Please join
https://tinyurl.com/y624l85q
आज का हिन्दू पंचांग
(मोबाइल में रोटेशन ओंन करके पढ़ें )
............................................................
दिनांक 30 अक्टूबर 2020
दिन - शुक्रवार
विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)
शक संवत - 1942
अयन - दक्षिणायन
ऋतु - हेमंत
मास - अश्विन
पक्ष - शुक्ल
तिथि - चतुर्दशी शाम 05:45 तक तत्पश्चात पूर्णिमा
नक्षत्र - रेवती दोपहर 02:57 तक तत्पश्चात अश्विनी
योग - वज्र 31 अक्टूबर प्रातः 03:33 तक तत्पश्चात सिद्धि
राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:22 तक
सूर्योदय - 06:41
सूर्यास्त - 18:03
दिशाशूल - पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण - शरद पूर्णिमा (खीर चन्द्रकिरणों में रखें), माणेकठारी-कोजागरी पूर्णिमा
विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
नेत्र सुरक्षा के लिए शरद पूर्णिमा का प्रयोग
वर्षभर आंखें स्वस्थ रहे, इसके लिए शरद पूनम (30 अक्टूबर 2020) शुक्रवार की रात को चन्द्रमा की चांदनी में एक सुई में धागा पिरोने का प्रयास करें । कोई अन्य प्रकाश नहीं होना चाहिए ।
वास्तु शास्त्र
गुलाब, चंपा व चमेली के पौधे घर में लगाना अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे मानसिक तनाव व अवसाद में कमी आती है।
शरद पूर्णिमा
शरद पूर्णिमा रात्रि में चन्द्रमा की किरणों में रखी हुई दूध – चावल की खीर का सेवन पित्तशामक व स्वास्थ्यवर्धक है | इस रात को सुई में धागा पिरोने से नेत्रज्योति बढ़ती है |
पान का पूजा में विशेष महत्व बताया गया है। शरद पूर्णिमा के दिन पान खाना बहुत ही शुभ माना जाता है। पूजा में मां लक्ष्मी को भी पान चढ़ाएं और उसके बाद इसे प्रसाद के रूप में घर के सभी सदस्यों में बांट दें। पान को समृद्धि का प्रतीक मान जाता है और सभी प्रकार के धार्मिक पूजापाठ में इसका प्रयोग किया जाता है।
मां लक्ष्मी को सफेद और पीली कौड़ियां बेहद प्रिय मानी जाती हैं। शरद पूर्णिमा के दिन आप शाम की पूजा में कौड़ियां रखकर मां को प्रसन्न कर सकते हैं। आपको करना यह है कि पूजा में 5 कौड़ियां रखें और पूजा के बाद लाल वस्त्र में लपेटकर अलमारी में पैसों के साथ रख दें। आपके घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी।
शरद पूर्णिमा पर अध्यात्मिक उन्नति
शरद पूनम रात को आध्यात्मिक उत्थान के लिए बहुत फायदेमंद है । इसलिए सबको इस रात को जागरण करना चाहिए अर्थात जहाँ तक संभव हो सोना नही चाहिए और इस पवित्र रात्रि में जप, ध्यान, कीर्तन करना चाहिए ।
पंचक
25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक
21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
एकादशी
पापांकुशा एकादशी- 27 अक्टूबर दिन मंगलवार
रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार
देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार
उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार
मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार
प्रदोष
बुधवार, 28 अक्टूबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)
शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
अमावस्या
रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या
सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या
पूर्णिमा
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत
सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत
बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
आज का राशिफल
अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल।
प्रत्येक राशि का राशिफल चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है। राशिफल को निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विवरण का विश्लेषण किया जाता है। वैदिक पूजन के द्वारा दैनिक राशिफल में बारह राशियों का भविष्यफल बताया जाता है। यहाँ पर दिये गए राशिफल को पढ़कर आप अपनी रोजाना की योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते है । इस राशिफल में आपके लिए व्यापार, लेन-देन, नौकरी, परिवार, सेहत और मित्रों के साथ संबंध एवं दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
मेष
आज आप अपनी फिटनेस को लेकर कोई नया कार्यक्रम शुरू कर सकते हैं। धन की आवक होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनेगी। काम के सिलसिले में आपने पूर्व में जो मेहनत कि है। आज उसके नतीजे आपके सामने आएंगे। आपके भाग्य की प्रबलता आपको अनेक जगहों पर आगे बढ़ाएगी और सम्मान दिलवाएगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को खूबसूरत बनाने के लिए आज अपने जीवनसाथी को सभी जगह पर लेकर जाएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग त्योहारी खरीदारी में अपने प्रिय के साथ जाना पसंद करेंगे और उनके लिए भी कोई बढ़िया सा गिफ्ट लेगे। आप का मन मजबूत रहेगा, जिससे आज का दिन आपको बहुत हल्का महसूस होगा।
वृष
दोपहर तक आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और इनकम आने के योग बनेंगे। आज आपका रुका हुआ पैसा कोई वापस लौटा सकता है, लेकिन दोपहर बाद अचानक से खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जिसके लिए आप को ध्यान देना पड़ेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करेंगे, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रोमांटिक जीवन का आनंद लेंगे। आपका कहीं दूर जाने का प्रोग्राम बना सकते है। आज आप अपने बड़े भाई के सहयोग से कोई नया मकान लेने की कोशिश कर सकते हैं
मिथुन
दोपहर तक आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे, जिससे पूरी स्थिति आपके हक में होंगी। दोपहर बाद स्थिति और अच्छी होगी और आपको कहीं से धन मिलने की उम्मीद हो जाएगी। अपना पैसा आज किसी को भी उधार देना ठीक नहीं होगा, इसलिए सावधानी रखें। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के साथ शादी की डेट फाइनल कर सकते हैं। काम में उतार-चढ़ाव आ सकता है, इसलिए पूरा ध्यान दें और किसी दूसरे की बातों में आकर कोई ऐसी बात ना करें, जो आप के बॉस को बुरी लगे। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।
कर्क
भाग्य और कर्म किसी पर आपका जीवन आगे बढ़ेगा। आप भाग्य में भी विश्वास रखेंगे और खूब मेहनत भी करेंगे। इससे आपको आज सकारात्मक नतीजे प्राप्त होंगे। जीवन साथी हर कदम पर आपके साथ खड़ा नजर आएगा और आज उनके साथ आप सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया को लाइक बढ़ाने में लगाएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय की मन की स्थिति को जानकर थोड़े दुखी होंगे क्योंकि उन्हें किसी बात की चिंता हो सकती है, जिसे वह आप से आसानी से शेयर नहीं करेंगे, इसलिए उनसे बात करें। परिवार में माता-पिता आपको कोई काम की सलाह देंगे और आज आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी। यानी आज का दिन आपके लिए अच्छी राह पर आगे बढ़ेगा।
सिंह
आज बड़े काम में हाथ डालना अकेले नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए आज के दिन थोड़ा धैर्य रखे हो सके किसी नए काम की शुरुआत ना करें, लेकिन दोपहर बाद परिस्थितियों में बदलाव होगा और उसके बाद आप जो चाहे, वह काम कर सकते हैं और उसमें आपको लाभ भी होगा। परिवार से थोड़े कटे कटे रहेंगे। पारिवारिक जीवन में आज तनाव रह सकता है। सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जिससे आप थोड़े से असहज महसूस करेंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से नाखुश नजर आएंगे। इससे बचने के लिए उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि अपने जीवनसाथी से बात करें। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश रहेंगे। उन्हें लगेगा मानो उनकी कोई मन की मुराद पूरी हो गई है और अपने प्रिय से अच्छे संबंध महसूस करेंगे।
कन्या
मानसिक तौर पर प्रबल रहेंगे और आपको जो भी महत्वपूर्ण काम निपटाने हो, दोपहर तक निपटा लें क्योंकि उसके बाद समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं, इसलिए थोड़ा प्लानिंग करके काम करें। आर्थिक तौर पर दिनमान अच्छा है। पैसों की आवक भी होगी, जिससे आपको अपने कुछ कामों को निपटाने में आसानी होगी। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन के तनाव से मुक्त होंगे और अपने जीवन साथी की प्रशंसा प्राप्त करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी अपने रिश्ते में आगे बढ़ेंगे, लेकिन आप के पर्यटन के किसी भाई-बहन से आप का झगड़ा हो सकता है। काम के सिलसिले में दिनमान आपके पक्ष में रहेगा।
तुला
जीवन साथी की सेहत बिगड़ सकती है, जिस पर आपको अच्छा खासा पैसा भी खर्च करना पड़ सकता है। समय रहते इलाज पर ध्यान दें। मन में बुद्धिमानी रहेगी और आप अपने ज्ञान का प्रयोग करके अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने का कोई नया तरीका निकाल देंगे। नौकरीपेशा लोग आज जमकर मेहनत करेंगे और अपने भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय को कुछ बातें बताएंगे, जिसके असर के रूप में आप दोनों के बीच गर्मा गर्मी हो सकती है। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे सेहत का ध्यान रखें।
वृश्चिक
आज बुद्धिमानी से काम लेंगे और संतान की भलाई के लिए कोई नया काम कर सकते हैं। दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बीतेगा और कहीं शहर से बाहर जाने की प्लानिंग हो सकती हैं। खर्चों में तेजी आएगी। मन में कोई बात छुपा कर रखने की कोशिश करेंगे, जो आपके चेहरे पर साफ नजर आएगी और आपके अपने लोग उसे पहचान लेंगे। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा और काम के सिलसिले में आप की भागदौड़ बनी रहेगी।
धनु
आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा, जिस काम को करने की कोशिश करेंगे, वहीं सफलता दायक होगा। इससे ना केवल आपका दिन बढ़िया गुजरेगा बल्कि आपको अच्छा आर्थिक लाभ भी होगा। नौकरी पेशा लोग अपनी नौकरी में जी जान से जुटेंगे और बिजनेस कर रहे लोग अपनी बुद्धि के इस्तेमाल से आज बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे। चाहे आप शादीशुदा हो या किसी से प्रेम करते हो। आज का दिन आपके रिश्तो में गर्माहट बढ़ाएगा और आप एक दूसरे से निकटता महसूस करेंगे, जिससे रिश्ते में मजबूती आएगी।
मकर
आज का दिन मान अच्छा रहेगा। आपको यात्रा समाप्त करके दोपहर तक अपने घर वापसी कर सकते हैं। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग आपके काम में मिलेगा। नौकरी पेशा लोग अपने काम में अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहेंगे। आप हर बात को अपनी प्रतिष्ठा का विषय ना बनाएं नहीं तो आत्मसम्मान की हानि हो सकती हैं। इनकम ठीक-ठाक रहेगी, खर्चे बढ़ेंगे। किसी दोस्त के आगमन से घर में खुशी आएगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में से संतुष्ट नजर आएंगे, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय के लिए कुछ नया करने की कोशिश करेंगे।
कुंभ
आज दोपहर तक पारिवारिक तनाव आपको परेशान कर सकता है, लेकिन दोपहर बाद स्थितियों में बदलाव होगा। आप अपने भाई बहनों के साथ अच्छे संबंधों का लाभ उठाते हुए, उन्हें कहीं घुमाने ले जा सकते हैं। पारिवारिक जीवन में खुशी और सद्भाव का माहौल रहेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर अच्छा फील करेंगे और अपने भाई बहनों के साथ अपने जीवन साथी को भी कहीं घुमाने और शॉपिंग कराने ले जा सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते से संतुष्ट नजर आएंगे। आज दोपहर बाद आप ट्रेवलिंग कर सकते हैं।
मीन
आज पूरी तरह से अच्छे रंग रंग में नजर आएंगे। सेहत मजबूत रहेगी, जिससे तंदुरुस्ती का लाभ उठाएंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में पूरे प्यार का आनंद लेंगे और अपने जीवनसाथी को एक आदर्श व्यक्ति के रूप में देख कर खुश होंगे और उन्हें खुशी देने की कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग थोड़े से निराश हो सकते हैं क्योंकि आपके प्रिय का बर्ताव आपको ज्यादा पसंद नहीं आएगा। काम के सिलसिले में दिनमान आपको मदद पहुंचाएगा और आपकी मेहनत सफल रहेगी। यदि आप किसी एजुकेशन सेक्टर में काम करते हैं, तो आपको ज्यादा लाभ मिल सकता है।आप की सहायता से काम करने में मदद मिलेगी। किसी बुद्धिमान और अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,
शुभ वर्ष :2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।
#AajKaUPAY
Contact: vastudesk@gmail.com
94318 48 786
अपनाएं सुखी रहने के कुछ नुस्खे
ब्रहस्पतिवार या मंगलवार को सात गाँठ हल्दी तथा थोड़ा-सा गुड इसके साथ पीतल का एक टुकड़ा इन सबको मिलाकर पोटली में बांधें तथा ससुराल की दिशा में फेंक दें तो वहां हर प्रकार से शांति व सुख रहता है।
कन्या अपनी ससुराल में रहते हुए यह करें। मेहँदी तथा साबुत उरद जिस दिशा में वधु का घर हो, उसी दिशा में फेंकने से वर-वधु में प्रेम बढ़ता है।
किसी विशेष कार्य के लिए घर के निकलते समय एक साबुत नीबू लेकर गाय के गोबर में दबा दें तथा उसके ऊपर थोड़ा-सा कामिया सिन्दूर छिड़क दें तथा कार्य बोलकर चले जाएं तो कार्य निश्चित ही बन जाता है।
सावन के महीने में जब पहली बरसात हो तो बहते पानी में विवाह करने से दुर्भाग्य दूर हो जाता है।