमायै नम:, 
ऊं पार्वत्यै नम:, 
ऊं जगद्धात्र्यै नम:, 
ऊं जगत्प्रतिष्ठयै नम:, 
ऊं शांतिरूपिण्यै नम:, 
ऊं शिवायै नम:

भगवान शिव की आराधना इन मंत्रों से करें-


ऊं हराय नम:, 
ऊं महेश्वराय नम:, 
ऊं शम्भवे नम:, 
ऊं शूलपाणये नम:, 
ऊं पिनाकवृषे नम:, 
ऊं शिवाय नम:, 
ऊं पशुपतये नम:, 
ऊं महादेवाय नम:

पूजा दूसरे दिन सुबह समाप्त होती है, तब महिलाएं अपना व्रत तोड़ती हैं और अन्न ग्रहण करती हैं।

ससुराल में कोई तकलीफ


किसी सुहागन बहन को ससुराल में कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें ..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाएं , दूध रोटी खा लें ..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन (दूध रोटी) , एक बार खाएं बस……अगर किसी बहन से वो भी नहीं हो सकता पूरे साल का तो केवल माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया, वैशाख शुक्ल तृतीया और भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया जरुर ऐसे ३ तृतीया का उपवास जरुर करें …नमक बिना करें ….जरुर लाभ होगा…

ऐसा व्रत वशिष्ठ जी की पत्नी अरुंधती ने किया था…. ऐसा आहार नमक बिना का भोजन…. वशिष्ठ और अरुंधती का वैवाहिक जीवन इतना सुंदर था कि आज भी सप्त ऋषियों में से वशिष्ठ जी का तारा होता है , उनके साथ अरुंधती का तारा होता है…आज भी आकाश में रात को हम उनका दर्शन करते हैं …

शास्त्रों के अनुसार शादी होती तो उनका दर्शन करते हैं ….. जो जानकार पंडित होता है वो बोलता है…शादी के समय वर-वधु को अरुंधती का तारा दिखाया जाता है और प्रार्थना करते हैं कि , “जैसा वशिष्ठ जी और अरुंधती का साथ रहा ऐसा हम दोनों पति पत्नी का साथ रहेगा..” ऐसा नियम है….

चन्द्रमा की पत्नी ने इस व्रत के द्वारा चन्द्रमा की २७ पत्नियों में से प्रधान हुई….चन्द्रमा की पत्नी ने तृतीया के व्रत के द्वारा ही वो स्थान प्राप्त किया था…तो अगर किसी सुहागन बहन को कोई तकलीफ है तो ये व्रत करें ….उस दिन गाय को चंदन से तिलक करें … कुम -कुम का तिलक ख़ुद को भी करें उत्तर दिशा में मुख करके …. उस दिन गाय को भी रोटी गुड़ खिलायें॥

विशेष - 21 अगस्त 2020 शुक्रवार को भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया है ।



अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।

प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

19 August 2020 Rashifal मेष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा परिवार में प्रॉपर्टी या किसी अन्य मुद्दे को लेकर जो गलतफहमियां चल रही थी आज वह किसी की मध्यस्थता से दूर होंगी। जिसकी वजह से परिवार का माहौल शांतिपूर्ण हो जाएगा घर में नवीनीकरण या परिवर्तन संबंधी भी कुछ कार्य हो सकते हैं बाहरी व्यक्तियों की सलाह पर अमल ना करें बल्कि घर के वरिष्ठ और अनुभवी व्यक्तियों की सलाह आपके लिए फायदेमंद रहेगी कोई भी विचार विमर्श करते समय अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें इससे कुछ संबंध खराब हो सकते हैं कार्यक्षेत्र में बेहतर परिणाम मिलने की संभावना कम है कार्य संबंधी कुछ नीतियों में बदलाव लाने की आवश्यकता है नौकरीपेशा व्यक्तियों के किसी महत्वपूर्ण कार्य से कंपनी को फायदा हो जाएगा जिससे आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा कैरियर में आज नए अवसर मिलेंगे उन्नति और तरक्की के योग हैं पति पत्नी के संबंध सकारात्मक और सहयोगात्मक पूर्ण रहेंगे प्रेम संबंध भी मर्यादित रहेंगे आज किसी नए व्यक्ति से बात या मुलाकात होने के संकेत हैं अविवाहितों के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी बदलते मौसम का कुछ प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है जरा सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी आज आपको पेट से संबंधित किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान पितृों के निमित्त भगवद्गीता का पाठ करें लाभकारी होगा

19 August 2020 Rashifal वृष राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा काम की अधिकता रहेगी परंतु आप पूरे मनोयोग और ऊर्जा से उन्हें संपन्न करेंगें किसी धार्मिक आयोजन का भी प्रोग्राम बन सकता है साथ ही कुछ समय परिवार के साथ मनोरंजन व हास परिहास में भी व्यतीत होगा बच्चों के कैरियर की कुछ चिंता रह सकती हैं परंतु इस नकारात्मक वातावरण में धैर्य बनाकर रखना ही उचित है बच्चों के साथ समय व्यतीत करके उनके मनोबल को बनाए रखना आपका दायित्व है प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय के लिए आज का दिन शुभ है आज अधिकतर काम फोन द्वारा ही संपन्न हो जाएंगे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी नौकरी पेशा व्यक्तियों पर आज कार्यभार कुछ कम ही रहेगा अगर आप व्यवसाय में हैं तो आज कुछ बेहतरीन सौदों पर बात फाइनल हो सकती है पति पत्नी के संबंधों में प्रगाढ़ता रहेगी पार्टनर व परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना आपके तनाव को कम करेगा आज आप अपने साथी के व्यवहार और उनके देखरेख करने के तरीकों से काफी प्रभावित हो सकते हैं बदलते मौसम की वजह से खांसी जुकाम जैसी शिकायत रहेगी परंतु ज्यादा फिक्र करने की जरूरत नहीं है आपको घुटनों में चोट लगने की आशंका रह सकती है भारी कामों में सावधानी रखें आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग पर्पल होगा आज आप तीर्थ में स्नान करें लाभकारी होगा

19 August 2020 Rashifal मिथुन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित करने का उचित समय है ग्रह गोचर आपके पक्ष में है अपनी क्षमताओं व ऊर्जा का भरपूर उपयोग करें कुछ समय समाज सेवी संस्था की सहायता में भी व्यतीत होगा पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को बहुत ध्यान पूर्वक करें इसकी वजह से घर में भी कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकती हैं अगर वाहन से संबंधित कोई लोन लेने की योजना बन रही है तो पहले उस पर भली भांति विचार करें आजकल मार्केट में आपकी छवि बहुत अच्छी बनी हुई है कोई भारी आर्डर मिलने की संभावना है अपनी कार्य प्रणाली ज्यादा उजागर ना करें जलन की भावना से कोई आपको नुकसान पहुंचा सकता है कोई बड़ा काम आपके हाथ आ सकता इस मौके को लपकें ये आपकी तरक्की के लिए जरूरी है घर और व्यवसाय में सामंजस्य बनाकर रखने से खुशनुमा माहौल बना रहेगा प्रेम संबंधों को मर्यादा पूर्ण रखें अपने साथी को उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करें इसमें उनका सहायक होना अच्छा रहेगा काम की अधिकता की वजह से थकान रह सकती है स्वास्थ्य उत्तम रहेगा आपको मौसमी बीमारियों से थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश जी को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा

19 August 2020 Rashifal कर्क राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपके स्वभाव में भी कुछ ऐसी ही स्थिति रहेगी आपके संतुलित व्यवहार द्वारा शुभ और अशुभ प्रत्येक पक्ष में सामंजस्य बना रहेगा जिससे आपके कार्यों के बेहतर रिजल्ट सामने आएंगे किसी की गलत बात को गुस्से से ना लेकर सूझबूझ से काम लें नहीं तो अकारण ही लोग आपके खिलाफ हो सकते हैं बेहतर तो यही होगा कि उस स्थान से हट ही जाएं प्रभावशाली लोगों के साथ संबंध खराब ना करें इसका असर आपकी व्यवसायिक गतिविधियों पर पड़ सकता है ऑर्डर मिलने में भी कमीं आ सकती है इसलिए हर निर्णय बहुत सावधानी पूर्वक लेना पड़ेगा ऑफिस में उन्नति और तरक्की के योग हैं नौकरी की तलाश में हैं तो आज सफलता अवश्य मिलेगी दांपत्य जीवन सौहार्दपूर्ण रहेगा परिवार में डिसिप्लेन बनाकर रखना आपका दायित्व है कोई नया व्यक्ति मिल सकता है जो जीवन के प्रति आपके नजरिए को बदल सकता है वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं चोट लगने की आशंका है आपको जोड़ों के दर्द की समस्या हो सकती है खासतौर पर आपको अपने घुटनों का ध्यान रखना चाहिए आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग नीला होगा आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा

19 August 2020 Rashifal सिंह राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपके स्थान परिवर्तन संबंधी कोई योजना कार्य रूप में परिणित होने की संभावना है किसी नजदीकी मित्र की सलाह आपके लिए बहुत अधिक उपयोगी साबित होगी आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी ध्यान रखिए किसी प्रकार का भी अनुचित कार्य आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है साथ ही अपमानजनक स्थिति भी उत्पन्न हो सकती हैं घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें वर्तमान परिस्थितियों की वजह से व्यवसायिक गतिविधियों का गंभीरता से मूल्यांकन करें नीतियों में कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता है जनसंपर्क पहले से अधिक विस्तृत होगा काम के मामले में आपको भाग्य का साथ मिलेगा स्वभाव में क्रोध और चिडचिडेपन का प्रभाव वैवाहिक जीवन और परिवार पर पड़ेगा इसलिए अपने स्वभाव में नरमी बनाकर रखें आज बाहर घूमने का प्रोग्राम बन सकता है बच्चों के साथ अच्छा समय बिताएंगे खांसी जुकाम जैसी परेशानी रहेगी आयुर्वेद का सहारा लें आप सेहत के लिए आज कुछ नया डाइट प्लान शुरू कर सकते हैं सामान्य वर्ग के लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप गरीबों को भोजन कराएं लाभकारी होगा

19 August 2020 Rashifal कन्या राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज भावनाओं के बजाय चतुराई और विवेक से काम लेना स्थितियों को आपके पक्ष में करेगा बच्चे की किलकारी से संबंधित शुभ सूचना मिल सकती हैं जिससे पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी साथ ही किसी अटके हुए काम को पूरा करने का भी उचित समय है अपनी योजनाओं पर भली भांति विचार करें बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें रूपए पैसे के मामले में भी किसी पर विश्वास ना करके खुद ही सभी गतिविधियों को संभाल लें व्यवसायिक स्थितियां अब बेहतर हो रही हैं थोड़ी बहुत परेशानियां आएंगी परंतु उनकी वजह से कार्य नहीं रुकेगा परंतु कार्यस्थल की गतिविधियों पर ध्यान रखना जरूरी है आज आपको तरक्की और धनलाभ के कुछ नए अवसर मिल सकते है जीवन साथी के साथ उचित तालमेल बिठाकर रखने का विशेष प्रयास रहेगा विवाहेत्तर संबंधों से दूर रहें आपको कोई नया प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है आपके प्रेम जीवन में सुखद पल आएंगे ब्लड प्रेशर या छाती में दर्द जैसे परेशानी हो सकती है एसिडिटी का इलाज जरूर लें सेहत के मामले में आपको कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का बैंगनी होगा आज आप भगवान गणेश को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा

19 August 2020 Rashifal तुला राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास करें कर्म से ही भाग्य बनेगा आज संतान की शिक्षा में कैरियर संबंधी कोई अच्छी सूचना मिलने से बहुत अधिक राहत मिलेगी संपत्ति संबंधी कोई मसला चल रहा है तो आज किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है बहुत अधिक भावुकता होने जैसी कमजोरी पर विजय हासिल करें क्योंकि कुछ लोग इसकी वजह से आपका कुछ गलत फायदा उठा लेते हैं साथ ही धैर्य बनाकर रखें अत्यधिक गुस्सा करना आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है कहीं पैसा निवेश करने से बचें क्योंकि किसी धोखाधड़ी में फंसने की आशंका लग रही है व्यवसायिक गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है परन्तु उत्पादन क्षमता में कोई कमीं नहीं आएगी ऑफिस में प्रशंसा मिलेगी और सहकर्मियों से पूरा सहयोग मिलेगा आपकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा परिवार में सुख शांति और खुशनुमा माहौल रहेगा जबकि प्रेम संबंधों में गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं घर परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा और कोई जश्न मनाने का मौका मिलेगा जोड़ों में दर्द जैसी समस्या रहेगी खानपान संयमित रखें पुरानी बीमारियों उभर सकती हैं आपको सेहत के लिए सतर्क रहना होगा आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप बहते हुए जल मूंग प्रवाहित करें लाभकारी होगा

19 August 2020 Rashifal वृश्चिक राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज भावनाओं के बजाय चतुराई और विवेक से काम लेना स्थितियों को आपके पक्ष में करेगा बच्चे की किलकारी से संबंधित शुभ सूचना मिल सकती हैं जिससे पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी साथ ही किसी अटके हुए काम को पूरा करने का भी उचित समय है अपनी योजनाओं पर भली भांति विचार करें बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें रूपए पैसे के मामले में भी किसी पर विश्वास ना करके खुद ही सभी गतिविधियों को संभाल लें व्यवसायिक स्थितियां अब बेहतर हो रही हैं थोड़ी बहुत परेशानियां आएंगी परंतु उनकी वजह से कार्य नहीं रुकेगा परंतु कार्यस्थल की गतिविधियों पर ध्यान रखना जरूरी है आज आपको तरक्की और धनलाभ के कुछ नए अवसर मिल सकते है जीवन साथी के साथ उचित तालमेल बिठाकर रखने का विशेष प्रयास रहेगा विवाहेत्तर संबंधों से दूर रहें आपको कोई नया प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है आपके प्रेम जीवन में सुखद पल आएंगे ब्लड प्रेशर या छाती में दर्द जैसे परेशानी हो सकती है एसिडिटी का इलाज जरूर लें सेहत के मामले में आपको कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग हल्का बैंगनी होगा आज आप भगवान गणेश को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा

19 August 2020 Rashifal धनु राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आप अपनी किसी नकारात्मक बात को छोड़ने का संकल्प करेंगे इस कार्य में घर के बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद और सहयोग रहेगा विद्यार्थियों के कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान होने से घर में खुशी का वातावरण रहेगा अगर किसी प्रकार के ऋण लेने की योजना बन रही है तो आज उसे स्थगित रखने में ही भलाई है प्रतिद्वंदी आपके लिए कुछ परेशानी का कारण बन सकते हैं उनकी गतिविधियों को नजर अंदाज ना करे ऑफिस या दुकान के स्टाफ पर कड़ी नजर रखें उनकी मिली भगत कुछ नुकसान पहुंचा सकती है जरा सी सावधानी रखना आपके कार्यक्षेत्र के लिए फायदेमंद रहेगा व्यापार सुचारू रूप से चलता रहेगा काम में बदलाव का मन बन सकता है पति पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे व्यवसाय की टेंशन को घर में ना आने दें अविवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा जल्द ही बात पक्की होगी घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर टेंशन रह सकती है डायबिटीज लोग भी अपना विशेष ध्यान रखें स्वास्थ्य का ध्यान रखें आज किसी भी सेहत संबंधी लक्षण को अनदेखा न करें आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हरा होगा आज आप भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाएं लाभकारी होगा

19 August 2020 Rashifal मकर राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज चंद्रमा आपके पंचम् भाव स्थित है आज सावधान रहें आपके प्रतिद्वंदी आपके खिलाफ योजनाये बनाकर आपको नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन आप आसानी से उनपर जीत हासिल कर लेंगे मजेदार तो यह है कि खुद उन्हें भी आपकी उपलब्धि के लिए आपकी तारीफ करनी होगी इस गंभीर स्थिति को थोडा हल्का-फुल्का बनाने के लिए दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं आज आपको महसूस होगा की अपनी नौकरी में आपको वह संतुष्टि नहीं मिली जो आप चाहते थे और आज आप अपनी नौकरी छोड़ने के लिए अंतिम कदम भी उठा सकते हैं हालांकि यह एक बुरी बात नहीं है क्यों की बहुत जल्द ढेर सारे सुनहरे अवसर आपके पास आ सकते है और आप जो चाहते थे वो हो सकता है हालाँकि प्रारंभिक वेतन कम हो सकता है लेकिन यहाँ आपको प्रसन्नता मिलेगी आप और आपके पार्टनर मिल जुलकर जो भी काम करेंगे चाहे वह प्यार हो या बिज़नेस आपको खूब सफलता मिलेगी आप दोनों को एक दुसरे की खूबियों और कमियों की बहुत अच्छी समझ है और आपकी आपस में खूब बनती है हमेशा ऐसे ही बने रहें आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा इसी तरह अपना बचाव करते रहे और नियमित रूप से वर्कआउट करे स्टुडेंट प्लेयर को अपने कैरियर में सफलता मिलेगी आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग बैंगनी होगा आज आप ॐ गं गणपतये नमः का जाप करें लाभकारी होगा

19 August 2020 Rashifal कुम्भ राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपने किसी परियोजना में अपना काफी समय और प्रयास लगाये हैं और आपको अब इसका फल मिलना शुरू हो जाएगा दूरदृष्टि के साथ साथ आपके दृढ संकल्प और प्रयास भी रंग लाये हैं आप कुछ नए बदलाव करना चाह रहे हैं लेकिन वित्तीय बाधाएं हैं आज आप सीमित साधनों से ही इन कामों को पूरा करने के सृजनात्मक तरीके खोज लेंगे आप दूसरों को अपने विचारों और अवधारणाओं को पेश करने के लिए इस अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे हो सकता है की आपकी मासूमियत और ईमानदारी व्यंग्य और आक्रामकता के रूप में लोगो को लगे क्यों की लोग आप से ज्यादा परिचित नहीं हैं इसलिए सावधान रहे क्यों की हो सकता है स्थितिया उस अनुपात में आपका साथ न दे आज आप अपने पार्टनर की भावनाएं गहराई से टटोल सकते हैं और अपने पार्टनर के अनुसार ही काम करने में सफलता प्राप्त होगी आपको सपना आ सकता है लेकिन उससे आपको बहुत अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा आप होमियोपैथिक तरीके अपनाने की विशेषज्ञों की सलाह को काफी समय से नजरंदाज कर रहें हैं इसका परिणाम यह है कि आपको अब शरीर के सब हिस्सों में दर्द महसूस होने लगा है नहाने धोने जाएँ तो किसी को साथ ले लें स्टुडेंट प्लेयर को अच्छा लाभ प्राप्त होगा आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप गंगाजल तर्पण करें लाभकारी होगा

19 August 2020 Rashifal मीन राशि –

आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपका शांतिप्रिय व्यक्तित्व दूसरों के लिए उदाहरण बनता है आज भी आपका यही स्वभाव आपके कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करने में मदद करेगा बाहर की गतिविधियों व जनसंपर्क को पर अधिक ध्यान केंद्रित करें परंतु सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में बहुत अधिक समय व्यर्थ ना करें किसी गलत व्यक्ति द्वारा अपयश मिलने की आशंका है पारिवारिक कार्य में भी अधिक हस्तक्षेप ना करें इस समय खर्चों की स्थिति बनी हुई है आर्थिक मामलों में पूरी सावधानी और सतर्कता बरतना जरूरी है कार्य क्षेत्र की गतिविधियों में किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा आज वरिष्ठ लोगों से तारीफ मिलेगी उन्नति होगी नौकरी की तलाश है तो आज सफलता मिल सकती है जीवनसाथी व परिवार का साथ आपके मनोबल को बनाकर रखेगा तथा दांपत्य जीवन में भी सरसता आएगी विवाह की बात आगे बढ़ सकती है परिवारजनों से पूरा सहयोग मिलेगा इम्यूनिटी स्ट्रांग करने के लिए संतुलित आहार और व्यायाम पर भी समय व्यतीत करें आज गैस्ट्रिक ट्रबल या अपच जैसी समस्या हो सकती है सामान्य वर्ग के लोगों को अपने परिवार से सहयोग मिलेगा आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप ब्राह्मण को भोजन कराएं लाभकारी होगा

No comments:

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular