31 Oct 2020

Bhagwan Shri Krishna Loves You: Illusion of being the doer

  

https://globalgyan4u.blogspot.com/2020/10/shri-krishna-loves-you-difference.html

Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post
in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones
write your/their WhatsApp number in the
Comment Section. It's a free service!

|| जय श्री कृष्ण ||

 

॥ श्रीमद्‍भगवद्‍गीता ॥ 18.16

 

_तत्रैवं सति कर्तारमात्मानं केवलं तु यः ।_

_पश्यत्यकृतबुद्धित्वान्न स पश्यति दुर्मतिः॥_

 

भावार्थ :

परन्तु ऐसा होने पर भी जो मनुष्य अशुद्ध बुद्धि (सत्संग और शास्त्र के अभ्यास से तथा भगवदर्थ कर्म और उपासना के करने से मनुष्य की बुद्धि शुद्ध होती हैइसलिए जो उपर्युक्त साधनों से रहित हैउसकी बुद्धि अशुद्ध हैऐसा समझना चाहिए।) होने के कारण उस विषय में यानी कर्मों के होने में केवल शुद्ध स्वरूप आत्मा को कर्ता समझता हैवह मलीन बुद्धि वाला अज्ञानी यथार्थ नहीं समझता॥१६॥

 

Meaning:

This being the case, the one who has an untrained intellect, sees the pure self as the doer. Indeed, that person of perverted understanding sees not.

 

EXPLANATION:

 

We look at the clouds moving in the sky, and we imagine that the moon is moving, though it is stationary. We see other vehicles moving and think that our vehicle, which is stationary, to be moving. The actions of one object can be superimposed on another object due to optical illusion. Shri Shankaraachaarya provides these examples in this commentary of this shloka to drive home the point that what we see or experience may not really be the truth.

 

Shri Krishna says that our entire life is steeped in the incorrect notion that we perform actions. With regards to the analogies taken up, the self is stationary, and Prakriti is moving. But we do not see this because our intellect is untrained. It is akrita buddhi. We have not imbibed the knowledge that action is performed by the five factors mentioned in the prior shlokas. The scriptures, and Shri Krishna, are repeatedly informing us that ultimately Ishvara’s Prakriti is performing all the actions, not our self, not the aatmaa, not the eternal essence. But we fail to see this. We are durmati, we have a perverted understanding.

 

Unless someone hears this statement from a teacher well versed in the scriptures, this ancient misunderstanding never comes up for questioning. The most common understanding is that the body is the self, the aatmaa. Some other people think that the jeeva, the individualized soul, is the aatmaa. But both these schools of thought attribute action to the aatmaa, which is incorrect. Furthermore, even the results of the actions go to the Prakriti. They do not go to the self, the aatmaa. The aatmaa is kevala, it is untainted, pure, and incapable of any change, modification or action. So then, what is the correct understanding? This is taken up next.


Chant the mantra you have faith in




Hare Krishna


The Hare Krishna maha-mantra is composed of three Sanskrit words, which are “Hare”, “Krishna” and “Rama”. According to the scriptures “Obstruction or problem can’t come into their lives, who do chant this mantra continuously”. The Great Mantra is:

Hare Krishna, Hare Krishna, Krishna Krishna, Hare Hare
Hare Rama, Hare Rama, Rama Rama, Hare Hare

हरे कृष्ण हरे कृष्ण , कृष्ण कृष्ण हरे हरे |
हरे राम हरे राम , राम राम हरे हरे ||

https://globalgyan4u.blogspot.com/

Aaj Ka Panchang 31102020, Aaj Ka Upay

 https://tinyurl.com/y624l85q

PLEASE JOIN FOR UPDATES
https://tinyurl.com/y624l85q


आज का हिन्दू पंचांग




(मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )

............................................................ 



दिनांक 31 अक्टूबर 2020

दिन - शनिवार

विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)

शक संवत - 1942

अयन - दक्षिणायन

ऋतु - हेमंत

मास - अश्विन

पक्ष - शुक्ल

तिथि - पूर्णिमा रात्रि 08:18 तक तत्पश्चात प्रतिपदा

नक्षत्र - अश्विनी शाम 05:58 तक तत्पश्चात भरणी

योग - सिद्धि 01 नवम्बर प्रातः 04:27 तक तत्पश्चात व्यतिपात

राहुकाल - सुबह 09:32 से सुबह 10:57 तक

सूर्योदय - 06:41

सूर्यास्त - 18:02

दिशाशूल - पूर्व दिशा में

व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा, शरद पूर्णिमा (व्रत हेतु), नवान्न पूर्णिमा, कार्तिक स्नानारम्भ

विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)



कार्तिक मास में स्नान की महिमा 

कार्तिक मास में सूर्योदय से पहले स्नान करने की बड़ी भारी महिमा है और ये स्नान तीर्थ स्नान के समान होता है l 

व्यतिपात योग 

व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है। 

वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की। 

व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में। 

विशेष ~ 01 नवम्बर 2020 रविवार को प्रातः 04:28 से 02 नवम्बर, सोमवार को प्रातः 05:19 तक (यानी 01 नवम्बर, रविवार को पूरा दिन) व्यतीपात योग है। 


कार्तिक मास 

स्कंद पुराण में लिखा है : ‘कार्तिक मास के समान कोई और मास नहीं हैं, सत्ययुग के समान कोई युग नहीं है, वेदों के समान कोई शास्त्र नहीं है और गंगाजी के समान दूसरा कोई तीर्थ नहीं है |’ – ( वैष्णव खण्ड, का.मा. : १.३६-३७) 

नवंबर में गृह प्रवेश (griha pravesh shubh muhurat) करना शुभ माना जाता है। कार्तिक में पहली शुभ तिथि 16 नवंबर को पड़ रही है। यहां जानिए अन्य मुहूर्त के बारे में:


https://globalgyan4u.blogspot.com/



16 नवंबर 2020,सोमवार, प्रात: 06:44:53 से अपराह्न 14:37:36 बजे तक 



19 नवंबर 2020, गुरुवार, प्रात: 09:38:45 से सायं 22:00:59 बजे तक 



25 नवंबर 2020, बुधवार, प्रात: 06:52:04 से 29:12:12 बजे तक 



30 नवंबर 2020,सोमवार, अपराह्न 15:01:21 से 30:56:00 बजे तक 



1. सबसे पहले गृह प्रवेश के लिए दिन, तिथि, वार एवं नक्षत्र को ध्यान में रखते हुए, गृह प्रवेश की तिथि और समय का निर्धारण किया जाता है। गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान जरुर रखें। एक विद्वान ब्राह्मण की सहायता लें, जो विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण कर गृह प्रवेश की पूजा को संपूर्ण करता है। 



2. माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ माह को गृह प्रवेश के लिए सबसे सही समय बताया गया है। आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, पौष इसके लिहाज से शुभ नहीं माने गए हैं। 



3. मंगलवार के दिन भी गृह प्रवेश नहीं किया जाता विशेष परिस्थितियों में रविवार और शनिवार के दिन भी गृह प्रवेश वर्जित माना गाया है। सप्ताह के बाकि दिनों में से किसी भी दिन गृह प्रवेश किया जा सकता है। अमावस्या व पूर्णिमा को छोड़कर शुक्लपक्ष 2, 3, 5, 7, 10, 11, 12, और 13 तिथियां प्रवेश के लिए बहुत शुभ मानी जाती हैं। 



4. पूजन सामग्री- कलश, नारियल, दीपक, फूल शुद्ध जल, कुमकुम, चावल, अबीर, गुलाल, धूपबत्ती, पांच शुभ मांगलिक वस्तुएं, आम या अशोक के पत्ते, पीली हल्दी, गुड़, चावल, दूध आदि। 



5. मंगल कलश के साथ नए घर में प्रवेश करना चाहिए। 



6. घर को बंदनवार, रंगोली, फूलों से सजाना चाहिए। 



7. मंगल कलश में शुद्ध जल भरकर उसमें आम या अशोक के आठ पत्तों के बीच नारियल रखें। 



8. कलश व नारियल पर कुमकुम से स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं। 



9. नए घर में प्रवेश के समय घर के स्वामी और स्वामिनी को पांच मांगलिक वस्तुएं नारियल, पीली हल्दी, गुड़, चावल, दूध अपने साथ लेकर नए घर में प्रवेश करना चाहिए। 



10. भगवान गणेश की मूर्ति, दक्षिणावर्ती शंख, श्री यंत्र को गृह प्रवेश वाले दिन घर में ले जाना चाहिए। 



11. मंगल गीतों के साथ नए घर में प्रवेश करना चाहिए। 



12. पुरुष पहले दाहिना पैर तथा स्त्री बांया पैर बढ़ा कर नए घर में प्रवेश करें। 



13. इसके बाद भगवान गणेश का ध्यान करते हुए गणेश जी के मंत्रों के साथ घर के ईशान कोण में या फिर पूजा घर में कलश की स्थापना करें। 



14. रसोई घर में भी पूजा करनी चाहिये। चूल्हे, पानी रखने के स्थान और स्टोर आदि में धूप, दीपक के साथ कुमकुम, हल्दी, चावल आदि से पूजन कर स्वास्तिक चिन्ह बनाना चाहिए। 



15. रसोई में पहले दिन गुड़ व हरी सब्जियां रखना शुभ माना जाता है। 



16. चूल्हे को जलाकर सबसे पहले उस पर दूध उफानना चाहिए। 



17. मिष्ठान बनाकर उसका भोग लगाना चाहिए। 



18. घर में बने भोजन से सबसे पहले भगवान को भोग लगाएं। 



19. गौ माता, कौआ, कुत्ता, चींटी आदि के निमित्त भोजन निकाल कर रखें। 



20. ब्राह्मण को भोजन कराएं या फिर किसी गरीब भूखे आदमी को भोजन करा दें। इससे घर में सुख, शांति व समृद्धि आती है व हर प्रकार के दोष दूर हो जाते हैं। 


आज का राशिफल



https://bihardesk.blogspot.com/

अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।


मेष 

आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा, लेकिन पैर में चोट लगने की संभावना बन सकती है, इसलिए बेहद सावधान रहें और वाहन भी सावधानी पूर्वक चलाएं। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुशी के पल का आनंद लेंगे। परिवार में पैसों की आवक होगी, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। महिलाओं से किसी प्रकार का गलत व्यवहार करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बेहद अच्छा है। काम के सिलसिले में आज आप काफी सशक्त नजर आएंगे। 

वृष 

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। खर्चे को कैसे नियंत्रण में रखना है, इसको आप जितने अच्छे से समझेंगे, उतना ही लाभ होगा। इनकम तो अच्छी होगी लेकिन खर्चे ज्यादा होंगे। सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, जिसका असर आपकी कार्यशैली पर पड़ेगा। काम के सिलसिले में प्रयास ज्यादा और लाभ कम की स्थिति बन रही है, इसलिए ध्यान से काम करें। शादीशुदा जीवन में कुछ तनाव की रेखाएं स्पष्ट दिखेंगी, जिन से बचने के लिए आपसी तालमेल को बढ़ाने की कोशिश करें। प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में बढ़ते हुए प्रेम और रोमांस से ख़ुश नज़र आएंगे लेकिन इससे आगे बढ़कर भी कुछ सोचें 

मिथुन 

आज आपकी इनकम में बढ़त देखने को मिलेगी। कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है, जिससे आपके पास पैसा आएगा। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे लेकिन सेहत के प्रति लापरवाही बरतना नुकसानदायक हो सकता है। कोर्ट कचहरी के मामलों में आपके लिए दिनमान शुभ रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में क्रिएटिव सोच रख कर आगे बढ़ेंगे और अपने प्रिय को साथ लेकर कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में विचार विमर्श कर सकते हैं। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन का आनंद उठाएंगे और जीवन साथी पारिवारिक गतिविधियों में पूरा साथ देगा। काम के सिलसिले में आपको कुछ दिक्कतें आएंगी। आपको लगेगा कि आपका ध्यान भटक रहा है। 

कर्क 

भाग्य का साथ मिलेगा। किसी प्रॉपर्टी की बात चल रही थी तो वह हाथ में आते-आते अटक रही है लेकिन शीघ्र ही वह आपके हाथ में आएगी, थोड़ा धैर्य रखें। काम के सिलसिले में पूरा ध्यान रखें, सफलता जरूर मिलेगी। शादीशुदा लोग अपनी गृहस्थी को लेकर संतुष्ट नजर आएंगे। इसके बावजूद आपके ससुराल में कुछ समस्या हो सकती है, जिसमें आपको जाना पड़ सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सामान्य रहेगा। आपका प्रिय कहीं दूर घूमने की जिद पकड़ सकता है। दोस्तों से बातचीत होगी और मिलने जुलने का कोई नया प्लान बन सकता है। 

सिंह 

सेहत मजबूत रहेगी, जो आपकी सबसे बड़ी शक्ति बन कर उभरेगी। आपमें पूरा कॉन्फिडेंस होगा। हर चुनौती को पूरी तरीके से पूरा करेंगे। काम के सिलसिले में दिन मान बेहद खूबसूरत रहेगा। आप अपनी छोटी-छोटी ट्रिक लगाकर अपने काम को बहुत कम समय में ही पूरा कर डालेंगे और लोगों के लिए एक मिसाल बन सकते हैं। आज किसी नदी किनारे या जल से संबंधित जगह पर घूमने जाना आपको अच्छा लगेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में बढ़ते तनाव और जीवन साथी के बिगड़ते स्वास्थ्य से चिंतित रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों का दिन देव गुरु बृहस्पति की कृपा से बहुत बढ़िया जाएगा और आपका प्रिय आज धार्मिक बातें ज्यादा करेगा। 

कन्या 

आपने बहुत दिमागी काम किया है, जिसकी वजह से आज मानसिक रूप से थोड़ी थकान महसूस करेंगे। खुद को आराम देने का भी समय निकाल लेंगे। यह जरूरी है, नहीं तो आप बीमार पड़ सकते हैं। पैसों को लेकर सोचने की प्रवृत्ति थोड़ी सी कम करें। परिवार के बारे में भी सोचें। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन के तनाव को कम करने की कोशिश में सफल रहेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में बढ़ती दूरी से परेशान हो सकते हैं। आप जहां काम करते हैं, वहां आपको अच्छी सफलता मिलेगी और आप अपने बैंक में कुछ पैसा जमा कराने भी जा सकते हैं। 

तुला 

सेहत के प्रति उदासीन रवैया आपको नुकसान दे सकता है। अपने खानपान पर पूरा ध्यान दें ताकि कोई लापरवाही ना हो। किसी से कड़वी बातें ना करें, जिससे आपके संबंध बिगड़ें। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर बहुत खुश नजर आएंगे और जीवन साथी में उनका दिल लगेगा। जीवन साथी भी उनके मन की बातें करेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश नजर आएंगे और अपने प्रिय को कोई नई ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं। आज आप अपने ऑफिस में किसी अलग का रूप रंग में नजर आएंगे और आपका कॉन्फिडेंस आपको बहुत आगे रखेगा। लोग आपकी तारीफ करेंगे। 

वृश्चिक 

आज का दिन प्रेम जीवन के लिए निर्णायक दिन साबित हो सकता है। कोई भी फैसला लेने से पहले एक दूसरे की अच्छी बातों के बारे में जरूर सोचें। प्रेम जीवन आसान नहीं होता। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे। आपका जीवन साथी एक अलग कॉन्फिडेंस में होगा और आपकी मदद करेगा। आपके लिए कुछ करने की इच्छा उनके मन में जागेगी, जो आपको बहुत पसंद आएगी। खर्चों में बढ़ोतरी होगी लेकिन इनकम भी हल्की फुल्की हो सकती है। परिवार में पूजा-पाठ और खुशी की बातें होंगी। किसी के जन्म की खुशखबरी मिल सकती है। आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आप अपने काम को लेकर भी काफी व्यस्त रहेंगे। 

धनु 

खुद पर कॉन्फिडेंस रखने से आज आप बहुत कामों को बहुत आसानी से सुलझा पाएंगे। कुछ लोग आज आपके पास किसी खास बात के लिए सलाह लेने आएंगे और आपकी सलाह उन्हें बहुत पसंद आएगी। अपने काम में आप मजबूती से डटे रहेंगे और इसकी बदौलत आपको कोई इंसेंटिव मिल सकता है। प्रॉपर्टी से संबंधित काम में भी सफलता मिलने के प्रबल योग हैं। शादीशुदा लोग आज कुछ नया प्रोग्राम बनाएंगे, जिससे जीवन साथी को साथ लेकर कहीं जाया जा सके। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज बेहद खुश और रोमांटिक नजर आएंगे। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। पूरी नींद लेना जरूरी होगा। 

मकर 

आज आपको खुश नजर आएंगे लेकिन परिवार के छोटे सदस्यों को कोई समस्या हो सकती है। किसी को चोट लगने की संभावना बन सकती है, इसलिए सावधानी रखें। आप आज अपनी मर्जी से विशेष प्यार दिखाएंगे और उनकी सेवा करने की इच्छा मन में जागेगी। काम के लिए दिनमान अच्छा है। आपकी मेहनत सफल रहेगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से प्रफुल्लित नजर आएंगे और उनका जीवनसाथी पारिवारिक जिम्मेदारियां भी बहुत अच्छे से निभा कर उनके दिल में जगह बनाएगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय की अजीबोगरीब डिमांड सुनकर थोड़े आश्चर्यचकित हो सकते हैं। 

कुंभ 

आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। इनकम अच्छी होगी लेकिन खर्चे भी ज्यादा होंगे। आप त्योहारी खरीदारी करने में काफी व्यस्त हो सकते हैं। आज के दिन लोहे और चमड़े की चीजें ना खरीदें, परिवार में अशांति हो सकती है। किसी बात को लेकर झगड़े की स्थिति बन सकती है। आप अपने मुंह से किसी को बुरा ना बोलें क्योंकि आप सबके बुरे बन सकते हैं। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को और बढ़िया बनाने की कोशिश करते नजर आएंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश होंगे और अपने प्रिय के परिवार वालों से मिलकर उन्हें अपने दिल का हाल सुनाएंगे। 

मीन 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार में खुशी आएगी। कोई नई इनकम आने की संभावना दिखाई देगी, जिससे सभी लोग बड़े उत्साहित नजर आएंगे। आपका कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर होगा, जिससे आप बिजनेस में भी रिस्क लेंगे। इन्वेस्टमेंट के हिसाब से आज का दिन सामान्य है। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ज्यादा अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में प्रेम के अंकुर फूटते देख खुश नजर आएंगे। प्रेम जीवन में आप अपने प्रिय के सामान्य व्यवहार से थोड़े से कंफ्यूज होंगे। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको अपने प्रिय से खुलकर बात करनी चाहिए। आपके काम में आपका कॉन्फिडेंस साफ नजर आएगा 



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


https://bihardesk.blogspot.com/


दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 



शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, 

शुभ वर्ष : 2022, 2031, 2040 2060, 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान, 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा, 




जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल : 

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। 


#AajKaUPAY

 



Contact: vastudesk@gmail.com
94318 48 786



https://globalgyan4u.blogspot.com/


राई से करें दरिद्रता निवारण
पैसों का कोइ जुगाड़ न बन रहा हो तथा घर में दरिद्रता का वाश हो तो यह करें: एक पानी भरे घड़े में राई के पत्ते डालकर इस जल को अभिमंत्रित करके जिस भी किसी व्यक्ति को स्नान कराया जाएगा उसकी दरिद्रता रोग नष्ट हो जाते हैं। 

अविवाहित व अधिक उम्र की कन्या के विवाह के लिए
अगर आपकी लडकी अविवाहित है या उसकी उम्र बहुत ज्यादा हो चुकी है इसके कारण विवाह होने में रूकावटें आ रही हो तो इसके लिए एक उपाय है: देवोत्थान एकादशी कच और देवयानी की मिट्टी की मूरतें बनाकर उन मूर्तियों में हल्दी, चावल, आते का घोल लगाकर उनकी पूजा करके उन्हें एक लकड़ी के फट्टे से ढक लेते हैं. फिर उस फट्टे पर कुमारी कन्या को बिठा दिया जाता है तो उसका विवाह हो जाता है।

30 Oct 2020

Bhagwan Shri Krishna Loves You: The body performs action

  

https://globalgyan4u.blogspot.com/2020/10/shri-krishna-loves-you-difference.html

Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post
in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones
write your/their WhatsApp number in the
Comment Section. It's a free service!


|| जय श्री कृष्ण ||

॥ श्रीमद्‍भगवद्‍गीता ॥ 18.15

 

_शरीरवाङ्‍मनोभिर्यत्कर्म प्रारभते नरः ।_

_न्याय्यं वा विपरीतं वा पञ्चैते तस्य हेतवः॥_

 

भावार्थ :

मनुष्य मनवाणी और शरीर से शास्त्रानुकूल अथवा विपरीत जो कुछ भी कर्म करता है- उसके ये पाँचों कारण हैं ॥१५॥

 

Meaning:

Whatever action is begun by a person, with the body, speech and mind, either per scripture or the opposite, these five are its causes.

 

EXPLANATION:

Let us quickly recap the concepts from the previous shloka. Any action that we perform has five components behind it. The body provides the foundation for the action. The instruments comprise the five organs of sense and the five organs of action. The energy system of the body, the praana, provides the fuel needed to perform the action. The individual notion, the ego, provides the motive behind the action. The daivam, Ishvara, ensures that the universe supports the performance of the action.

 

To drive home this point, Shri Krishna adds that there is no action that is beyond the realm of these five factors. In other words, the five factors are the material cause as well as the efficient cause or intelligence behind an action. Since a robot can perform any task that it is programmed with, it is easy to understand that the five factors are the material cause of the action. But when we say that they are also the intelligence behind the action, it is a little difficult to swallow. Our true self, the eternal essence, has nothing whatsoever to do with the action. The mind generates thoughts and the body performs actions.

 

Now, another point is taken up in the shloka. It is the very same five factors that can perform an action in conformance with the universe and its laws, as well as action that goes against the universe and its laws, also termed as a sinful action. The way a person looks at the world, as well as the nature of his intelligence, determines whether he will perform an action lawfully or sinfully. The entire process of action is analyzed in detail later in the chapter. This overview of the factors behind an action is concluded here, setting us up for the most important teaching of the Gita, taken up next.


Chant the mantra you have faith in




Hare Krishna


The Hare Krishna maha-mantra is composed of three Sanskrit words, which are “Hare”, “Krishna” and “Rama”. According to the scriptures “Obstruction or problem can’t come into their lives, who do chant this mantra continuously”. The Great Mantra is:

Hare Krishna, Hare Krishna, Krishna Krishna, Hare Hare
Hare Rama, Hare Rama, Rama Rama, Hare Hare

हरे कृष्ण हरे कृष्ण , कृष्ण कृष्ण हरे हरे |
हरे राम हरे राम , राम राम हरे हरे ||

https://globalgyan4u.blogspot.com/

Aaj Ka Panchang 30102020, Aaj Ka Upay

 https://globalgyan4u.blogspot.com/



Please join 

https://tinyurl.com/y624l85q


आज का हिन्दू पंचांग




(मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )

............................................................ 

दिनांक 30 अक्टूबर 2020

दिन - शुक्रवार

विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)

शक संवत - 1942

अयन - दक्षिणायन

ऋतु - हेमंत

मास - अश्विन

पक्ष - शुक्ल

तिथि - चतुर्दशी शाम 05:45 तक तत्पश्चात पूर्णिमा

नक्षत्र - रेवती दोपहर 02:57 तक तत्पश्चात अश्विनी

योग - वज्र 31 अक्टूबर प्रातः 03:33 तक तत्पश्चात सिद्धि

राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:22 तक

सूर्योदय - 06:41

सूर्यास्त - 18:03

दिशाशूल - पश्चिम दिशा में

व्रत पर्व विवरण - शरद पूर्णिमा (खीर चन्द्रकिरणों में रखें)माणेकठारी-कोजागरी पूर्णिमा

विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराणब्रह्म खंडः 27.29-38)

  

नेत्र सुरक्षा के लिए शरद पूर्णिमा का प्रयोग

वर्षभर आंखें स्वस्थ रहेइसके लिए शरद पूनम (30 अक्टूबर  2020) शुक्रवार की रात को चन्द्रमा की चांदनी में एक सुई में धागा पिरोने का प्रयास करें । कोई अन्य प्रकाश नहीं होना चाहिए ।

 

 वास्तु शास्त्र

गुलाबचंपा व चमेली के पौधे घर में लगाना अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे मानसिक तनाव व अवसाद में कमी आती है।

 

 

शरद पूर्णिमा

शरद पूर्णिमा रात्रि में चन्द्रमा की किरणों में रखी हुई दूध – चावल की खीर का सेवन पित्तशामक व स्वास्थ्यवर्धक है इस रात को सुई में धागा पिरोने से नेत्रज्योति बढ़ती है |

 

पान का पूजा में विशेष महत्‍व बताया गया है। शरद पूर्णिमा के दिन पान खाना बहुत ही शुभ माना जाता है। पूजा में मां लक्ष्‍मी को भी पान चढ़ाएं और उसके बाद इसे प्रसाद के रूप में घर के सभी सदस्‍यों में बांट दें। पान को समृद्धि का प्रतीक मान जाता है और सभी प्रकार के धार्मिक पूजापाठ में इसका प्रयोग किया जाता है।

मां लक्ष्‍मी को सफेद और पीली कौड़‍ियां बेहद प्रिय मानी जाती हैं। शरद पूर्णिमा के दिन आप शाम की पूजा में कौड़‍ियां रखकर मां को प्रसन्‍न कर सकते हैं। आपको करना यह है कि पूजा में 5 कौड़‍ियां रखें और पूजा के बाद लाल वस्त्र में लपेटकर अलमारी में पैसों के साथ रख दें। आपके घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी।

 

 शरद पूर्णिमा पर अध्यात्मिक उन्नति

शरद पूनम रात को आध्यात्मिक उत्थान के लिए बहुत फायदेमंद है । इसलिए सबको इस रात को जागरण करना चाहिए अर्थात जहाँ तक संभव हो सोना नही चाहिए और इस पवित्र रात्रि में जपध्यानकीर्तन करना चाहिए ।

 

पंचक

 

25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक

 

21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक

 

19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

 

 

एकादशी

पापांकुशा एकादशी- 27 अक्टूबर दिन मंगलवार

 

रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार

 

 देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार

 

उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार

 

मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार

 

प्रदोष

 

बुधवार, 28 अक्‍टूबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)

 

शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)

 

शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)

 

शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)

 

रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)

 

 

अमावस्या

 

रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या

सोमवार, 14 दिसंबर    मार्गशीर्ष अमावस्या

 

 

पूर्णिमा

 

शनिवार, 31 अक्टूबर    अश्विन पूर्णिमा व्रत

सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत

बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

 

आज का राशिफल



https://bihardesk.blogspot.com/

अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।

मेष

आज आप अपनी फिटनेस को लेकर कोई नया कार्यक्रम शुरू कर सकते हैं। धन की आवक होगीजिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनेगी। काम के सिलसिले में आपने पूर्व में जो मेहनत कि है। आज उसके नतीजे आपके सामने आएंगे। आपके भाग्य की प्रबलता आपको अनेक जगहों पर आगे बढ़ाएगी और सम्मान दिलवाएगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को खूबसूरत बनाने के लिए आज अपने जीवनसाथी को सभी जगह पर लेकर जाएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग त्योहारी खरीदारी में अपने प्रिय के साथ जाना पसंद करेंगे और उनके लिए भी कोई बढ़िया सा गिफ्ट लेगे। आप का मन मजबूत रहेगाजिससे आज का दिन आपको बहुत हल्का महसूस होगा।

वृष

दोपहर तक आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और इनकम आने के योग बनेंगे। आज आपका रुका हुआ पैसा कोई वापस लौटा सकता हैलेकिन दोपहर बाद अचानक से खर्चों में बढ़ोतरी होगीजिसके लिए आप को ध्यान देना पड़ेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करेंगेजबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रोमांटिक जीवन का आनंद लेंगे। आपका कहीं दूर जाने का प्रोग्राम बना सकते है। आज आप अपने बड़े भाई के सहयोग से कोई नया मकान लेने की कोशिश कर सकते हैं

मिथुन

दोपहर तक आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगेजिससे पूरी स्थिति आपके हक में होंगी। दोपहर बाद स्थिति और अच्छी होगी और आपको कहीं से धन मिलने की उम्मीद हो जाएगी। अपना पैसा आज किसी को भी उधार देना ठीक नहीं होगाइसलिए सावधानी रखें। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगाजबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के साथ शादी की डेट फाइनल कर सकते हैं। काम में उतार-चढ़ाव आ सकता हैइसलिए पूरा ध्यान दें और किसी दूसरे की बातों में आकर कोई ऐसी बात ना करेंजो आप के बॉस को बुरी लगे। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

कर्क

भाग्य और कर्म  किसी पर आपका जीवन आगे बढ़ेगा। आप भाग्य में भी विश्वास रखेंगे और खूब मेहनत भी करेंगे। इससे आपको आज सकारात्मक नतीजे प्राप्त होंगे। जीवन साथी हर कदम पर आपके साथ खड़ा नजर आएगा और आज उनके साथ आप सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया को लाइक बढ़ाने में लगाएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय की मन की स्थिति को जानकर थोड़े दुखी होंगे क्योंकि उन्हें किसी बात की चिंता हो सकती हैजिसे वह आप से आसानी से शेयर नहीं करेंगेइसलिए उनसे बात करें। परिवार में माता-पिता आपको कोई काम की सलाह देंगे और आज आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी। यानी आज का दिन आपके लिए अच्छी राह पर आगे बढ़ेगा।

सिंह

आज बड़े काम में हाथ डालना अकेले नुकसानदायक हो सकता हैइसलिए आज के दिन थोड़ा धैर्य रखे हो सके किसी नए काम की शुरुआत ना करेंलेकिन दोपहर बाद परिस्थितियों में बदलाव होगा और उसके बाद आप जो चाहेवह काम कर सकते हैं और उसमें आपको लाभ भी होगा। परिवार से थोड़े कटे कटे रहेंगे। पारिवारिक जीवन में आज तनाव रह सकता है। सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगाजिससे आप थोड़े से असहज महसूस करेंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से नाखुश नजर आएंगे। इससे बचने के लिए उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि अपने जीवनसाथी से बात करें। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश रहेंगे। उन्हें लगेगा मानो उनकी कोई मन की मुराद पूरी हो गई है और अपने प्रिय से अच्छे संबंध महसूस करेंगे।

कन्या

मानसिक तौर पर प्रबल रहेंगे और आपको जो भी महत्वपूर्ण काम निपटाने होदोपहर तक निपटा लें क्योंकि उसके बाद समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैंइसलिए थोड़ा प्लानिंग करके काम करें। आर्थिक तौर पर दिनमान अच्छा है। पैसों की आवक भी होगीजिससे आपको अपने कुछ कामों को निपटाने में आसानी होगी। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन के तनाव से मुक्त होंगे और अपने जीवन साथी की प्रशंसा प्राप्त करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी अपने रिश्ते में आगे बढ़ेंगेलेकिन आप के पर्यटन के किसी भाई-बहन से आप का झगड़ा हो सकता है। काम के सिलसिले में दिनमान आपके पक्ष में रहेगा।

तुला

जीवन साथी की सेहत बिगड़ सकती हैजिस पर आपको अच्छा खासा पैसा भी खर्च करना पड़ सकता है। समय रहते इलाज पर ध्यान दें। मन में बुद्धिमानी रहेगी और आप अपने ज्ञान का प्रयोग करके अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का कोई नया तरीका निकाल देंगे। नौकरीपेशा लोग आज जमकर मेहनत करेंगे और अपने भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय को कुछ बातें बताएंगेजिसके असर के रूप में आप दोनों के बीच गर्मा गर्मी हो सकती है। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे सेहत का ध्यान रखें।

वृश्चिक

आज बुद्धिमानी से काम लेंगे और संतान की भलाई के लिए कोई नया काम कर सकते हैं। दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बीतेगा और कहीं शहर से बाहर जाने की प्लानिंग हो सकती हैं। खर्चों में तेजी आएगी। मन में कोई बात छुपा कर रखने की कोशिश करेंगेजो आपके चेहरे पर साफ नजर आएगी और आपके अपने लोग उसे पहचान लेंगे। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा और काम के सिलसिले में आप की भागदौड़ बनी रहेगी।

धनु

आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगाजिस काम को करने की कोशिश करेंगेवहीं सफलता दायक होगा। इससे ना केवल आपका दिन बढ़िया गुजरेगा बल्कि आपको अच्छा आर्थिक लाभ भी होगा। नौकरी पेशा लोग अपनी नौकरी में जी जान से जुटेंगे और बिजनेस कर रहे लोग अपनी बुद्धि के इस्तेमाल से आज बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे। चाहे आप शादीशुदा हो या किसी से प्रेम करते हो। आज का दिन आपके रिश्तो में गर्माहट बढ़ाएगा और आप एक दूसरे से निकटता महसूस करेंगेजिससे रिश्ते में मजबूती आएगी।

 मकर

आज का दिन मान अच्छा रहेगा। आपको यात्रा समाप्त करके दोपहर तक अपने घर वापसी कर सकते हैं। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग आपके काम में मिलेगा। नौकरी पेशा लोग अपने काम में अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहेंगे। आप हर बात को अपनी प्रतिष्ठा का विषय ना बनाएं नहीं तो आत्मसम्मान की हानि हो सकती हैं। इनकम ठीक-ठाक रहेगीखर्चे बढ़ेंगे। किसी दोस्त के आगमन से घर में खुशी आएगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में से संतुष्ट नजर आएंगेजबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के लिए कुछ नया करने की कोशिश करेंगे।

कुंभ

आज दोपहर तक पारिवारिक तनाव आपको परेशान कर सकता हैलेकिन दोपहर बाद स्थितियों में बदलाव होगा। आप अपने भाई बहनों के साथ अच्छे संबंधों का लाभ उठाते हुएउन्हें कहीं घुमाने ले जा सकते हैं। पारिवारिक जीवन में खुशी और सद्भाव का माहौल रहेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर अच्छा फील करेंगे और अपने भाई बहनों के साथ अपने जीवन साथी को भी कहीं घुमाने और शॉपिंग कराने ले जा सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते से संतुष्ट नजर आएंगे। आज दोपहर बाद आप ट्रेवलिंग कर सकते हैं।

मीन

आज पूरी तरह से अच्छे रंग रंग में नजर आएंगे। सेहत मजबूत रहेगीजिससे तंदुरुस्ती का लाभ उठाएंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में पूरे प्यार का आनंद लेंगे और अपने जीवनसाथी को एक आदर्श व्यक्ति के रूप में देख कर खुश होंगे और उन्हें खुशी देने की कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग थोड़े से निराश हो सकते हैं क्योंकि आपके प्रिय का बर्ताव आपको ज्यादा पसंद नहीं आएगा। काम के सिलसिले में दिनमान आपको मदद पहुंचाएगा और आपकी मेहनत सफल रहेगी। यदि आप किसी एजुकेशन सेक्टर में काम करते हैंतो आपको ज्यादा लाभ मिल सकता है।आप की सहायता से काम करने में मदद मिलेगी। किसी बुद्धिमान  और अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा।

 

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


https://bihardesk.blogspot.com/

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपटदयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,

शुभ वर्ष :2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,   

ईष्टदेव : देवी सरस्वतीदेवगुरु बृहस्पतिभगवान विष्णु

शुभ रंग : पीलासुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।


#AajKaUPAY

 



Contact: vastudesk@gmail.com
94318 48 786



https://globalgyan4u.blogspot.com/

अपनाएं सुखी रहने के कुछ नुस्खे

ब्रहस्पतिवार या मंगलवार को सात गाँठ हल्दी तथा थोड़ा-सा गुड इसके साथ पीतल का एक टुकड़ा इन सबको मिलाकर पोटली में बांधें तथा ससुराल की दिशा में फेंक दें तो वहां हर प्रकार से शांति व सुख रहता है।

कन्या अपनी ससुराल में रहते हुए यह करें। मेहँदी तथा साबुत उरद जिस दिशा में वधु का घर हो, उसी दिशा में फेंकने से वर-वधु में प्रेम बढ़ता है।

किसी विशेष कार्य के लिए घर के निकलते समय एक साबुत नीबू लेकर गाय के गोबर में दबा दें तथा उसके ऊपर थोड़ा-सा कामिया सिन्दूर छिड़क दें तथा कार्य बोलकर चले जाएं तो कार्य निश्चित ही बन जाता है।

सावन के महीने में जब पहली बरसात हो तो बहते पानी में विवाह करने से दुर्भाग्य दूर हो जाता है।

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular