आज का हिन्दू पंचांग
दिनांक 19 अक्टूबर 2020
दिन - सोमवार
विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)
शक संवत - 1942
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - शरद
मास - अश्विन
पक्ष - शुक्ल
तिथि - तृतीया दोपहर 02:07 तक तत्पश्चात चतुर्थी
नक्षत्र - अनुराधा 20 अक्टूबर प्रातः 03:53 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा
योग - आयुष्मान् दोपहर 01:19 तक तत्पश्चात सौभाग्य
राहुकाल - सुबह 08:05 से सुबह 09:31 तक
सूर्योदय - 06:36
सूर्यास्त - 18:09
दिशाशूल - पूर्व दिशा में
व्रत पर्व विवरण -
विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
खास है दुर्गा सप्तशती इस लिए इसका पाठ अवश्य करें
श्री दुर्गा सप्तशती नारायण वतार श्री व्यासजी द्वारा रचित महापुराणों में मार्कण्डेयपुराण से ली गई है. इसमें सात सौ पद्यों का समावेश होने के कारण इसे सप्तशती कहा गया है. दुर्गा सप्तशती में 360 शक्तियों का वर्णन है. इसके 700 श्लोकों को तीन भागों में बांटा गया गया है. इसमें महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की महिमा का वर्णन है. मां जगदंबे की साधना के लिए किए जाने वाले दुर्गा सप्तशती के 13 पाठों का अपना विशेष महत्व है.
इसमें अलग-अलग पाठ अलग-अलग बाधाओं के निवारण के लिए किए जाते हैं। आइए जानते हैं कि दुर्गा सप्तशती के किस पाठ को करने से क्या फल मिलता है.
प्रथम अध्याय - दुर्गा सप्तशती का प्रथम पाठ करने से सभी प्रकार की चिंताएं दूर होती हैं.
द्वितीय अध्याय - दुर्गा सप्तशती का द्वितीय पाठ करने से किसी भी तरह की शत्रुबाधा दूर होती है और कोर्ट-कचहरी आदि से जुड़े मुकदमे में विजय प्राप्त होती है.
तृतीय अध्याय - दुर्गा सप्तशती के तृतीय अध्याय का पाठ करने से शत्रुओं का नाश होता है.
चतुर्थ अध्याय - दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करने से मां जगदंबे के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है.
पंचम अध्याय - दुर्गा सप्तशती के पांचवें अध्याय का पाठ करने से भक्ति, शक्ति एवं देवी दर्शन का आशीर्वाद मिलता है.
षष्ठ अध्याय - दुर्गा सप्तशती के छठवें अध्याय का पाठ करने से दुख, दारिद्रय, भय आदि दूर होता है.
सप्तम अध्याय - दुर्गा सप्तशती के सातवें अध्याय का पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
अष्टम अध्याय - दुर्गा सप्तशती का आठवां अध्याय वशीकरण एवं मित्रता करने के लिए विशेष रूप से किया जाता है.
नवम अध्याय - दुर्गा सप्तशती के नौवें अध्याय का पाठ संतान की प्राप्ति और उन्नति के लिए किया जाता है. किसी खोई चीज को पाने के लिए भी यह पाठ अत्यंत सिद्ध एवं प्रभावशाली है.
दशम अध्याय - दुर्गा सप्तशती के दसवें अध्याय का पाठ करने पर नौवें अध्याय के समान ही फल प्राप्त होता है.
एकादश अध्याय - दुर्गा सप्तशती के दसवें अध्याय का पाठ तमाम तरह की भौतिक सुविधाएं प्राप्त करने के लिए किया जाता है.
द्वादश अध्याय - दुर्गा सप्तशती के बारहवें अध्याय का पाठ मान-सम्मान एवं लाभ दिलाने वाला है.
त्रयोदश अध्याय - दुर्गा सप्तशती के तेरहवें अध्याय का पाठ विशेष रूप से मोक्ष एवं भक्ति के लिए किया जाता है.
मंगलवारी चतुर्थी
20 अक्टूबर 2020 ( पुण्यकाल सूर्योदय से दोपहर 11:19 तक )
मंत्र जप व शुभ संकल्प की सिद्धि के लिए विशेष योग
मंगलवारी चतुर्थी को किये गए जप-संकल्प, मौन व यज्ञ का फल अक्षय होता है ।
मंगलवार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना ... जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है...
मंगलवारी चतुर्थी
अंगार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना …जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…
बिना नमक का भोजन करें
मंगल देव का मानसिक आह्वान करो
चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें
कितना भी कर्ज़दार हो ..काम धंधे से बेरोजगार हो ..रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा |
मंगलवार चतुर्थी
भारतीय समय के अनुसार 20 अक्टूबर को (सूर्योदय से दोपहर 11:19 तक) चतुर्थी है, इस महा योग पर अगर मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें, शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सकते हैं..
मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :-
1) ॐ मंगलाय नमः
2) ॐ भूमि पुत्राय नमः
3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः
4) ॐ धन प्रदाय नमः
5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः
6) ॐ महा कायाय नमः
7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः
8) ॐ लोहिताय नमः
9) ॐ लोहिताक्षाय नमः
10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः
11) ॐ धरात्मजाय नमः
12) ॐ भुजाय नमः
13) ॐ भौमाय नमः
14) ॐ भुमिजाय नमः
15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः
16) ॐ अंगारकाय नमः
17) ॐ यमाय नमः
18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः
19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः
20) ॐ वृष्टि हराते नमः
21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः
ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें ..फिर धरती पर अर्घ्य देना चाहिए..अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले :-
भूमि पुत्रो महा तेजा
कुमारो रक्त वस्त्रका
ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम
ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे
हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी, रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ..
पंचक
25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक
21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
एकादशी
पापांकुशा एकादशी- 27 अक्टूबर दिन मंगलवार
रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार
देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार
उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार
मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार
प्रदोष
25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक
21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
अमावस्या
रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या
सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या
पूर्णिमा
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत
सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत
बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत।
आज का राशिफल
अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
मेष
आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव के बीच आज का दिन अपने काम को लेकर आप से काफी समय के डिमांड करेगा। आपका जीवन साथी एक आदर्श जीवनसाथी के रूप में आपको आगे बढ़ने के लिए मदद करेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज आप काफी रोमांटिक होते हुए नजर आएंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों पर खर्च हो सकता है। भाग्य प्रबल होगा जिससे आपके कामों में सफलता मिलेगी
वृष
आज आप कहेंगे कुछ और करेंगे कुछ। कथनी और करनी का यह अंतर लोगों को पसंद नहीं आएगा। इससे आपके गृहस्थ जीवन में कुछ तनाव बढ़ सकता है। जीवन साथी मानसिक तनाव से जूझेगा। ऐसे में उन्हें आप के सहारे की जरूरत होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते में बढ़ते हुए गुस्से से परेशान नजर आएंगे। आपको समझ नहीं आएगा कि अपने प्रिय को किस तरीके से समझाएं। विरोधियों पर तो आप भारी पड़ेंगे लेकिन, परिवार में स्थितियां तनावपूर्ण रहेंगी।.......
मिथुन
आज आपकी कार्यकुशलता और वाक् चातुर्य आपके बहुत काम आएंगे। इससे आपको कोई बड़ा लाभ और बड़ा पद मिल सकता है। नौकरी पेशा लोग अपने काम में और उन्नति करेंगे। यदि व्यापार करते हैं तो भी आज का दिन आप को बहुत फायदा देने वाला साबित होगा। निजी जीवन की बात करें तो गृहस्थ जीवन आज सुखमय रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने दोस्तों से अपने प्रिय को मिलवाएंगे और उनसे अपने दिल की बात बताएंगे। काम को लेकर आपकी मेहनत साफ नजर आएगी।
कर्क
आज भावुकता में बहकर काफी परेशान महसूस करेंगे। परिवार में चल रही तनातनी आपको मानसिक रूप से पीड़ित करेगी लेकिन, खुद पर भरोसा रख कर आप इन सब चुनौतियों से जीत सकते हैं। बिजनेस के नजरिए से आज का दिन बेहद अच्छा है और आपको आपकी मेहनत का अच्छा लाभ मिलेगा। नौकरी पेशा लोग आज थोड़े से कमजोर महसूस करेंगे। आपको लगेगा कि आप की बात सुनी नहीं जा रही है। निजी जीवन को लेकर स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है, इसलिए आज शांत रहना ही ज्यादा बढ़िया होगा।
सिंह
आज परिवार की चिंताएं आपको बहुत परेशान करेंगी। आपकी माँ जी की सेहत बिगड़ सकती है और परिवार में किसी बात को लेकर काफी हलचल मच सकती है। आज का दिन शांति से बिताना ही सही होगा। काम को लेकर स्थिति अच्छी है। अपने काम पर पूरा ध्यान दें और निजी जीवन के बारे में ज्यादा विचार ना करें। आज का दिन शांति से बिताने के लिए अच्छा है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज सगाई फिक्स कर सकते हैं। आज किसी गुपचुप तरीके से आपके पास पैसा आ सकता है।
कन्या
मन में अनेक बातें हैं, जिन पर आज आपको फोकस करना होगा। पारिवारिक जीवन आपको आज बहुत कुछ समझा सकता है। भाई बहनों से निराशा होगी। खर्चों में अधिकता होगी लेकिन, घर के बुजुर्ग आपको आशीर्वाद देंगे। निजी जीवन को लेकर कुछ समस्याएं रहेंगी। आप और जीवन साथी के मध्य झगड़ा हो सकता है। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज के दिन उनसे ज्यादा बातचीत ना करें। काम को लेकर स्थितियां बढ़िया हैं और आपको मेहनत करने से अच्छा फल मिलने की संभावना रहेगी।
तुला
आज किसी बात को लेकर अजीब पशोपेश में नजर आएंगे। परिवार और अपना स्वास्थ्य चिंता का केंद्र बिंदु हो सकता है। घर परिवार की जरूरतें पूरी करते-करते आज आप दुखी हो सकते हैं क्योंकि एक बड़ा विवाद आपके सामने आ सकता है। इनकम बढ़ने की संभावना रहेगी और आपका काम आपको अच्छे नतीजे देने वाला साबित होगा। जीवन साथी से किसी भी बात को लेकर झड़प करना नुकसानदायक रहेगा, इसलिए सावधानी रखें।
वृश्चिक
आज आप अपने आपको काफी दबाव में महसूस करेंगे। ग्रहों की स्थिति ही ऐसी है कि आज आप आप खुद को काफी डाउन फील करेंगे लेकिन, दोपहर बाद धीरे-धीरे स्थितियां सुधरेंगी, आपको अपने काम के लिये ट्रैवलिंग पर जाना पड़ेगा। विदेश जाने की संभावना भी बनती दिख रही है। आपकी बुद्धि और आपका तेज दिमाग आपको अपने विरोधियों पर भारी रखेगा। घर में कोई पूजा पाठ होने की संभावना रहेगी और किसी शुभ काम की शुरुआत हो सकती है।
धनु
सेहत के मामले में आज बढ़िया रहेंगे लेकिन, जुकाम या सिरदर्द जैसी छोटी समस्या दिन का हाल बिगाड़ सकती है, इसलिए सावधानी रखें। इनकम को लेकर आप की स्थितियां बहुत प्रबल रहेंगी, इसलिए आज आपके पास कहीं ना कहीं से पैसा आ सकता है। अपने काम को लेकर भी आज आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे और आपकी उठ बैठ अच्छे और रसूख वाले लोगों में होगी। निजी जीवन को लेकर स्थितियां भी आपके पक्ष में नजर आएंगी और आज आप अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कोई बड़ा सपना देखेंगे। घर में कोई नई चीज खरीद कर ला सकते हैं।
मकर
आज अपने करियर को लेकर उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। काफी प्रेशर भी होगा। ऐसे में डेडलाइन पर काम करके देना आपके लिए चुनौती होगा। कुछ पारिवारिक चिंताएं भी आपको काम करने में विघ्न डालेंगी। इनसे बचने की पूरी कोशिश करें। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा। जीवनसाथी की सलाह लेकर काम करने से लाभ होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के व्यवहार से दुखी नजर आ सकते हैं।
कुंभ
आज अपने करियर को लेकर उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। काफी प्रेशर भी होगा। ऐसे में डेडलाइन पर काम करके देना आपके लिए चुनौती होगा। कुछ पारिवारिक चिंताएं भी आपको काम करने में विघ्न डालेंगी। इनसे बचने की पूरी कोशिश करें। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगा। जीवनसाथी की सलाह लेकर काम करने से लाभ होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के व्यवहार से दुखी नजर आ सकते हैं।
मीन
बिजनेस के लिए आज आपकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है, जिससे आपको तगड़ा मुनाफा होगा। आपको काम के सिलसिले में ट्रैवलिंग पर भी जाना पड़ेगा। यह एक लंबी ट्रेवलिंग होगी, जो आपको काफी थका भी देगी, इसलिए सेहत का भी ध्यान रखें। जहां आप काम करते हैं, वहां आज मन कम लगेगा और आपका घर आपका ध्यान खींचेगा। पिताजी को सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं और घर का माहौल ज्यादा अच्छा नहीं होगा।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है।
आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।
#AajKaUPAY
कार्य बाधा निवारण के लिए
लाल कपड़े के ऊपर कुं कुम की स्याही बनाकर लाल चंदन की लकड़ी से गीता के ग्यारहवें अध्याय के 36वें शोक को श्रद्धापूर्वक लिखें। और अपने घर के दायीं ओर किसी भी कोने में टांग दें। किसी भी प्रकार की कार्य बाधा हो उसका निवारण हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment