10 May 2017

बिहार प्रदेश जिला परिषद अध्‍यक्ष संघ का एकदिवसीय धरना 11 मई को

बिहार प्रदेश जिला परिषद अध्‍यक्ष संघ का एकदिवसीय धरना 11 मई को
पटना। त्रिस्‍तरीय पंचायती राज व्‍यवसथा से संबंधित 15 सूत्री मांगों को लेकर बिहार प्रदेश जिला परिषद अध्‍यक्ष संघ की ओर से आगामी 11 मई 2017 को एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया है। इसकी सूचना आज बिहार प्रदेश जिला परिषद अध्‍यक्ष संघ की संयोजक सह अध्‍यक्ष व जिला परिषद पूर्वी चंपारण प्रियंका जायसवाल ने दी। श्रीमती जायसवाल ने बताया कि पंचायती राज व्‍यवस्‍था के अंर्तगत त्रिस्‍तरीय पंचायत प्रतिनिधि गण को प्राप्‍त अधिकारों  में हो रहे लगातार कटौती और विकासात्‍मक कार्यों के निष्‍पादन के लिए प्राप्‍त अधिकारों में अनावश्‍यक हस्‍तक्षेप के लिए खिलाफ व अन्‍य 15 सूत्री मांगों को लेकर राज्‍य सरकार के समक्ष हमने रखा, मगर इस पर सरकार का रवैया उदासीन रहा।
उन्‍होंने कहा कि इसके लिए जिला परिषद अध्‍यक्षगण के शिष्‍टमंडल का मुलाकात मुख्‍यमंत्री से कराने के लिए मुख्‍यमंत्री सचिवालय में पत्र लिखा गया, मगर उसका भी जवाब नहीं मिला। इसलिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया के त‍हत बिहार प्रदेश जिला परिषद अध्‍यक्ष संघ ने राज्‍य व केंद्र सरकार का इस ओर ध्‍यान अकर्षित कराने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया। इसके पहले चरण में 11 मई को पटना में एकदिवसीय धरना का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद द्वितीय चरण में 25 मई से 30 मई के बीच हरेक जिला मुख्‍यालयों में अध्‍यक्ष, उपाध्‍यक्ष व अन्‍य के साथ बैठक के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। तृतीय चरण में 30 जून को राज्‍य व केंद्र सरकार के विरूद्ध पटना में पंचायत प्रतिनिधि महाकुंभ और राजभवन मार्च और चौथे चरण में 16 अगस्‍त को सभी जिला मुख्‍यालय स्‍तर पर पंचायत प्रतिनिधियों का सामूहिक इस्‍तीफा दिया जाएगा।    

No comments:

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular