25 Oct 2015

For health benefits use this home made remedies

स्वास्थ्यवर्धक चमत्कारिक चूर्ण
250 ग्राम मैथीदाना ।
100 ग्राम अजवायन ।
100 ग्राम काला जीरा ।
100 ग्राम हरड़ ।
उपरोक्त चारों चीजों को साफ सुथरा करके हल्का हल्का सेंकना। तीनों को
अच्छी तरह मिक्स करके मिक्सर में पावडर बनाकर डिब्बे आदि मे रखें ।
रात्रि को सोते समय चम्मच पावडर में थोडा सा सेंधा नमक मिला के एक गिलास
गुनगुने पानी के साथ लेना है।
एक साथ सेंधा नमक न मिला दे। वरना सारा चूर्ण काला पड़ जायेगा।
गरम पानी के साथ ही लेना अत्यंत आवश्यक है । लेने के बाद कुछ भी खाना पीना नहीं है।
यह चूर्ण सभी उम्र के व्यक्ति ले सकतें है।
चूर्ण रोज-रोज लेने से शरीर के कोने-कोने में जमा पडी गंदगी (कचरा) मल और
पेशाब द्वारा बाहर निकल जाएगी ।
पूरा फायदा तो 80-90 दिन में महसूस करेगें, जब फालतू चरबी गल जाएगी, नया
शुद्ध खून का संचार होगा । चमड़ी की झुर्रियाॅ अपने आप दूर हो जाएगी। शरीर
तेजस्वी, स्फूर्तिवाला व सुंदर बन जायेगा ।
चूर्ण के लाभ :-
1. गठिया दूर होगा और गठिया जैसा जिद्दी रोग दूर हो जायेगा ।
2. हड्डियाँ मजबूत होगी ।
3. आॅख का तेज बढ़ेगा ।
4. बालों का विकास होगा।
5. पुरानी कब्जियत से हमेशा के लिए मुक्ति।
6. शरीर में खुन दौड़ने लगेगा ।
7. कफ से मुक्ति ।
8. हृदय की कार्य क्षमता बढ़ेगी ।
9. थकान नहीं रहेगी, घोड़े की जैसे दौड़ते जाएगें।
10. स्मरण शक्ति बढ़ेगी ।
11. स्त्री का शरीर शादी के बाद बेडोल की जगह सुंदर बनेगा ।
12. कान का बहरापन दूर होगा ।
13. पहले से जो एलाॅपेथी दवा का खाई हैं, उनके साईड इफेक्ट समाप्त हो जाएंगे।
14. खून में सफाई और शुद्धता बढ़ेगी ।
15. शरीर की सभी खून की नलिकाएॅ शुद्ध हो जाएगी ।
16. दांत मजबूत बनेगा, इनेमल जींवत रहेगा ।
18. डायबिटिज काबू में रहेगी, डायबिटीज की जो दवा लेते है वह चालू रखना
है। चूर्ण का असर दो माह लेने के बाद से दिखने लगेगा ।
19.थाइरोइड वाले रोगी जरूर ले । उनके लिए तो बहुत लाभदायक है।
जीवन निरोग, आनंददायक, चिंता रहित, स्फूर्ति दायक और आयुष्यवर्धक बनेगा ।

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular