10 May 2017

विधायकों की संपत्ति की जांच प्रवर्तन निदेशालय से हो: पप्‍पू यादव


विधायकों की संपत्ति की जांच प्रवर्तन निदेशालय से हो: पप्‍पू यादव
बिहार के 156 विधायक करोड़पति, 130 के खिलाफ जघन्‍य मामले दर्ज
भ्रष्‍टा‍चारियों के खिलाफ बने कठोर कानून
पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि सोलहवीं बिहार विधान सभा में 156 विधायक करोड़पति हैं, जबकि 130 विधायकों के खिलाफ जघन्‍य अपराध के मामले दर्ज हैं। इसमें जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस आदि दलों के विधायक शामिल हैं। आज पटना में आयोजित पत्रकार वार्ता में एडीआर की रिपोर्ट की कॉपी जारी करते हुए उन्‍होंने कहा कि भाजपा के 40, जदयू के 32, राजद के 28 और कांग्रेस के 13 विधायक करोड़पति हैं। 15वीं विधान सभा के साथ 16वीं विधान सभा में जीते कई विधायकों की संपत्ति में 10 गुना तक वृद्धि हुई है। इन विधायकों की संपत्ति की जांच प्रवर्तन निदेशालय से करवानी चाहिए, ताकि इनकी आय के स्रोत का पता चल सके।
श्री यादव ने कहा कि नक्‍सलियों और आतंकवादियों से ज्‍यादा खतरनाक भ्रष्‍टाचारी हैं। नक्‍सली या आतंकी कुछ लोगों को नुकसान पहुंचाता है। लेकिन एक भ्रष्‍टाचारी एक साथ लाखों लोगों को नुकसान पहुंचाता है। एक भ्रष्‍टाचार के कारण लाखों के वि‍कास की योजनाएं अधर में लटक जाती हैं। भ्रष्‍ट राजनेताओं के खिलाफ कठोर कानून बनना चाहिए और उसे कठोरता से लागू किया जाना चाहिए।
उन्‍होंने सभी पार्टियों के नेताओं से आग्रह किया वे अपराधी और भ्रष्‍टाचारी को टिकट नहीं दें। ऐसे नेताओं का बहिष्‍कार करें। लेकिन यह विडंबना है कि विभिन्‍न पार्टियों के 95 प्रतिशत आपराधिक पृष्‍ठभूमि वाले उम्‍मीदवार विधान सभा पहुंचने में सफल रहे थे। श्री यादव ने कहा कि राजद प्रमुख लालू यादव द्वारा जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से बात करना उचित नहीं है। लेकिन कौन नेता जेल में बंद अपराधियों से बात नहीं करता है। 1997 में लालू यादव तो बेउर जेल से ही सरकार चला रहे थे। उन्‍होंने कहा कि नगर निकाय में चुनाव लड़ने वाले अधिकतर उम्‍मीदवार करोड़पति हैं।
पत्रकार वार्ता में पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष व पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानिन, रघुपति प्रसाद सिंह, मंजय लाल राय, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्‍पू, श्‍याम सुंदर आदि मौजूद थे। पत्रकार वार्ता के बाद सांसद पप्‍पू यादव ने कंकड़बाग में विजन क्‍लासेस, आकाश इंस्‍टीटयूट और गाइडेंस क्‍लासेस जैसी कोचिंग संस्‍थानों का निरीक्षण भी किया। 

No comments:

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular