27 Oct 2020

Hindu Panchang 27102020, Aaj Ka Upay

 https://globalgyan4u.blogspot.com/


 


आज का हिन्दू पंचांग



https://globalgyan4u.blogspot.com/

(मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )
............................................................

दिनांक 27 अक्टूबर 2020

दिन - मंगलवार

विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)

शक संवत - 1942

अयन - दक्षिणायन

ऋतु - हेमंत

मास - अश्विन

पक्ष - शुक्ल

तिथि - एकादशी सुबह 10:46 तक तत्पश्चात द्वादशी

नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद पूर्ण रात्रि तक

योग - ध्रुव 28 अक्टूबर रात्रि 01:08 तक तत्पश्चात व्याघात

राहुकाल - शाम 03:14 से शाम 04:40

सूर्योदय - 06:40

सूर्यास्त - 18:04

दिशाशूल - उत्तर दिशा में

व्रत पर्व विवरण - पापांकुशा-पाशांकुशा एकादशी

 विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।

 आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l

 एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।

 एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं

 जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैंउनके पाप नष्ट हो जाते हैं।

 

पापांकुशा एकादशी

26 अक्टूबर 2020 सोमवार को सुबह 09:01 से 27 अक्टूबरमंगलवार को सुबह 10:46 तक एकादशी है ।

 विशेष - 27 अक्टूबरमंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।

 पापांकुशा एकादशी  उपवास करने से कभी यम-यातना नहीं प्राप्त होती यह पापों को हरनेवालास्वर्गमोक्षआरोग्यसुंदर स्त्रीधन एवं मित्र देनेवाला व्रत है इसका उपवास और रात्रि में जागरण मातापिता व स्त्री के पक्ष की दस – दस पीढ़ियों का उद्धार कर देता है |

 

 प्रदोष व्रत

 हिंदू पंचांग के अनुसारप्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 28 अक्टूबरबुधवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता हैजानिए

ऐसे करें व्रत व पूजा

 - प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकरपार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।

 - इसके बाद बेल पत्रगंधचावलफूलधूपदीपनैवेद्य (भोग)फलपानसुपारीलौंगइलायची भगवान को चढ़ाएं।

 - पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।

 - भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।

 - भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।

ये उपाय करें

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।

 

पंचक

25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक

21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक

19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

एकादशी

पापांकुशा एकादशी- 27 अक्टूबर दिन मंगलवार

रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार

देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार

उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार

मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार

प्रदोष

बुधवार, 28 अक्‍टूबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)

शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)

शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)

शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)

रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)

अमावस्या

रविवार, 15 नवंबर  कार्तिक अमावस्या

सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या

पूर्णिमा

शनिवार, 31 अक्टूबर    अश्विन पूर्णिमा व्रत

सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत

बुधवार, 30 दिसंबर  मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

 

आज का राशिफल



https://bihardesk.blogspot.com/

अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

 

मेष

इनकम में बढ़ोतरी के प्रयास सफल रहेंगे और कहीं से पैसा आएगाजिससे आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी लेकिनउस पैसे को सही से निवेश करने पर ध्यान जरूर दें क्योंकि खर्चे आज ज्यादा होंगे। काम को लेकर आप सजग रहेंगे और काफी मेहनत भी करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज खुशियों से भरा रहेगा और जीवन साथी की बुद्धिमत्ता आपके बहुत काम आएगी। व्यापार में लाभ का दिन है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर काफी पजेसिव रहेंगे और अपने परिवार वालों से विवाह को लेकर सहमति की बात कर सकते ह

वृष

आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और मन में पूरा आत्मविश्वास रहेगा। इनकम में उतार-चढ़ाव को सकता है क्योंकि आज कुछ खर्चा अचानक से आएंगेजो आपकी आर्थिक स्थिति पर जोर डाल सकते हैं। काम को लेकर स्थिति बेहद अच्छी रहेगी और आपकी मेहनत सफल रहेगी तथा भाग्य भी प्रबल होगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान बेहद अच्छा है। आपके बीच आकर्षण बढ़ेगा और एक दूसरे से प्यार भरी बातें करने का मौका भी मिलेगा। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे।

मिथुन

आज किसी लंबी ट्रैवलिंग का प्लान करेंगे लेकिन एक बात का ध्यान रखेंसभी जरूरी कागज अपने साथ रखें क्योंकि ऐसा हो सकता है कि आप टिकट घर ही भूल जाएं और फिर परेशान हों। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज बेहद अच्छा रहेगा। आपकी समझदारी साफ दिखाई देगी। व्यापार के सिलसिले में आप आज सफल रहेंगे तथा प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान मध्यम रहेगा। अपनी बातें अपने प्रिय को समझाने में थोड़ी दिक्कत होगी।

कर्क

सेहत में चल रही गिरावट आज दूर होगी और आप थोड़ा पॉजिटिव होंगे। घर परिवार की स्थितियां आपको सपोर्ट करेंगी और आप व्यापार को लेकर कोई नया कदम उठा सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों के लिए आज का दिन मान अच्छा है। आपको अपने ट्रांसफर की बात करनी हो तो आज का दिन उत्तम रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग एक दूसरे के व्यवहार से ज्यादा संतुष्ट नजर नहीं आएंगे और आपके बीच तनाव बढ़ सकता है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर बहुत आशान्वित रहेंगे।

सिंह

आज का दिन व्यापार के लिए अच्छा है लेकिन आप को आंख मूंद कर किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। नौकरी पेशा लोगों के लिए यह समय उन्नति करने का है। आप अपनी तेज बुद्धि का इस्तेमाल करके कठिन से कठिन असाइनमेंट को भी बेहद कम समय में पूरा करके दिखाएंगेजिससे आपकी परफॉर्मेंस सुधरेगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी अच्छा रहेगा और आप अपने जीवन साथी के लिए आज शॉपिंग कर सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में बढ़ती मधुरता से खुश होंगे।

कन्या

मन में प्रसन्नता की भावना रहेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज थोड़े से निराश हो सकते हैं क्योंकि कोई ऐसी बात वह अपने प्रिय से कहेंगेजिसके लिए वह तुरंत मना कर देंगे और आपको काफी बुरा लग सकता है लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं हैइसलिए मन से ना लगाएं। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन थोड़ा सा तनावपूर्ण हो सकता है। आपका जीवन साथी किसी बात को लेकर आपसे गुस्सा जता सकता है। काम के सिलसिले में आज का दिन मान अच्छा रहेगा। व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को आज उत्तम लाभ होगा। इनकम अच्छी होगी। उसके लिये अच्छी कोशिश भी करेंगे। खर्चों में कमी आएगी।

तुला

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज थोड़े से गंभीर रहेंगे और मन में किसी बात को लेकर उदासी होगी। आपको अपने प्रिय का रूखा व्यवहार भी पसंद नहीं आएगा लेकिन थोड़ा धैर्य रखें और शांति से काम लें। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप से तनावपूर्ण हो सकता है। काम के सिलसिले में आज आप थोड़े असमंजस में रहेंगे। आपको लगेगा कि आप जहां काम कर रहे हैंआप उससे अधिक के पात्र हैंइसलिये नौकरी बदलने का विचार मन में आएगा। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। घर का माहौल ठीक-ठाक रहेगा।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातक आज अपनी पारिवारिक और घरेलू गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान देंगे। परिवार के लोगों की चिंता रहेगी और उनके लिए बढ़िया से गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। दोस्तों से संबंधों में सुधार होगा। किसी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हल्के खर्चे भी होंगे लेकिन इनकम बढ़िया होने से आप पर कोई बोझ नहीं होगा। सेहत में सुधार होगा तथा घर में शुभ काम का आयोजन हो सकता है। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को रोमांस के सहारे आगे बढ़ाएंगे।

धनु

आज आप अपनी संतान अपने दांपत्य जीवन और अपने भाग्य की वृद्धि का आनंद लेंगे। कामों में सफलता मिलने से आज का दिन आपके लिए बेहद अच्छा रहेगा। भाग्य की प्रबलता और आपकी कार्यकुशलता में उन्नति होने से आज आपकी परफॉर्मेंस में भी सुधार दिखाई देगाजिससे नौकरी में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। यदि आपका व्यापार कर रहे हैं तो आज का दिन और भी अच्छा रहेगा। आपको कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा और आपके बिजनेस में कोई नई डील हो सकती हैजिससे आपको बड़ा अच्छा बेनिफिट मिलेगा गवर्नमेंट से भी लाभ के योग बन रहे हैं। जमीन जायदाद से जुड़े मामले आपको लाभ देंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग किसी बात को लेकर कशमकश में रहेंगे।

मकर

खुद पर भरोसा बढ़ेगा। मन में कुछ बातों को लेकर दूरदर्शिता दिखाएंगेजो आपके लिए बेहद कारगर साबित होगी। धार्मिक कामों में आपका पैसा खर्च होगा और पूजा पाठ से संबंधित काम आपको मानसिक शांति देंगे। परिवार के लोग आपकी सपोर्ट में खड़े दिखाई देंगे और किसी काम में आपकी मदद भी करेंगे। भाई बहनों से संबंधों पर असर पड़ सकता हैजिसकी वजह से घर में थोड़ा तनाव बढ़ेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर पॉजिटिव रहेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज प्यार में काफी इमोशनल और रोमांचित रहेंगे।

कुंभ

आज आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा ध्यान देना होगा। आपकी मानसिक चिंताएं तो कम होंगी लेकिन जुकाम या छाती में जकड़न की समस्या परेशान कर सकती है। काम को लेकर स्थितियां सामान्य रहेंगी। इनकम में बढ़ोतरी होगी और आपके बॉस आपके काम से प्रभावित होंगे। आप पदोन्नति के लिए बात कर सकते हैं। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा और जीवन साथी के साथ किसी नए काम की शुरुआत करने या घूमने जाने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर परिपक्व होंगे और शादी की बात कर सकते हैं।

मीन

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आप काफी इमोशनल होंगे और परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य की आपको काफी याद आएगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बेहद मजबूत रहेगा और आज ससुराल वालों से बातचीत होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में कुछ लड़खड़ा सकते हैं क्योंकि आपका विश्वास आपके प्रिय पर कमजोर होगा। काम के सिलसिले में दिनमान बढ़िया रहेगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। सेहत को लेकर थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है। गाड़ी सावधानी से चलाएं और किसी से झगड़ा मोल ना लें।

 

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


https://bihardesk.blogspot.com/

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।

 

शुभ दिनांक : 9,  18,  27  

शुभ अंक : 1,  2,  5,  9,  27,  72    

शुभ वर्ष :  2025,  2036,  2045

ईष्टदेव : हनुमान जी,  मां दुर्गा।  

शुभ रंग : लाल,  केसरिया,  पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

 

#AajKaUPAY

 

https://globalgyan4u.blogspot.com/



Contact: vastudesk@gmail.com 94318 48 786 

 

धन खर्च रोकने हेतु

यदि परिवार मे अनावश्यक दुघर्टनाओं की वजह से या कोर्ट-कचहरी की वजह से अनावश्यक धन खर्च बढ़ रहा हो तो हर मंगलवार को स्वच्छ लाल वस्त्र सवा किलो लाल मसूर बांधकर पारिवारिक सदस्यों के ऊपर से 11 बार उसार कर कपड़े सहित बहते पानी में प्रवाह कर दें। परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा।

 

मकान खाली कराने हेतु

शनिवार की शाम को भोजपत्र पर लाल चंदन से किरायेदार का नाम लिखकर शहद में डुबो दें। संभव होतो यह क्रिया शनिश्चरी अमावस्या को करें। कुछ ही दिनों में किरायेदार घर खाली कर देगा। ध्यान रहेयह क्रिया करते समय कोई टोके नहीं।


अगर पति बात बात पे पत्नी से झगड़ा करते है

अगर पति बात बात पे पत्नी से झगड़ा करते है घर परिवार पर धयान नही देते हैं तो  आप दो इलायची लीजिए और एक अपने तकिए के नीचे और एक अपने पति के तकिए के नीचे रख ले सुबह उठकर दोनो इलाइची को कूट के चाय में ड़ालकर अपने पति को दीजिए ऐसे कम से कम 21 दिन करके देखे असर होगा।आपके पति घर परिवार पर धयान देते जाएगे

No comments:

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular