19 Sept 2015

General Election to Legislative Assembly of Bihar, 2015 - Allotment of Broadcast / Telecast time to Political Parties

ELECTION COMMISSION OF INDIA
Nirvachan Sadan, Ashoka Road, New Delhi-110001

No. 437/TA-LA2015/Communication                                                Dated:  18th September, 2015
ORDER

            At the time of General Elections to the Lok Sabha in 1998, a new initiative for State funding of recognized political parties through free use of the State owned Television and Radio was introduced under directions of the Commission vide its Order, dated 16th January, 1998. The said scheme was subsequently extended in all the General Elections to the State Assemblies held after 1998 and General Elections to the Lok Sabha in 1999, 2004, 2009 & 2014.       
With the amendments to the Representation of the People Act, 1951 vide "Election and Other Related Laws (Amendment) Act, 2003" and the rules notified there under, equitable time sharing for campaigning by recognized political parties on electronic media now has statutory basis. In exercise of the powers conferred by clause (a) of the Explanation below section 39A of the Representation of the People Act, 1951, the Central Govt. has notified all such broadcasting media which are owned or controlled or financed wholly or substantially by funds provided to them by the Central Government as the electronic media for the purposes of that section. Therefore, the Commission has decided to extend the said scheme of equitable time sharing on electronic media through Prasar Bharati Corporation to the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Bihar.
The facilities of use of broadcast time and telecast time will be available only to ‘National Parties’ and ‘Recognized State Party’ in respect of Bihar.
THE SALIENT FEATURES OF THE SCHEME ARE AS FOLLOWS:
1.                    The facilities will be available from the Regional Kendra of the All India Radio and Doordarshan and in the headquarters of Bihar and relayed by other stations within Bihar.

Time allotted for Telecast/Broadcast:

2.                    A base time of 45 minutes will be given to each National Party and Recognized State Party (recognized in respect of Bihar) uniformly on the Regional Kendras of Doordarshan network and All India Radio network in the State of Bihar.

3.                    The additional time to be allotted to the parties has been decided on the basis of the poll performance of the parties in the last assembly election from the State of Bihar.


4.                    In a single session of broadcast, no party will be allocated more than 15 minutes.

Date of Telecasts/Broadcasts:

5.                    The period of broadcast and telecast will be between the last date of filing the nominations and two days before the date of poll (in each phase) in the State of Bihar.

6.                    The Prasar Bharati Corporation in consultation with the Commission will decide the actual date and time for broadcast and telecast. This will be subject to the broad technical constraints governing the actual time of transmission available with the Doordarshan and All India Radio.
Submission of Transcripts in advance:
7.                    The guidelines prescribed by the Commission for telecast and broadcast will be strictly followed. The parties will be required to submit transcripts and recording in advance. The parties can get this recorded at their own cost in studios, which meet the technical standards prescribed by the Prasar Bharati Corporation or at the Doordarshan/All India Radio Kendra. They can, in the alternative, have these recorded in the studios of Doordarshan and All India Radio by advance requests. In such cases, the recordings may be done at the State Capital and at timings indicated by Doordarshan /All India Radio in advance.

Panel Discussions and Debate:

8.                    In addition to the broadcast by parties, the Prasar Bharati Corporation will organise a maximum of two panel discussions and/or debates on the Kendra/Station of Doordarshan/All India Radio. Each eligible party can nominate one representative to such a programme.

9.                    The Election Commission of India will approve the names of coordinators for such panel discussions and debates in consultation with the Prasar Bharati Corporation.

Guidelines for observance in Telecasts/Broadcasts :
10.       The telecasts/broadcasts on Doordarshan/AIR will not permit:
(a)        criticism of other countries;
(b)        attack on religions or communities;
(c)        anything obscene or defamatory;
(d)        incitement of violence;
(e)        anything amounting to contempt of court;
(f)         aspersion against the integrity of the President and Judiciary;
(g)        anything affecting the unity, sovereignty and integrity of the Nation;
(h)        any criticism by name of any person.

Time Vouchers for Parties:

11.              Time Vouchers will be available in the denomination of 5 minutes with one voucher having time allotment from 1 to 4 minutes and the parties will be free to combine them suitably. The allotment of time to different political parties is given in a statement enclosed herewith.


By order,


(Dhirendra Ojha)
Director


GENERAL ELECTION TO
THE STATE LEGISLATIVE ASSEMBLY OF BIHAR 2015
Time available to National Parties & State Parties on
Regional Kendras/State Capital Kendras of Doordarshan/All India Radio
Name of State/U.T.
Name of National/ State Party
Total time allotted in minutes for
No. of Time Vouchers issued for


Broadcast
Telecast
Broadcast
Telecast
Bihar

















TOTAL
BJP
137
137
27 (5 minutes each) + 1 (2 minutes)
27 (5 minutes each) + 1 (2 minutes)
BSP
63
63
12 (5 minutes each) + 1 (3 minutes)
12 (5 minutes each) + 1 (3 minutes)
CPI
55
55
11 (5 minutes each)
11 (5 minutes each)
CPI (M)
49
49
9 (5 minutes each) + 1 (4 minutes)
9 (5 minutes each) + 1 (4 minutes)
INC
92
92
18 (5 minutes each) + 1 (2 minutes)
18 (5 minutes each) + 1 (2 minutes)
NCP
55
55
11 (5 minutes each)
11 (5 minutes each)
JD(U)
171
171
34 (5 minutes each) + 1 (1 minute)
34 (5 minutes each) + 1 (1 minute)
LJP
83
83
16 (5 minutes each) + 1 (3 minutes)
16 (5 minutes each) + 1 (3 minutes)
RJD
150
150
30 (5 minutes each)
30 (5 minutes each)
RLSP
45
45
9 (5 minutes each)
9 (5 minutes each)

900
900
            

LIST OF POLITICAL PARTIES

Sl.No.
Abbreviation
Status
Name of Party
1
BJP
National Party
Bharatiya Janata Party
2
BSP
National Party
Bahujan Samaj Party
3
CPI
National Party
Communist Party of India
4
CPI (M)
National Party
Communist Party of India (Marxist)
5
INC
National Party
Indian National Congress
6
NCP
National Party
Nationalist Congress Party
7
JD(U)
State Party
Janata Dal (United)
8
LJP
State Party
Lok Jan Shakti Party
9
RJD
State Party
Rashtriya Janata Dal
10
RLSP
State Party
Rashtriya Lok Samta Party

Tomorrow belongs to innovation of new ideas: Dr. Jitendra Singh

Tomorrow belongs to innovation of new ideas: Dr. Jitendra Singh

Inaugurates SAARC Women Entrepreneurs conference
The Union Minister of State (Independent Charge) Development of North-Eastern Region (DoNER), MoS PMO, Personnel, Public Grievances, Pensions, Atomic Energy and Space, Dr. Jitendra Singh said, tomorrow belongs to innovation of new ideas and the manner in which the world is shrinking and becoming smaller with high degree of competitiveness, the scene will be dominated by those who have the ability to experiment with new ideas. He was addressing the inaugural session of the conference of SAARC Chamber of Women Entrepreneurs Council (SCWEC) hosted by FICCI Ladies’ Organization (FLO), the women wing of Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry (FICCI), here today. 

Dr. Jitendra Singh said, not only the world is becoming uni-polar, it is also becoming uni-sex, at least in terms of our attitude and approach in professional matters, which allows women equal opportunity as men to realize their potential as entrepreneurs. If there are still some past prejudices prevailing, it is because the Indian society is still in an evolution stage of learning trying to unlearn several things from the past and at the same time trying to learn the new practices of contemporary global society. 

Innovation, originality and creativity will be the “Mantra” for future success regardless of whether it is a man or woman and therefore, there seems to be a brighter and a more prospective time ahead for women entrepreneurs in the years to come, said Dr. Jitendra Singh. In this regard, he referred to several new enterprise initiatives undertaken in the Northeast including the Organic Farming mission engaging countries like Bhutan, Mayanmar and Bangladesh in the endeavor to empower the Northeast through “Act East” policy. If these initiatives have met with some success within a short period of few months, it was possible only because they had the backup of innovative minds and creative ideas, he added. 

On the occasion, the FICCI Ladies’ Organization also announced the launching of its “Women health and medical” component which was inaugurated by Dr. Jitendra Singh and followed by a brief talk on the control and prevention of Diabetes, high blood pressure and related diseases among women. An investigation laboratory stall to carryout blood tests was also put up at the premises of the conference. 

Referring to India’s increasing role in the community of SAARC nations, Dr. Jitendra Singh said, we have already become leaders in certain areas like, for example, Space technology and in the years to come, India is destined to play a lead role in enhancing women entrepreneurship as well as status of women health in the region. 

Others who spoke on the occasion included Ms. Shaista Pervaiz Malik, member of Pakistan National Assembly who is the current Chairperson SAARC Chamber Women Entrepreneurs Council (SCWEC), Ms. Indira Dutt, former Chairperson SCWEC & former President-FLO and Ms. Anuradha Goel, Vice Chairperson, SCWEC

Text of the PM’s address at the function organized by Rickshaw Sangh in Varanasi

Text of the PM’s address at the function organized by Rickshaw Sangh in Varanasi


विशाल संख्या में आए भाईयो और बहनों, 

यहां जो कार्यक्रम हो रहा है, ये कार्यक्रम सिर्फ कुछ गरीब परिवारों का जीवन बदलेगा, ऐसा नहीं है। ये कार्यक्रम एक ऐसी शुभ शुरूआत है, जो काशी के भाग्‍य को बदलेगा। यहां के गरीब के जीवन में अगर हम थोड़ा सा आवश्‍यक बदलाव ला ले, समय के आधारित जीवन में technology का प्रवेश करें, तो गरीब से गरीब व्‍यक्‍ति की पहले जितना परिश्रम करके कमाता था, उससे भी थोड़ा कम परिश्रम करके, वो ज्‍यादा कमा सकता है। आज यहां उस प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसमें बैंक का सहयोग है, American Foundation का सहयोग है, भारत सरकार बहुत बड़ी मात्रा में इन चीजों को promote कर रही है और गरीब को सबसे पहला प्रयास है कि वो आत्‍मनिर्भर कैसे बने। 

हम करीब-करीब पिछले 40-50 साल से गरीबी हटाओ, इस बात को सुनते आए हैं। हमारे देश में चुनावों में भी गरीबों का कल्‍याण करने वाले भाषण लगातार सुनने को मिलते हैं। हमारे यहां राजनीति करते समय कुछ भी करते हो लेकिन सुबह-शाम गरीबों की माला जपते रहना, ये एक परंपरा बन गई है। इस परंपरा से जरा बाहर आने की जरूरत है और बाहर आने का मतलब है कि क्‍या हम प्रत्‍यक्ष रूप से गरीबों को साथ ले करके, गरीबी से मुक्‍ति का अभियान चला सकते हैं क्‍या? अब तक जितने प्रयोग हुए हैं, उन प्रयोगों से जितनी मात्रा में परिणाम चाहिए था, वो देश को मिला नहीं है। गरीब की जिन्‍दगी में भी जिस तेजी से बदलाव आना चाहिए, वो बदलाव हम ला नहीं पाए हैं। मैं किसी सरकार को दोष देना नहीं चाहता हूं, किसी दल को दोष देना नहीं चाहता हूं, लेकिन कुछ अच्‍छा करने की दिशा में एक नए सिरे से गरीबों के कल्‍याण के लिए मूलभूत बातों पर focus करना। वो कौन सी चीजें करें ताकि गरीब जो सचमुच में मेहनत करने को तैयार है, गरीबी की जिन्‍दगी से बाहर निकलने को तैयार है। आप किसी भी गरीब को पूछ लीजिए, उसे पूछिए कि भाई क्‍या आप अपने संतानों को ऐसी ही गरीबी वाली जिन्‍दगी जीएं, ऐसा चाहते हो कि अच्‍छी जिन्‍दगी जीएं चाहते हो। गरीब से गरीब व्‍यक्‍ति भी ये कहेगा कि मैं मेरे संतानों को विरासत मैं ऐसी गरीबी देना नहीं चाहता। मैं उसे एक ऐसी जिन्‍दगी देना चाहता हूं कि जिसके कारण वो अपने कदमों पर खड़ा रहे, सम्‍मान से जीना शुरू करें और अपनी जिन्‍दगी गौरवपूर्व बताएं, ऐसा हर गरीब मां-बाप की इच्‍छा होती हैं। उसको वो पूरा कैसे करें। आज कभी हालत ऐसी होती है कि वो मजदूरी करता है, लेकिन अगर थोड़ा-सा skill development कर दिया जाए, उसको थोड़ा हुनर सिखा दिया जाए तो पहले अगर वो सौ रुपया कमाता है, थोड़ा हुनर सिखा दिया तो वो 250-300 रुपए कमाना शुरू कर देता है और एक बार हुनर सीखता है तो खुद भी दिमाग लगाकर के उसमें अच्‍छाई करने का प्रयास करता है और इसलिए भारत सरकार ने एक बहुत बड़ा अभियान चलाया है skill development का, कौशल्‍यवर्धन का। गरीब से गरीब का बच्‍चा चाहे स्‍कूल के दरवाजे तक पहुंचा हो या न पहुंचा हो, या पांचवीं, सातवीं, दसवीं, बारहवीं पढ़कर के छोड़ दी हो, रोजी-रोटी तलाशता हो। अगर उसे कोई चीज सिखा ली जाए तो वो देश की अर्थनीति को भी बल देता है, आर्थिक गतिविधि को भी बल देता है और स्‍वयं अपने जीवन में कुछ कर-गुजरने की इच्‍छा रखता है और इसलिए छोटी-छोटी चीजें ये कैसे develop करे उस दिशा में हमारा प्रयास है। 

आज मैं यहां ये सब ई-रिक्‍शा वाले भाइयों से मिला। मैंने उनको पूछा क्‍या करोगे, चला पाओगे क्‍या? तो उन्‍होंने कहा साहब पहले से मेरा confidence level ज्‍यादा है। मैंने कहा क्‍यों? वो मेरा skill development हो गया। उसे skill शब्‍द भी आता था। बोले मेरा skill development हो गया। बोले मेरी training हुई और मेरा पहले से ज्‍यादा विश्‍वास है। पहले मैं pedal वाले रिक्‍शा चलाता था। मैंने कहा speed कितनी रखोगे? बोले साहब मैं कानून का पालन करूंगा और मैं कभी ऐसा न करूं ताकि मेरे परिवार को भी कोई संकट आए और मेरे passenger के परिवार को भी संकट आए, ऐसा मैं कभी होने नहीं दूंगा और काशी की गलियां तो छोटी है तो वैसे भी मुझे संभाल के चलना है। उसकी ये training हुई है। काशी में दुनिया भर के लोग आते हैं। काशी का tourism कैसा हो, काशी कैसा है, काशी के लोग कैसे है? उसका पहला परिचय यात्री को किसके साथ होता है, रिक्‍शा वाले के साथ होता है। वो उसके साथ किस प्रकार से व्‍यवहार करता है, वो उसके प्रति किस प्रकार का भाव रखता है, उसी से उसकी मन में छवि बनती है। अरे भाई, ये तो शहर बहुत अच्‍छा है। यहां के रिक्‍शा वाले भी इतने प्‍यार से हमारी चिन्‍ता करते हैं, वहीं से शुरू होता है और इसलिए यहां जो टूरिस्‍टों के लिए एक स्‍पेशल रिक्‍शा का जो सुशोभन किया गया है, कुछ व्‍यवस्‍थाएं विकसित की गई हैं। मैं उनसे पूछ रहा था, मैंने कहा आप Guide के नाते मुझे सब चीजें बता सकते हों, बोले हां बता सकता हूं। मैं हर चीज बता सकता हूं रिक्‍शा चलाते-चलाते और बोले मुझे विश्‍वास है कि मेरे रिक्‍शा में जो बैठेगा, उसको ये संतोष होगा कि काशी उसको देखने को सहज मिल जाएगा। चीजें छोटी-छोटी होती हैं, लेकिन वे बहुत बड़ा बदलाव लाती है। 

आज चाहे pedal रिक्‍शा को आधुनिक कैसे किया जाए, pedal रिक्‍शा से ई-रिक्‍शा की ओर shifting कैसे किया जाए, यात्रियों की सुविधाओं को कैसे स्‍थान दिया जाए, बदलते हुए युग में environment friendly technology का कैसे उपयोग किया जाए? इन सारी बातों का इसके अंदर जोड़ हैं और सबसे बड़ी बात है उनके परिवार की। आज इसमें जो लोग select किए गए हैं, वो वो लोग है, जिनकी खुद की कभी रिक्‍शा नहीं थी। वो बेचारे किराए पर रिक्‍शा लेकर के दिनभर मजदूरी करते थे। 50 रुपया, 60 रुपया उस रिक्‍शा मालिक को उनको देना पड़ता था। बचा-खुचा घर जाकर के ले जाता था। बच्‍चों के लिए डबलरोटी साथ ले जाता था, उसी से रात का गुजारा हो जाता था। इस प्रयोग का सबसे बड़ा लाभ उन गरीब रिक्‍शा वालों को है कि अब उनको वो जो ऊंचे ब्‍याज से पैसे देने पड़ते थे, उससे अब मुक्‍ति हो गई। अब वो जो पैसे होंगे वो बैंक के बहुत ही कम rate से पैसा जमा करेगा और कोई साल के अंदर और कोई दो साल में इस रिक्‍शा का मालिक हो जाएगा। जब उसे पता है, इसका मतलब ये हुआ कि उसकी ये बचत होने वाली है। ये पैसे उसके किसी ओर की जेब में नहीं जाने वाले, खुद की जेब में जाने वाले है ताकि वो एक साल-दो साल के बाद इसका मालिक बन जाने वाला है और मुझे विश्‍वास है कि इस प्रकार की व्‍यवस्‍था के कारण आने वाले दिनों में जितने परिवार है, उनको फिर गरीबी की हालत में रहने की नौबत नहीं आएगी, वो आगे बढ़ेंगे। 

मैंने उनसे पूछा कि बच्‍चों को पढ़ाओगे क्‍या? बोले साहब अब तक तो कभी-कभी मन में रहता था कि कितना पढ़ाऊं, कहां से पैसा लाऊं, लेकिन ये जो आपने व्‍यवस्‍था की है, अब मैं आपको विश्‍वास दिलाता हूं, मैं बच्‍चों को पढ़ाऊंगा। मेरी बात तो ये पांच-छह लोगों के साथ हुई है लेकिन यहां जिन लोगों को आज रिक्‍शा मिल रही है, उन सबसे मेरा आग्रह है कितनी ही तकलीफ क्‍यों न हो, मेरे प्रति नाराजगी व्‍यक्‍त करनी है, तो जरूर करना, आपको हक है। लेकिन बच्‍चों को पढ़ाई से कभी खारिज मत करना, बच्‍चों की पढ़ाई को प्राथमिकता देना। गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ने का सबसे बड़ा औजार और सस्‍ते से सस्‍ता औजार कोई है, तो अपनी संतानों को शिक्षा देना। अगर हम अपने बच्‍चों को शिक्षा देंगे, तो दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो हमें गरीब रहने के लिए मजबूर कर दे। देखते ही देखते स्थिति बदलना शुरू हो जाएगा। और इसलिए मैं आग्रह करूंगा कि ये जो नई सुविधाएं जिन-जिन परिवारों को मिल रही हैं, वे अपने बच्‍चों को पढ़ाने के विषय में कोई compromise न करें, अपने बच्‍चों को जरूर पढ़ाएं। 

आज मुझे एक परिवार से मिलना हुआ। वो बहन चौराहे पर दरी बिछाकर के सब्‍जी बगैरा बेचती रहती थी, आज उसको एक ठेला मिल गया है। मैंने उसको पूछा क्‍या फर्क पड़ेगा। बोले जी पहले तो मैं जहां बैठती थी कोई आया तो माल ले के जाता था, अब मैं अलग-अलग इलाकों में जाऊंगी, अपना समय पत्रक बना दूंगी कि इस इलाके में सुबह 9 बजे जाना है, इस इलाके में सुबह 10 बजे जाना है इस इलाके में 11 बजे जाना है, तो लोगों को भी पता रहेगा कि मैं कितने बजे वहां माल अपना लेकर जाऊंगी, तो वो जरूर उस समय पर मेरा माल ले लेंगे। अब देखिए अनपढ़ महिला! लेकिन उसे मालूम है कि मैं ऐसा टाईम-टेबल बनाऊंगी कि इस इलाके में 9 बजे जाती हूं तो रोज, हर रोज 9 बजे वहां पहुंच जाऊंगी, इस इलाके में दोपहर को 12 बजे पहुंचती हूं, मतलब 12 बजे पहुंच जाऊंगी। यानी उसको business का perfect management मालूम है। ठेला चलाते-चलाते भी अपनी जिंदगी बदली जा सकती है, इसका विश्‍वास उसके अंदर आया है। ये छोटी-छोटी चीजें हैं, जिसके द्वारा हम एक बहुत बड़ा बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं। 

अभी प्रधानमंत्री जन-धन खाते खोलने का जो अभियान चलाया, हमारे देश में सालों से कहा जाता था कि गरीबों के लिए बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया है, लेकिन बैंकों के राष्ट्रीयकरण के 40-50 साल के बाद भी, बैंक के दरवाजे पर कभी कोई गरीब दिखाई नहीं दिया था और इस देश में कभी उसकी चर्चा भी नहीं थी। इस देश में ऐसा क्‍यों ? ये सवाल इस देश के किसी बुद्धिमान व्‍यक्ति ने किसी राजनेता को नहीं पूछा, किसी सरकार को नहीं पूछा। 50 साल में नहीं पूछा। Taken for granted था। हमने आकर के बीड़ा उठाया कि बैंकों के दरवाजे पर मेरा गरीब होगा, बैंकों के अंदर मेरा गरीब होगा। ये बैंक गरीबों के लिए होगी, बड़ा अभियान उठाया। मैंने 15 अगस्‍त को घोषणा की थी, 26 जनवरी तक पूरा करने का संकल्‍प लिया था और सभी बैंकों ने जी-जान से मेरे साथ जुड़ गए, कंधे से कंधा जुड़ गए और आज देश में करीब 18 करोड़ से ज्‍यादा बैंकों के खाते गरीबों के खुल गए। 

हिन्‍दुस्‍तान में कुल परिवारों में जितने थे करीब-करीब सारे आ गए और हमने तो कहा था कि हम गरीबों का account कोई भी प्रकार का पैसा लेकर कर के नहीं खोलेंगे। बिना पैसे, बैंक खर्चा करेगी फॉर्म का खर्चा होगा, जो होगा करेंगे, गरीबों का एक बार मुफ्त में खाता खोल देंगे। आदत लगेगी उसको धीरे-धीरे और खाते खोल दिए लेकिन देखिए, गरीबों की अमीरी देखिए, सरकार ने तो कहा था एक रुपया नहीं दोगे लेकिन गरीबों ने करीब-करीब 30 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा रकम जमा कर दी है। इसका मतलब ये हुआ कि गरीब को पैसे बचाने की अब इच्‍छा होने लगी है। अगर गरीब को पैसे बचाने की इच्‍छा होगी तो उसके आर्थिक जीवन में बदलाव आना स्‍वाभाविक शुरू हो जाएगा। धीरे-धीरे बैंक के खाते उपयोग करने की आदत भी अब धीरे-धीरे बन रही है। मैं हैरान हूं जिन्‍होंने खाते नहीं खोले कभी, वो आज मेरा हिसाब मांग रहे हैं कि खाते खोल तो दिए हैं, लेकिन उसका उपयोग करने वालों की संख्‍या बढ़ नहीं रही है। जिन्‍होंने खाते तक खोलने की परवाह नहीं की थी, उनको अभी खाते operate हो रहे कि नहीं हो रहे, इसकी चिन्‍ता होने लगी है। अच्‍छा होता, ये काम अगर आपने 40-50 साल पहले कर दिया होता तो आज operate करने का सवाल मुझे नहीं पूछना पड़ता देश के सभी गरीब के खाते हो जाते। लेकिन आपने जो काम 50 साल नहीं किया है वो 50 महीने में मैं पूरा करके रहूंगा, ये मैं बताने आया हूं। 

गरीब का भला कैसे हो, अभी काशी के अंदर रक्षाबंधन को सुरक्षाबंधन बनाने का बड़ा अभियान चलाया और मैं काशी की माताओं-बहनों का विशेष रूप से, सार्वजनिक रूप से आभार व्‍यक्‍त करता हूं कि इस रक्षाबंधन के पर्व पर मुझे इतनी राखियां मिली हैं बनारस से, इतने आशीर्वाद मिले हैं, माताओं-बहनों के, मैं सिर झुकाकर उन सभी माताओं-बहनों को नमन करता हूं। आपने जो मेरे प्रति सद्भाव व्‍यक्‍त किया है, मेरी रक्षा की चिन्‍ता की है और सुरक्षा का बंधन की जो बात कही है, मैं उसके लिए काशी की सभी माताओं-बहनों का ह्दय से बहुत आभार व्‍यक्‍त करता हूं। मैं इन सभी महानुभावों का भी आभार व्‍यक्‍त करता हूं कि योजना में हमारे साथ, ये partner बने हैं और एक Model के रूप में ये काम आने वाले दिनों में विकसित होगा। अब आप धीरे-धीरे देखिए काशी के अंदर एक नया....और इसके कारण गति आने वाली है, इन चीजों के कारण गति आने वाली है, इन चीजों के कारण शहर की एक नई पहचान बनने वाली है। इन चीजों के कारण सामान्‍य मानव के जीवन में सुविधा का अवसर शुरू होने वाला है। 

ऐसी इस योजना के निमित्‍त मैं आज उन सभी बधुंओं को जिन्‍हें आज ये साधन मिल रहे हैं, मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और काशी की आर्थिक प्रगति में गरीब से गरीब व्‍यक्ति की ताकत काम में आए, उस दिशा के प्रयत्‍नों में हमें सफलता मिले, यही भोलेनाथ हम पर आशीर्वाद बरसाएं, इसी एक अपेक्षा के साथ आप सबका बहुत-बहुत धन्‍यवाद। 

Bhagwan Shri Krishna Loves You: What are the basis of action?

  Hare Krishna! If you want "Shri Krishna Loves You" daily post in your WhatsApp or to be sent to your near and dear ones write yo...

Most_Popular