7 Oct 2020

Aaj ka Panchang 07102020,


आज का हिन्दू पंचांग





दिनांक 07 अक्टूबर 2020

दिन - बुधवार

विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)

शक संवत - 1942

अयन - दक्षिणायन

ऋतु - शरद

मास - अधिक अश्विन

पक्ष - कृष्ण

तिथि - पंचमी दोपहर 02:47 तक तत्पश्चात षष्ठी

नक्षत्र - रोहिणी रात्रि 08:36 तक तत्पश्चात मॄगशिरा

योग - व्यतिपात 08 अक्टूबर रात्रि 01:32 तक तत्पश्चात वरीयान्

राहुकाल - दोपहर 12:26 से दोपहर 01:55 तक

सूर्योदय - 06:32

सूर्यास्त - 18:19

दिशाशूल - उत्तर दिशा में

व्रत पर्व विवरण -

विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)


(मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )



https://bihardesk.blogspot.com/

(मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )



अगर आपकी पुरानी झाड़ू खराब हो गई है और आपको नई झाड़ू खरीदनी है तो उसके लिए सबसे उपयुक्‍त दिन शनिवार का होता है। शनिवार के दिन झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्‍मी के साथ-साथ शनिदेव भी प्रसन्‍न होते हैं। इसलिए अब से आपको जब भी नई झाड़ू लानी हो तो आप शनिवार को ही लाएं

झाड़ू को रखने की सही दिशा दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम होती है। आप अपने घर में जब भी झाड़ू को रखें तो इसी दिशा में रखें। एक बात का और ध्‍यान रखें कि झाड़ू को कभी भी खड़ा करके न रखें। यह भी माना जाता है कि झाड़ू को कभी भी ईशान कोण में नहीं रखना चाहिए।



झाड़ू को रखें छिपाकर



झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखना चाहिए। झाड़ू को कभी भी ऐसे स्‍थान पर भूलकर भी न रखें कि जहां आते-जाते लोगों की नजरें पड़ें। या फिर बाहर के लोगों की नजर में झाड़ू आए। माना जाता है कि अगर झाड़ू पर सबकी नजर पड़ती है तो आपके घर की बरकत को लोगों की नजर लग जाती है। ऐसे में आपको धन की भारी हानि हो सकती है।



समय रहते बदल दें झाड़ू



अक्‍सर लोगों के घरों में देखने को मिलता है कि लोग टूटी हुई और घिसी हुई झाड़ू का प्रयोग कई दिन तक करते रहते हैं। मगर यह सही नहीं माना जाता है। झाड़ू के टूट जाने पर समय से नई झाड़ू ले आना चाहिए। झाड़ू अगर घिस जाए तो उसे हटा देना चाहिए। टूटी झाड़ू से अगर घर की सफाई की जाए तो इसे बहुत ही बड़ा अपशगुन मानते हैं। ऐसा करना परेशानियों को निमंत्रण देने जैसा माना जाता है।



प्रसाद खाने का तरीका

प्रसाद कैसे खाते हैं ? ..... कुछ लोग प्रसाद एक साथ खाते हैं l जैसे चिड़िया थोड़ा-थोड़ा खाती है, ऐसे ही थोड़ा-थोड़ा प्रसाद खाने से रस बनता है और आनंद भी आता है l



बच्चों का रोना

रात को बच्चे उठकर रोते हैं तो दूध आदि पिलाकर/पिलाते हुए सिर पर हाथ घुमाते हुए गुरु मंत्र जप करें, तुलसी की माला पहनाये।



पेट सम्बन्धी तकलीफों में

नींबू के रस में सौंफ भिगो दें और जितना नींबू का रस, सौंफ पी ले ...पी ले 
 फिर सौंफ में थोड़ा काला नमक या संत कृपा चूर्ण मिलाकर तवे में सेंक कर रख दो ये लेने से पेट का भारीपन, बदहाजमा दूर होगा और भूख खुलकर लगेगी l कब्ज़ की तकलीफ भी ठीक हो जायेगी 



पंचक



25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक



21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक



19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक





एकादशी



परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020



पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020



प्रदोष



14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )



28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल



अमावस्या



शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)





पूर्णिमा



शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत

आज का राशिफल



https://bihardesk.blogspot.com/

अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।


मेष

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। पैसों की आवक होगी, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी बनेगी, लेकिन खर्चों में भी तेजी से बढ़ोतरी होगी। जो आपको चिंता दे सकती है। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने की खबर मिल सकती है। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा

वृष

आपके लिए आज का दिन मान मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। किसी बात को लेकर असमंजस की स्थिति में रहेंगे। घर का माहौल सुख देगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज कोई गलतफहमी हो सकती है और प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते में बढ़ते हुए, तनाव को देखकर थोड़े दुखी रहेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत रहेगा

मिथुन

आपके लिए आज का दिन मान उतार-चढ़ाव से भरा भरा रहेगा। खर्चों में होती हुई यकायक बढ़ोतरी, आपको परेशान कर सकती है। आपको गवर्नमेंट की किसी योजना का लाभ लेने के लिए प्रयास करने होंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा और शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी आज बढ़िया रहेगा। काम के सिलसिले में आपकी तूती बोलेगी।

कर्क

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। पारिवारिक सुख मिलेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन मान सामान्य रहेगा। एक दूसरे को समझने में आप सफल रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज कुछ निराशा हो सकती है। आपकी अनुकूल रहेगी और काम के सिलसिले में दिनमान बढ़िया रहेगा। आपको ट्रांसफर के बारे में सुनने को मिल सकता है।

सिंह

आपके लिए आज का दिनमान अच्छा रहेगा। अपने काम पर मजबूती बनाए रखेंगे, जिससे अच्छे नतीजे पाएंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान बढ़िया रहेगा। आपके रिश्ते में रूम में ईश्वर प्रेम बढ़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी अपने रिश्ते को लेकर काफी सजग रहें और अपने प्रिय के साथ खुश रहेंगे। सेहत में गिरावट आ सकती है, इसलिए ध्यान रखें।

कन्या

आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आप कहीं लंबी ट्रैवलिंग की प्लानिंग कर सकते हैं या परिवार को साथ लेकर कहीं तीर्थ स्थान पर निकल सकते हैं। हल्के खर्चे भी होंगे, परिवार का सपोर्ट मिलेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में दिनमान तनावपूर्ण हो सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन खुद को बहुत हल्का महसूस करेंगे।

तुला

आपके लिए आज का दिनमान मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपकी चिंताएं बढ़ेंगी और धन की प्राप्ति को लेकर कुछ बेचैनी भी होगी,लेकिन इससे बाहर निकलने की कोशिश करें। यह आपकी सेहत बिगाड़ सकती है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा, लेकिन प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में आगे ना बढ़ पाने को लेकर चिंतित होंगे। काम के सिलसिले में दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा।

वृश्चिक

आपके लिए आज का दिनमान मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव कम होगा और जीवन साथी अपने मन की कोई बात आपसे शेयर करेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने रिश्ते में गर्मी बढ़ने से झड़प होने का खतरा रहेगा। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य है। बस अपने काम पर ध्यान देना जरूरी होगा।

धनु

आपके लिए आज का दिनमान सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। आपको अपनी योजनाएं किसी को भी बताने से बचना होगा, नहीं तो वो पूरी नही होगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत मजबूत रहेगा और अपने रिश्ते में समझदारी से आगे बढ़ेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी आज सुखद समाचार मिलेंगे और आप अपने रिश्ते में खुशनुमा समय का आनंद उठाएंगे।आज दिन काम के सिलसिले में आपके पक्ष में रहेगा और मजबूत रहेगा।

मकर

आपके लिए आज का दिनमान अच्छा रहेगा। आपकी इनकम बढ़ेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया होगी और मन हर्षित होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी आज काफी खुशी महसूस करेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव में कमी आएगी। आपके मन में किसी खास धार्मिक काम को लेकर श्रद्धा जागेगी। काम के सिलसिले में आपकी कार्यकुशलता आपकी मदद करेगी।

कुंभ

आपके लिए आज का दिनमान अच्छा रहेगा। मानसिक रूप से तनाव में कुछ कमी आएगी, लेकिन आपकी मां जी की सेहत बिगड़ सकती है। परिवार का ध्यान रखें, परिवार में संपत्ति विवाद जन्म ले सकता है, इसलिए सावधानी रखें। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत ही रोमांटिक तरीके से चलेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी अपने रिश्ते को लेकर काफी परिपक्व होंगे और वे अपने प्रिय को शादी के लिए प्रपोजल दे सकते हैं।

मीन

आपके लिए आज का दिन मान सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामले आपका ध्यान खींचेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सामान्य रहेगा, जबकि शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज जीवनसाथी की ईगो आड़े आ सकती है, इसलिए सावधानी से काम ले। काम के सिलसिले में आपका अनुभव और आपकी योग्यता आपकी मदद करेंगे, जिससे आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे, बुखार होने की संभावना रहेगी।



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


https://bihardesk.blogspot.com/



दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।



शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

शुभ वर्ष : 2023

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून



कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।

No comments:

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular